Shuru
Apke Nagar Ki App…
👉श्रीमद् भागवत कथा सिलेगाव 👈 कथा प्रारंभ कु. वर्षा किसोरी बैतूल( मध्य प्रदेश )👈✨💐❤️❤️
LK
Lavkush Kumar Yadav
👉श्रीमद् भागवत कथा सिलेगाव 👈 कथा प्रारंभ कु. वर्षा किसोरी बैतूल( मध्य प्रदेश )👈✨💐❤️❤️
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- *बैतूल: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी का प्रयास, पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर साइबर सेल में तुरंत की शिकायत* *VAJID KHAN NEWS STATE MP CG BETUL* *MO.8962371637*1
- मुलताई समाचार1
- प्रेस नोट दिनांक: 07.01.2025 *डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी से सावधान रहें – पुलिस अधीक्षक बैतूल का संदेश* बैतूल निवासी हेमंत मालवी को दिनांक 07.01.2025 को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उनके नंबर से "डार्क साइड" में संदिग्ध मैसेज भेजे जा रहे हैं और उन्हें 2 घंटे के भीतर हैदराबाद पहुंचकर सफाई देनी होगी। कॉल करने वाले ने *"डिजिटल अरेस्ट"* का दावा करते हुए धमकाया। हेमंत मालवी ने तुरंत इस संदिग्ध कॉल को पहचानते हुए फोन डिस्कनेक्ट किया और साइबर पुलिस बैतूल में घटना की सूचना दी। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह एक ऑनलाइन ठगी का प्रयास था। पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जनता को *"डिजिटल अरेस्ट"* नामक घोटाले के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया है। *डिजिटल अरेस्ट ठगी क्या है?* *"डिजिटल अरेस्ट"* एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें ठग खुद को कानून प्रवर्तन या सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं। *ठगी का तरीका:* 1. ठग ईमेल, टेक्स्ट मैसेज, या फ़ोन कॉल के जरिए संपर्क करते हैं। 2. वे दावा करते हैं कि आपके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है या आप साइबर अपराध की जांच में संदिग्ध हैं। 3. डराने के लिए फर्जी ऑडियो/वीडियो कॉल का इस्तेमाल करते हैं। 4. झूठे आरोप लगाकर तुरंत पैसे देने का दबाव डालते हैं। *सतर्कता और बचाव के उपाय:* किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर निजी जानकारी न साझा करें। यदि कोई खुद को पुलिस या कानूनी अधिकारी बताकर धमकाता है, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन (112) पर कॉल करें। आधिकारिक तौर पर पुलिस कभी भी फोन पर भुगतान या व्यक्तिगत जानकारी की मांग नहीं करती। इस प्रकार की घटनाओं की तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें। पुलिस अधीक्षक बैतूल ने जनता से अपील की है कि वे जागरूक रहें और ठगों के जाल में फंसने से बचें। इस तरह की किसी भी घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दें। *जारीकर्ता* : प्रेस सूचना अधिकारी (पुलिस) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, बैतूल1
- *दलित नेता मनोज परमार ने किया पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव* *मामला सदर बाजार दलित हत्याकांड का* पिछले दिनों 4 जनवरी 2025 को सदर बाजार थाना क्षेत्र के साउथ गाडराखेड़ी निवासी दलित युवक बब्बर मोरेले की हत्या कट्टरपंथी जिहादी 1. अल्फराज उर्फ अल्लू और 2. साबिर उर्फ बिट्टू द्वारा की गई ll उक्त हत्याकांड की सूचना पीड़ित परिवार ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को दी । दलित नेता परमार ने तत्काल अपने पदाधिकारी और संपूर्ण दलित समाज एवम् मृतक परिवार को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और घेराव प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में निम्न मांग की - 1. कट्टरपंथी जिहादियों के मकान को जमींदोज किया जाए । उनके मकान और बस्ती से बेखौफ नशा बिकता है चरस गांजा ड्रग्स जैसे कई मादक पदार्थ बेचना इन जिहादियों का धंधा है l इसलिए इनकी बस्ती के दस्तावेज जांच कर अवैध रूप से किए गए कब्जों को तोड़ा जाएं ll 2. मृतक आश्रित परिवार को अनुसूचितजाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाए । जिसकी पहली किस्त तत्काल मिलनी चाहिए थी, परंतु अभी तक आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिला ll 3. बब्बर मोरेले के प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए । जिससे आरोपियों जल्द सजा हो सके ll 4. साउथ गाडराखेड़ी क्षेत्र में कट्टरपंथी जिहादी नशे का कारोबार करते जिनकी निष्पक्ष रूप से जांच की जाए । 5. घटना के बाद पीड़ित दलित परिवार अत्यंत भयभीत है उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएं ताकि उनके जानमाल की रक्षा सुरक्षा की जा सके ll पुलिस कमिश्नर महोदय ने संपूर्ण दलित समाज को आश्वस्त किया कि कट्टरपंथी जिहादियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ओर मृतक आश्रित परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की । इस दौरान ज्ञापन में प्रशासन की तरफ से कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी उपस्थित थे। दलित नेता मनोज परमार ने पुलिस प्रशासन को बताया चेतावनी दी कि 48 घंटे के भीतर कट्टर जिहादियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो संपूर्ण दलित समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा । इस दौरान ज्ञापन प्रदर्शन में संगीता पाटोदी, निधि पाठक, इंदिरा गहलोत,भाजपा पार्षद राहुल जायसवाल,विमला भंडारी, दिनेश कुलपारे,प्रशांत चौहान, रिशित मालवीय, रणजीत करोसिया,राकेश गुड़ेले, रोहित करोसिया,धन्नालाल सोलंकी, विक्की जरिया, महेंद्र टिकलिया,अजय बमरेले,किशन वंशकार, पूनमचंद खलीफा,मनीष बेने आशीष बेने,गोलू राठौर,पवन भावसार,रिक्कू सोनी, सतीश सिंदल,अमन मुंडेले,विकास पटेल, दुर्गेश पटेल,जय करोसिया,सुनील मालवीय, शिवम परमार, नरेंद्र अम्बावतिया सहित सैकड़ों कि संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।2
- Post by Manohar agrval Agrawal1
- बैतूल सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंदसिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा कीर्तन दीवान,अटूट लंगर भी आयोजित हुआ।1
- Post by MAYA MAYARAWAT1
- आई मां __________ Comment kr ke batao 🖤🙌🔥💯🎉🙏🌺📸📿🧿1