Shuru
Apke Nagar Ki App…
Betul News: बीच सड़क पर खनिज माफिया तहसीलदार को दिखाने लगा दबंगई, फिर मच गया बवाल ! | MP Tak
SU
दीपक
Betul News: बीच सड़क पर खनिज माफिया तहसीलदार को दिखाने लगा दबंगई, फिर मच गया बवाल ! | MP Tak
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- ख़बर बैतूल जिले से l दिनांक: 21.12.2024 *कोतवाली पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा* थाना कोतवाली बैतूल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जघन्य हत्या का पर्दाफाश किया। मामला गुमशुदा व्यक्ति रतन पिता पूरन बरकडे (निवासी उमरबानी, पाढर) से जुड़ा था, जिसकी गुमशुदगी दिनांक 19.12.2024 को गुम इंसान क्रमांक 209/24 के तहत दर्ज की गई थी। उसी दिन ग्राम खकरा कोयलारी के पास अप रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान मृतक रतन बरकडे के रूप में हुई। *प्रारंभिक जांच और घटनाक्रम* मृतक की बेटी नीलम बरकडे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खेत में पानी देने गए थे, लेकिन रात में खेत से उनके जूते और खून के निशान मिले। परिजनों को शक हुआ कि जमीनी विवाद के कारण गुलाब बरकडे और उसके साथियों ने यह हत्या की है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 1255/24 के तहत धारा 140(1), 103(1), 238, 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। *पुलिस अधीक्षक के निर्देश और टीम का गठन* पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में एफएसएल टीम और पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने संदेहियों को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ शुरू की। *आरोपियों का कबूलनामा* पूछताछ के दौरान गुलाब बरकडे ने स्वीकार किया कि मृतक रतन से उसका जमीनी विवाद था। उसने अपने साडू भाई आकाश उईके के माध्यम से हत्या की साजिश रची। गुलाब और आकाश ने दूधावानी के कमलेश परते और छोटू उर्फ प्रकाश मर्सकोले से 55,000 रुपये में रतन की हत्या कराने की बात की। दिनांक 18.12.2024 को शाम करीब 6-7 बजे, सभी आरोपियों ने उमरवानी के कच्चे रास्ते पर शराब पी। जैसे ही रतन खेत की ओर गया, आरोपियों ने उसे बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल से खकरा कोयलारी रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। *गिरफ्तारी और बरामदगी* पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य सामग्री जब्त की। *गिरफ्तार आरोपी:* 1. गुलाब पिता मनकलाल बरकडे (30 वर्ष, निवासी मारुकढाना झाडकुण्ड) 2. कमलेश पिता भग्गू परते (25 वर्ष, निवासी दूधावानी थाना रानीपुर) 3. आकाश पिता जगन उईके (20 वर्ष, निवासी फूलगोहान थाना रानीपुर) 4. छोटू उर्फ प्रकाश पिता जुगन मर्सकोले (21 वर्ष, निवासी दूधावानी थाना रानीपुर) 5. गोपाल पिता नत्थु परते (25 वर्ष, निवासी मारुकढाना झाडकुण्ड) *जप्त सामग्री:* 1. 2 चाकू 2. 2 मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स (एमपी 48 एमजेड 1398, काले रंग की) हीरो स्प्लेंडर (एमपी 48 एमजी 2269, काले रंग की) 3. 6,000 रुपये नकद 4. आर्मी रंग की स्पोर्ट्स घड़ी 5. खून से सने कपड़े *प्रकरण में शामिल अधिकारी* एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते, निरीक्षक रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी, उनि दिनेश कुमरे, उनि राकेश सरेयाम, सउनि जगदीश प्रसाद नावरे, सउनि जगदीश रैकवार, प्रआर 238 कामता प्रसाद, आर. 56 नितिन चौहान, आर. 369 शिवकुमार उइके, आर. 102 दिनेश धुर्वे, आर. 347 विष्णु चौहान और साइबर सेल व एफएसएल टीम ने विशेष भूमिका निभाई। *निष्कर्ष* कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई और समर्पित प्रयासों से अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। सभी आरोपियों को आज दिनांक 21.12.2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।4
- *बैतूल: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, घर से तीन दिन पहले निकला था इंदौर जाने के लिए, पुलिस घटना की जांच में जुटी।* *VAJID KHAN NEWS STATE MP CG BETUL* *MO.8962371637*1
- समस्त विश्व वासी देशवासी प्रदेशवासी जिला वासी ग्रामवासी नगर वासी से आग्रह है ठंड के मौसम में हृदय गति रुकने की समस्या बहुत अधिक बढ़ जाती है जिससे लोग बिस्तर पर ही दम तोड़ देते हैं बहुत सरल बगैर पैसे का इलाज है भोजन के उपरांत सोने से पहले एक दो गिलास गर्म पानी पीकर सोए जिससे खून के थकके नहीं बनेंगे और हृदय घात से बचा जा सकेगा परिवार में सभी सदस्य को यह आदत डलवाए बच्चे बूढ़े और जवान सभी करें क्योंकि आप और हम सब खा रहे हैं जहरीले पदार्थ बाजार में बिकने वाली हर वास्तु विषाक्त है अब अपनी सुरक्षा अपने हाथ सावधानी में ही सुरक्षा है हम हैं तो कल है वरना लोग कल नाम से नहीं पुकारेंगे आपके जाते ही आप बॉडी बन जाएंगे इसलिए जितना हो सके सावधानी से आहार विहार करें जय हिंद जय भारत भारत माता की जय1
- बेतुल जिला कि सारणी नगर पालिका में बस स्टैंड पर बने यात्री रैन बसेरा पर चोकीदार कि दबंगई रात्री में खुद रैन बसेरा मे अंदर से ताला लगाकर सो जाता हे यात्रियों को नहीं सोने देता2
- बैतूल जिले की चिचोली तहसील के आने वाले ग्राम कहूपानि पटाखेड़ा के पास अनियत्रिक हो कर आयसर ट्रक पलटा1
- बैतूल - गोविंद कॉलोनी आमला निवासी 28 वर्षीय युवक की सर कुचलकर हत्या - पुलिस जांच में जुटी ।1
- कहा रखी है भाई 😂😂😂1
- #shorts (+muskan dhumal Amla weting program Amla1
- शाहपुर रेलवे स्टेशन1