बिहार के हित के विषय में प्रस्ताव आपके लिए बहुत लाभकारी उपयोगी है बिहार के राज्य सिंहासन पर चिराग पासवान ही होना चाहिए वह इसलिए क्योंकि जिसको राज्य का ज्ञान हो जिसे राजा का पूरा दायित्व निभाना आता हो जिसे राजा का पूरा कर्तव्य निभाना आता हो जिस राजा को अपनी प्रजा के विषय में नियंत्रित ध्यान रखना चाहिए उसको ही राज्य चलाने का अधिकार मिलना चाहिए वह चिराग पासवान जो अच्छी तरह से बिहार के राज्य का राज सिंहासन का कर्तव्य कारण अवश्य संपूर्ण तरीके से सही करेंगे नहीं नमूने जिन्हें पद का ज्ञान नहीं जिन्हें राज सिंहासन का ज्ञान नहीं उनके हाथ में यदि राज्य का राजसिंहासन सौंप दिया जाए तो वह उसे राज्य का सत्यान ही करदेंगे तेजस्वी यादव लौंडो में आवारागर्दी हाईवे पर पीना खाना डांस करना ऐश मौज में जीवन जीने वाले व्यक्ति के हाथ में राज्य नहीं सोंपना चाहिए और ना ही ऐसे व्यक्ति को राज्य का राजा बनाना चाहिए जिन लोगों को अपने राज सिंहासन की चिंता रहती है कि कहीं हमारा अगली बार राज सिंहासन नहींछिन जाए तो उन लोगों के लिए वह राज सिंहासन नहीं होनाचाहिए क्योंकि वह लोग वही करेंगे जो गलतहोता है लोगों को जिसमें अत्याचार सहना पड़ता है इसलिए उसे मुखिया या उसे राजा को चिंता रहती है अपने राज्य की जिसने अपने राज में उसे राज्य में गलतियां की हो या उस प्रदेश की प्रजाति अच्छे से जान चुकी हो कि उसका व्यवहार और उसके जीवन शैली कैसी है वह लोग तय कर सकते हैं की बिहार में किस राजा को अपने पद परहोना चाहिए हमारे नेतृत्व में चिराग पासवान ही अपने राज्य को सही तरीके से संभाल पाएंगे आपने यदि वीडियो देख लिया है तो इस जानकारी को पढें यदि आपने जानकारी पढ़ ली है तो आप वीडियो को अवश्य देखें और लोगों तक शेयर करें अपने चैनल पर इस वीडियो को डालें
बिहार के हित के विषय में प्रस्ताव आपके लिए बहुत लाभकारी उपयोगी है बिहार के राज्य सिंहासन पर चिराग पासवान ही होना चाहिए वह इसलिए क्योंकि जिसको राज्य का ज्ञान हो जिसे राजा का पूरा दायित्व निभाना आता हो जिसे राजा का पूरा कर्तव्य निभाना आता हो जिस राजा को अपनी प्रजा के विषय में नियंत्रित ध्यान रखना चाहिए उसको ही राज्य चलाने का अधिकार मिलना चाहिए वह चिराग पासवान जो अच्छी तरह से बिहार के राज्य का राज सिंहासन का कर्तव्य कारण अवश्य संपूर्ण तरीके से सही करेंगे नहीं नमूने जिन्हें पद का ज्ञान नहीं जिन्हें राज सिंहासन का ज्ञान नहीं उनके हाथ में यदि राज्य का राजसिंहासन सौंप दिया जाए तो वह उसे राज्य का सत्यान ही करदेंगे तेजस्वी यादव लौंडो में आवारागर्दी हाईवे पर पीना खाना डांस करना ऐश मौज में जीवन जीने वाले व्यक्ति के हाथ में राज्य नहीं सोंपना चाहिए और ना ही ऐसे व्यक्ति को राज्य का राजा बनाना चाहिए जिन लोगों को अपने राज सिंहासन की चिंता रहती है कि कहीं हमारा अगली बार राज सिंहासन नहींछिन जाए तो उन लोगों के लिए वह राज सिंहासन नहीं होनाचाहिए क्योंकि वह लोग वही करेंगे जो गलतहोता है लोगों को जिसमें अत्याचार सहना पड़ता है इसलिए उसे मुखिया या उसे राजा को चिंता रहती है अपने राज्य की जिसने अपने राज में उसे राज्य में गलतियां की हो या उस प्रदेश की प्रजाति अच्छे से जान चुकी हो कि उसका व्यवहार और उसके जीवन शैली कैसी है वह लोग तय कर सकते हैं की बिहार में किस राजा को अपने पद परहोना चाहिए हमारे नेतृत्व में चिराग पासवान ही अपने राज्य को सही तरीके से संभाल पाएंगे आपने यदि वीडियो देख लिया है तो इस जानकारी को पढें यदि आपने जानकारी पढ़ ली है तो आप वीडियो को अवश्य देखें और लोगों तक शेयर करें अपने चैनल पर इस वीडियो को डालें
- एक कारण यह भी है1
- गोरखपुर से सामने आया मामला प्रशासनिक तंत्र पर बड़ा सवाल बनकर उभरा है। यहाँ 27 वर्षीय एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य के बहाने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। पीड़िता का आरोप है कि कई अधिकारियों ने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग किया। मामले के उजागर होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित विभागों ने दावा किया है कि मामले में निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के स्वास्थ्य से जुड़े आवश्यक परीक्षण कराए जा रहे हैं, वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी दस्तावेज़ों और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।1
- Post by Syed Jamshed4
- उत्तराखंड के गैंगस्टर विनय त्यागी के ऊपर #हरिद्वार में जानलेवा हमला हुआ है. विनय त्यागी को जेल से पेशी पर ले जाते वक्त बाइकर्स ने गोलियां चलाई है. विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं. साथ ही दो सिपाही भी घायल है`1
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने किया खुलास मेरठ के मुस्कान कांड को भला कोई कैसे भूल सकता है. अभी उस केस की यादें लोगों के जहन से गई भी नहीं थीं कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ऐसा ही हत्याकांड देखने को मिला. यहां भी एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या कर डाली. फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए. उसके बाद उन टुकड़ों को पॉलिथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया.1
- बुगरासी में लाइनमैन ने आत्मदाह की कोशिश के बाद सभी संविदा कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का किया घिराव एसडीओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, एक्सईएन बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं स्याना के बुगरासी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को एक संविदा लाइनमैन ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया। संविदा लाइनमैन सुबोध त्यागी ने बताया कि एसडीओ प्रवीण कुमार द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एसडीओ की वजह से वह तंग आ चुके थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंनेकहा कि दोनों पक्षों से बात की जाएगी। अधिशासी अभियंता ने यह भी जोड़ा कि संविदा लाइनमैन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही है, बातचीत के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। नरसेना थाना प्रभारी वीरपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संविदा कर्मचारियों से भी बात की जा रही है।4
- रामनगर में बड़ी राहत की खबर 🥰 अब आधार के लिए नहीं होगी भागदौड़ #RamNagar #AadhaarUpdate #GoodNews #Uttarakhand #PublicRelief1
- Post by Syed Jamshed1