Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिरसिंहपुर तहसील क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों में लुट रहे किसान
RK
Rajesh kahar sohagpur
बिरसिंहपुर तहसील क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों में लुट रहे किसान
More news from Satna and nearby areas
- NO ONE CONTROL ME!!!!1
- Tani Sawar Tani Gir❣️❣️👌❣️🌹1
- राजस्थान की सुशीला मीणा का वायरल वीडियो के बाद जिला सतना मध्य प्रदेश का यह वीडियो वायरल हो रहा है1
- आज दिनांक 28,12,24 को रिमझिम बारिश का ऐसा लग रहा हैं मानो इलाहाबाद का कुम्भ मेला में हो गंगा किनारे टीन के खप्पर में हो जय गंगा मईया1
- चित्रकूट मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री कीमौत1
- उत्तर प्रदेश के सभी जिले सुन लो आप लोग कान खोलकर 🧏 , और कुछ जिले छूट रहे हैं वो कौन से हैं आप लोग जरुर बताएं कमेंट बॉक्स में । Please like and share1
- Keoti waterfall rewa sirmour ki video 📸 like subscribe please thank you ❤️ 🚙 👍 ❤️❤️❤️❤️ reel video1
- रीवा: अपर सत्र न्यायालय सिरमौर में आयोजित कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां1
- *चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना प्रभारी रीता सिंह से जनमानस में नहीं है खुशी,केवल दलाली,अवैध कार्य करने वाले खुश* *क्या ईमानदार पुलिस अधीक्षक ऐसे थाना प्रभारी पर कार्यवाही करेंगे जिससे जनता में न्याय की उम्मीद कायम हो* थाना प्रभारी पहाड़ी रीता सिंह की मुंह देखी कार्यवाही,छोटे व्यापारी और कमजोर दुकानदारों पर ही धौंस दिखा रही है दर्जनों ठेलिया अभी भी रोड के किनारे लगाकर अपनी ठेलिया लगा रखे हैं पहाड़ी पुलिस बनी मूकदर्शक आप देख रहे हैं न्यूज़ इलेवन इंडिया टीवी से संस्थापक प्रधान संपादक सम्राट दिनेश सिंह कुशवाहा बौद्ध की खास कवरेज,अब खबर विस्तार से खबर चित्रकूट से है जहां पहाड़ी कस्बे में थाना प्रभारी रीता सिंह द्वारा कुछ दुकानदारों को अतिक्रमण का पाठ पढ़ा रही है, उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए मुकदमा तक लिखने के लिए तैयार है,थाना प्रभारी रीता सिंह को केवल एक दुकान ही अतिक्रमण पर दिख रही थी जिसकी टीन,बोर्ड सब नाली निर्माण के अंदर दुकानदार ने कर ली है,बाकी सभी दुकानदारों के टीन छप्पर बोर्ड दुकानें सभी अतिक्रमण किए हुए हैं,पहाड़ी के पूरे कस्बे में ठेलिया भी लगी रही है दिनभर , पुलिस को देखकर रोड से शाम को कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटा लेते हैं,पुलिस के नजरों के सामने बाकी सभी दुकानदार अतिक्रमण किये हैं,पुलिस देखकर मुस्कुरा कर चली गई।लेकिन वही बिसंडा रोड राजपुर रोड नांदी चौराहा ,बरेठी चौराहा ,बरेठी रोड कर्वी रोड ,सहित चारों तरफ पूरे पहाड़ी कस्बा में अतिक्रमण है, वही रोड के किनारे ईंटा की मंडी भी संचालित है गिट्टी बालू का भी अतिक्रमण है,कुछ दुकानदारों से ही अतिक्रमण हटवा पाई हैं,थाना प्रभारी,बाकी कई सैकड़ा दुकानदार रोड पर कब्जा किए हैं, रोड किनारे गुमटी डिब्बा सहित अवैध रूप से छानी छप्पर की दुकान भी बनाकर अवैध कब्जा किए हुए हैं वही अवैध स्टैंड भी है संचालित,कर्वी रोड बिसंडा रोड ,नांदी चौराहा ,नांदी रोड, बरेठी रोड ,बरेठी चौराहा सहित सभी जगह अवैध टेंपो स्टैंड हैं जिसमें ,दिनभर ई रिक्शा,ऑटो सहित तमाम वहां रोड पर खड़े रहते हैं वहीं जाम लगाये रहते हैं पूरे दिन ट्रैकों का आवा गमन रहता है हाई स्पीड हाई हारन बजाते हुए फराटे मरते हैं, वही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत छोटे दुकानदार व्यापारी जो ठेलिया लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं चौराहे सहित पूरे कस्बा से उन सभी को थाना प्रभारी ने मेला मैदान में लगाने के लिए निर्देशित किया है जिससे सभी ठेलिया वाले परेशान हैं इस कार्यवाही से,वहीं कुछ छोटे व्यापारी हुआ ठेलिया वालों का चालान भी किया गया है, जिसमें ₹500 व ₹1000 भी लिया गया था,वहीं इसी विषय पर थाना प्रभारी सिंह से बात की गई तो बताया गया कि सभी दुकानदारों को नाली के अंदर तीन छप्पर बोर्ड सहित सभी अतिक्रमण करने वाली सामग्री को नाली के अंदर व दुकान भी अपनी नाले के अंदर ही लगाये निर्देशित कर दिया गया और बहुत जल्दी अतिक्रमण हटाया जाएगा, ट्रैकों के बारे में पूछा गया तो, बताया गया ट्रैकों के आवागमन को रोकने के लिए हमारे पास अभी कोई आदेश नहीं है अगर आदेश आता है तो उन्हें भी प्रतिबंधित किया जाएगा ,कोई छोटे व्यापारियों ठेलिया वालों के विषय में पूछा गया तो बताया गया कि ऊपर से आदेश है कि चौराहा का सहित सभी रोड के किनारे लग रहे ठेलिया वालों को एक निश्चित स्थान पर भेजा जाए इसलिए कार्यवाही की जा रही, वही छोटे व्यापारी सब्जी चार्ट फुलकी अन्य लगाकर बेचने वाले को भी निर्देशित किया गया कि वह सभी चौराहे और सभी रोड से हटकर मेला मैदान में लगाये, वही यह भी कहा गया कि जो कोई उनके मामले में नेतागिरी करेगा मामले को आगे ले जाएगा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी,अब देखना यह है कि यह नियम क्या कुछ दुकानदारों के लिए है या सभी लोगों के लिए या केवल कुछ दुकानदारों से खुलन्नस के कारण ही कुछ दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाने को ऊपर खपा है थाना प्रभारी रीता सिंह,बाकी सभी को लगाने में क्या थाना प्रभारी सपोर्ट कर रही है कि आप आराम से लगाओ,अब देखना यह है कि क्या सभी दुकानदारों से सभी अतिक्रमणकारियों से अधिक कमर हटाने में कामयाब हो पाएंगे थाना प्रभारी,और अवैध हटाने के बाद क्या हमेशा अतिक्रमण हटा रहेगा या कुछ दिन के बाद फिर उसी तरह अतिक्रमणकारी अपना कब्जा फिर से जमा लेंगे,सूत्रों द्वारा बताया गया वही दबी आवाज में यह भी बताया गया कि ठेलिया वालों से महीने में धनराशि उसूलने की भी बात आई थी सामने,पैसा देने के बाद अवैध अतिक्रमण,क्या वैध अतिक्रमण हो जाएगा क्या,वही सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि हर महीने अवैध वसूली के लिए आदमी भी रखा गया है और वही वसूली करके हर महीने थाने को भी पहुंचाता है सभी वाहनों से,अगर देखा जाए तो ज्यादातर जाम जो अवैध वाहन दिन भर रोड पर लगाकर सवारियां भरने के लिए खड़े रखते हैं वह वहां खड़ा करके गायब हो जाते हैं जिससे जिससे दोनों तरफ से रोड दब जाती है और जगह नहीं बचने के कारण लंबा जाम लग जाता है,संचालित हो रहे हैं उन्हीं की वजह से जाम ज्यादा लग रहा है , अगर उच्च अधिकारी कस्बे में सीसीटीवी लगे कैमरों पर देखेगा तो सब स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर जाम किन-किन की वजह से लग रहा है,अगर जाम हटाना है तो जिस तरह से ठेलिया वालों को एक निश्चित स्थान मेला मैदान दिया गया है उसी प्रकार जो कस्बा के चौराहों पर लगाकर अवैध रूप से ऑटो रिक्शा खड़ा रखते हैं उनको भी एक निश्चित स्थान पर कर दिया जाएगा तो जाम के झाम से निजात मिल सकती है पहाड़ी कस्बे को,सवारी भरने के नाम पर भी सभी चौराहे पर, पहाड़ी कस्बे के सभी रोड किनारे दिन भर खड़े रहते हैं वाहन,यदि गाड़ी स्टेशन इंचार्ज बनकर वसूली कर रहे हैं तो उनको भी अपनी खुद की जमीन पर एक निश्चित स्थान देना चाहिए सभी वाहनों को,जिससे वह वहां पर खड़े होकर के अपनी सवारियां भर सके व उसी जगह पर अपना वाहन भी खड़ा कर सके ।2