Shuru
Apke Nagar Ki App…
गोपालगंज कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय करेंगे सम्मान समारोह 29 दिसम्बर 7 जनवरी
KR
Kaushal Raj
गोपालगंज कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय करेंगे सम्मान समारोह 29 दिसम्बर 7 जनवरी
More news from Bihar and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज : सिकंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला सहित पांच को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध में की गई हत्या, मृतक का मोबाइल बरामद गोपालगंज जिले के थावे थाने की पुलिस ने सिकंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव के चंवर में एक पिकअप चालक को घर से बुलाने के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की तो पता चला की पिकअप चालक का अपने ही गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। जिसके बाद पुलिस ने गोपलामठ गांव निवासी संतोषी देवी को गिरफ्तार कर लिया। इसके घर से मृतक का मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं महिला की निशानेदही पर पुलिस ने गोपलामठ गांव निवासी सुजीत कुमार राम, अरविंद कुमार व विश्वजीत कुमार तथा भुसाव गांव निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अवधेश दीक्षित के द्वारा यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गोपलामठ गांव निवासी सिंकदर राम का अपने ही गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। महिला शादी के बाद अपने मायके में ही रहती थी। ऐसे में महिला का एक दूसरे व्यक्ति से भी अवैध संबंध था। वहीं महिला से सिकंदर राम का विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद महिला ने हत्या की साजिश रचते हुए सिकंदर राम को फोन कर गोपलामठ चंवर में मिलने के लिए बुलाई। यहां पूर्व से गोपलामठ गांव निवासी सुजीत कुमार राम, अरविंद कुमार व विश्वजीत कुमार और भुसाव गांव निवासी मुकेश कुमार के द्वारा सिकंदर राम को पकड़ कर उसकी ईंट से कुचकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग महिला ने रची थी। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपितों ने मौके पर एक गोली व एक खोखा भी गिरा दिया था। जिससे यह साबित हो की अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन गिरफ्तारी के बाद सभी बातें सामने आ गई। एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में हत्याकांड का उद्वेदन किया गया है...1
- Post by MD Dilshad1
- जमीनी नेता की परिभाषा यही रही तो कैसे सुधरेगा बिहार?1
- Tag your akdu queens_club_1
- #reels #trending #instagram #instagood #Aviralreels Anenswea1
- Post by Dayasankar1
- Mere dholna 3.01
- #motivation #attitude #trendingreels #gopalganj #bihar #delhi #instagood #instagram #insta #reels #like #trinding #song #♥️ rohitt_soni_011