Shuru
Apke Nagar Ki App…
2025 बांगर उत्सव उचाना जींद हरियाणा
Binannath dube
2025 बांगर उत्सव उचाना जींद हरियाणा
More news from Jind and nearby areas
- जींद के गांव केबरछा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चांदीराम करसिंधु का जबरदस्त स्वागत।1
- जींद में छाया घना कोहरा...1
- पापा और काका गए शॉपिंग करने जींद |1
- रोहतक रोड जींद1
- जींद बस स्टैंड पर पहुची अनोखी गाड़ी ||1
- नागरिक अस्पताल जींद को मिली स्पाइरो मीटर मशीन ठंड बढऩे के चलते हर दिन आ रहे 40 से 50 सांस व अस्थमा पीडि़त जांच के लिए अस्थमा व सांस के रोगियों की जांच में होगा फायदा : डा. भोला द आवाज न्यूज. नागरिक अस्पताल में आने वाले सांस व अस्थमा के रोगियों के लिए खुशखबरी है। अस्पताल में इन मरीजों की जांच अब स्पाइरो मीटर से होगी। इस मशीन का प्रयोग वैसे ही किया जाता है जैसे पुलिसकर्मी डिं्रक कर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच करते हैं। मशीन का माउथफेस मरीज के मुंह में डाला जाता है और फिर उसे जोर से सांस लेने के लिए कहा जाता है। जिसकी जानकारी सामने लगे मोनिटर पर दर्ज होती है। उस मोनिटर पर मिली जानकारी के आधार पर मरीज की जांच को आगे बढाया जाता है। 1800 पार है दैनिक ओपीडी नागरिक अस्पताल की बात करें तो दैनिक ओपीडी 1800 पार है। इस समय ठंड का मौसम है तो सांस व अस्थमा के रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है। पिछले दिन पर्यावरण प्रदूषण के चलते भी अस्थमा व सांस के रोगियों की संख्या बढ़ी थी। ऐसे में नागरिक अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन डा. विनिता व डा. नरेश वर्मा के यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। एक मरीज की जांच करने में ही पांच से सात मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में स्पाइरो मीटर की आवश्यकता महसूस हो रही थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यालय को अवगत करवाया गया था। मुख्यालय ने इस मशीन को जींद स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवा दिया है। इस मशीन के उपलब्ध होने से मरीजों को राहत मिलेगी और जांच में समय भी बचेगा। मशीन से लंग्स की क्षमता को जांचा जाता है : डा. विनिता नागरिक अस्पताल की फिजिशियन डा. विनिता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल में संसाधनों में लगातार इजाफा कर रहा है। इसके तहत अस्पताल प्रशासन को स्पाइरो मीटर उपलब्ध हुआ है। स्पाइरोमीटर एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग लंग्स की क्षमता बेहतर करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर इसका उपयोग वे लोग करते हैं जिन्हें किसी तरह का लंग्स इंफेक्शन हुआ हो। अब तक जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ये मशीन नहीं थी। अब इस मशीन से सांस के रोगियो की अच्छ से जांच हो सकेगी। स्पाइरो मैट्री मशीन से यह पता चलता है कि व्यक्ति के फेफड़े कितना काम कर रहे हैं। सांस लेने में मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है या नहीं। इसे स्पाइरोमैट्री मशीन के माध्यम से ही जांचा जा सकता है। वहीं अस्थमा रोगियों की जांच के लिए भी यह मशीन बेहद कारगर साबित होती है। अब सर्दियों का समय है तो सांस के रोगी अपनी जांच के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यह मशीन बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। मशीन को फिजिशियन डा. विनिता के कमरा नंबर 19 में रखवाया : डा. भोला नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि उनका प्रयास है कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसी उद्देश्य से लगातार काम किया जा रहा है। स्पाइरोमीटर मशीन को फिजिशियन डा. विनिता के कमरा नंबर 19 में रखवाया गया है। इस मशीन से अस्थमा व सांस के रोगियों की अच्छे से जांच हो सकेगी।1
- डांस प्रतियोगिता में हुनर1
- जींद आले 🤣🤣🤣😱1
- जींद,सम्मान खिलाड़ियों का1