Shuru
Apke Nagar Ki App…
अनिल ढोल अकलेरा 9001942320
RT
Rani Tigara Rani
अनिल ढोल अकलेरा 9001942320
More news from Aklera and nearby areas
- चंद्रभागा पशु मेला झालरापाटन NS study Aklera1
- निजीकरण के विरोध में उतरे बिजली कर्मचारी छीपाबड़ौद-(इंसाफ अली) बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार द्वारा निजीकरण के विरोध में आक्रोश जताते हुए सहायक अभियंता कार्यालय पर सोमवार को एक दिन का कार्य बहिष्कार किया । वहीं सहायक अभियंता और एसडीएम को निजीकरण बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया । कर्मचारी संघ अध्यक्ष बृजेश मालव ने बताया कि निजीकरण के नाम पर सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के मॉडल ला रही है,कभी FRT मॉडल तो कभी जीएसएस का निजीकरण । इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं हम चाहते हैं तुरंत प्रभाव से निजीकरण पर रोक लगाई जाए । पहले की तरह ही ऊर्जा विभाग में नियमित भर्ती की जाए इस निजीकरण के चलते प्राइवेट कंपनियां भी जनता पर हावी हो रहे हैं आमजन का काम समय पर नहीं हो रहा है, निजीकरण के चलते प्राइवेट कंपनियां के ठेकेदारों की मनमर्जी से एग्रीकल्चर कनेक्शन में भी देरी हो रही है । वहीं यदि सरकारी कर्मचारी किसी काम को करते हैं तो जनता के प्रति संवेदनशील रहते हैं । सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी गई तो 29 नवंबर को कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा । इस दौरान मुकेश जांगिड़,ललित कुमावत,महावीर प्रसाद वर्मा, राकेश मालव,भवानी शंकर नागर,कैलाश चंद मीणा,विजय सिंह मीणा,मनोज मीणा,रवि गोस्वामी,अतुल पाल,लीलाधर मालव,शंकर लाल मालव,महेश चक्रधारी,रामेश्वर प्रसाद प्रजापति,देवकीनंदन पारेता, विनोद कुमावत,राजेश सेन, रामस्वरूप ओझा,मनमोहन कुशवाह,रघुवीर प्रसाद मीणा, अभिमन्यु नायक समेत बिजली विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे ।3
- असनावर : यंग ब्रिग्रेड जिलाध्यक्ष ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाये।1
- *प्रीतिभोज* *छबड़ा 25 नवम्बर जयप्रकाश(जे.पी.)* की शादी में आमंत्रित रूप से उमड़ा जन सैलाब,दी शादी की परिवार वालों को शुभकामनाएं ओर बधाई।विधित हो छबड़ा कस्बे के आमजन से लेकर सीनियर नागरिक,स्वर्गीय प्रेमनारायण जी(होटल वाले के नाम से प्रसिद्ध) से दिल से प्रेम करते थे। आज उनके सुपुत्र,जयप्रकाश(J.P.)की शादी के उपलक्ष्य में रखे प्रीतिभोज में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।1
- #Khanpur ma shopping1
- chair pose and back body clapping. very nice message2
- *आज का सत्य* * तीन महीने से सामुदायिक शौचालय पर लटका है ताला, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन...* ______________________ (सहारनपुर) गंगोह क्षेत्र के गांव खानपुर गुर्जर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सामुदायिक शौचालय पर पिछले तीन महीनों से ताला लटका हुआ है, जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अमरनाथ, अमित, दरिसो, देशराज, सतीश, श्यामलाल, नीरज, शिवकुमार समेत कई लोग शामिल हुए और प्रशासन से शौचालय का ताला तुरंत खोलने की मांग की।1
- श्रीमद्भागवत कथा झालावाड़ जिला बकानी करलगांव पूज्य श्री पवनकृष्ण जी शर्मा के मुखारविंद से 3 Dey1