Shuru
Apke Nagar Ki App…
करण अंबाला का पहला ओवर फाइनल मैच asr cup फारबिसगंज bihar में
SY
Shkr yadav
करण अंबाला का पहला ओवर फाइनल मैच asr cup फारबिसगंज bihar में
- Rupesh ViswasRaniganj, Araria🙏1 day ago
- Biyuti SinghAraria, Bihar😂1 day ago
- Biyuti SinghAraria, Bihar😢1 day ago
More news from Kursakanta and nearby areas
- +2 उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में भवन निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता। ठीकेदार विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बिना अनुमति के ही विद्यालय में ही मिट्टी खोदकर नए निर्माण हो रहे भवन में लगा दिए। विद्यालय के चारों तरफ जेसीबी से खोदकर पूरा गड्ढा बना दिया गया है। मैं इसके लिये विभागीय अधिकारी को लिखकर उच्चस्तरीय जाँच की मांग करूँगा। निर्माण कार्य में जंग रोधक सीमेंट, बकरा का बालू एवं तीन नंबर ईंट तथा कहीं-कहीं 12 mm बाकी हर पिलर में 8 और 10 Mm का सरया लगाया जा रहा हैं।1
- अररिया जिला के नरपतगंज मे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अहवान पर रोड जाम किया गया जो पूरे बिहार मे पप्पू यादव के कार्यकर्त्ता ने कहा जिस तरह से 70वी BPSC के खिलाफ धरना दे रहे छात्र छात्रओ के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवंम वाटर केनन का बोछार ओर छात्रओ गिरफ्तार कर जेल भेजा है इसी को लेकर आज हमलोग बिहार सरकार के खिलाफ रोड पर उतर गए है सरकार को पुनः रि एग्जाम करना होगा नही तो हम लोग आगे विरोध करते रहेंगे देखिये क्या कुछ कह रहे है छात्र नेता1
- कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना के तहत दो करोड़ 03 लाख 37 हजार की लागत से निर्माण हो रहे भवन में संवेदक की मनमानी व निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की सूचना पर शनिवार को पुर्व राज्य मंत्री बिहार सरकार वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक सह सिकटी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री विजय कुमार मंडल जी निर्माण स्थल पहुंचे. निर्माण स्थल का निरीक्षण करते विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि संवेदक कायदे कानून को ताक में रखकर मनमाने तरीके से निर्माण स्थल पर विद्यालय की मिट्टी को काट लिया गया. इसके साथ ही निर्माण कार्य के घटिया सरिया, सीमेंट व ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. निर्माणाधीन भवन के बगल व पीछे से दिवाल से सटे गहराई से मिट्टी काटे जाने को लेकर विधायक ने बताया कि यह संवेदक की मनमानी को दर्शाता है. विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य तबतक रुकी रहेगी जबतक संबंधित विभाग के अभियंता निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं कर लेते. निरीक्षण के दौरान विधायक उस वक्त हतप्रभ हो गए जब बीम का सरिया को पकड़ते ही उससे सीमेंट बालू का जोड़ छुटकर हाथ में आ गया. इधर विद्यालय की मिट्टी काटे जाने को लेकर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव से जब पूछा गया तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि उसे जानकारी नहीं है. हालांकि इस बात पर विधायक ने प्रधानाध्यापक से कहा कि यह बोल देने मात्र से आपकी जिम्मेदारी नहीं पूरी हो जाती है. आपके अंदर विद्यालय संचालित हो रहा है. विद्यालय परिसर में किसी भी तरह की योजना संचालित होती है तो इसका जवाब आपसे भी मांगा जायेगा. भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य का जांच कराया जाएगा. वहीं निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने भी भवन निर्माण में अनियमितता बरते जाने की पुष्टि की. मौके पर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव, प्रणव गुप्ता, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, राजकुमार साह, गौरव कुमार सिंह, मोहम्मद शाहजहां सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे.1
- कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की. बैठक में सूचना के बावजूद दर्जनों विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर पदाधिकारी की मनमानी पर अंकुश लगाने व बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. इधर बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता, कनीय अभियंता पीएचईडी का कार्यस्थल से गायब रहने व नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता को लेकर कनीय अभियंता के विरुद्ध प्रस्ताव लिया गया. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता की बिजली बिल कलेक्शन, किसान का सिंचाई को लेकर कनेक्शन के नाम पर उगाही, बिजली कनेक्शन में उगाही सहित अन्य आरोपों को लेकर चर्चा करते हुए कनीय अभियंता के विरुद्ध प्रस्ताव लिया गया. वहीं कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, आईसीडीएस से सीडीपीओ, एलएस के अनुपस्थित रहने को लेकर बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई. वहीं बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारी या फिर प्रतिनिधि को अगली बैठक में पदाधिकारी को मौजूद रहने के साथ सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आबादी वाले क्षेत्रों से हाई वोल्टेज ताड़ हटाने, सिंचाई में बिजली कनेक्शन के साथ बोरिंग तक बिजली का पोल पहुंचाने सहित अन्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए बिजली विभाग को सूचित करने की बात कही. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनों के बीच भूमि का वितरण किया जाना है. भूमि बंदोबस्ती या फिर बासगीत पर्चा हो सकता है कि बात कही. इधर बैठक में मौजूद जीविका बीपीएम राधेश्याम चौबे ने जारी निर्देश का हवाला देते हुए प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में जीविका भवन निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने की बात कही. इसे लेकर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जीविका भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में आवश्यक सुविधा नहीं रहने को लेकर नाराजगी जताई. बैठक में पीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती, ड्रेसर, महिला चिकित्सक की तैनाती के साथ पीएचसी में व्याप्त गंदगी की साफ सफाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया. बैठक में पीएचसी में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर प्रस्ताव लिया गया. बैठक से अनुपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पूछने पर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि संबंधित अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा का रहा है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही. मौके पर उप प्रमुख बीबी जाहिदा, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, जेई मनरेगा ललित कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, पूर्व उप प्रमुख इंदु भूषण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल,दुर्गानंद मिश्र, मुखिया मोहम्मद फिरोज आलम, मंचित दास, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, कृपानंद मंडल,बिजली देवी, मोहम्मद कासिम ,नक्षत्र सदा, रामराज साह, प्रमोद तिवारी, शिवनारायण यादव, पंसस प्रतिनिधि प्रदीप यादव, डायमंड वर्मा, मोहम्मद मंसूर आलम, आवास पर्यवेक्षक धवन राज, आईसीडीएस से विशाल कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.1
- #खाद की #कालाबाजारी से नरपतगंज के किसान काफी परेशान हैं. #किसानों_को_डीएपी 1900 से 2200 रुपए तक में मिल रही है. वहीं #यूरिया भी बढ़कर 350 से 500 रुपए तक में मिल रही है1
- आज का मुख्य समाचार कुर्साकांटा प्रखंड के लिए1
- खाद की कालाबाजारी से नरपतगंज के किसान काफी परेशान हैं. किसानों को डीएपी 1900 से 2200 रुपए तक में मिल रही है. वहीं यूरिया भी बढ़कर 350 से 500 रुपए तक में मिल रही है.1
- भावी विधायक नरपतगंज46 विधानसभा सीट पर जनता को अपना प्रतिशत से अधिक शनै नरपतगंज के सभी जनता को प्रणाम1
- आज कुर्साकांटा पंचायत में स्थित प्लस टू हाई स्कूल मैं नया भवन निर्माण हेतु किए गए कार्यों में त्रुटि एवं स्कूल के प्रांगण से मिट्टी खुदाई के संबंध में एवं सामग्री में कमी वह कम गुणवत्ता वाली सामग्री की हो रही है उपयोग1