Shuru
Apke Nagar Ki App…
100 साल पुरानी माँ शारदा माता रानी की अदभुत तस्वीर है
Raja maharaj 3333
100 साल पुरानी माँ शारदा माता रानी की अदभुत तस्वीर है
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- ग्राम टेढ़ी में आदिवासी समाज के साथ जातिगत अपमान का आरोप, गांव छोड़ने की चेतावनी कटनी। ग्राम टेढ़ी में एक महिला द्वारा आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ कथित रूप से जातिगत अपमान और अभद्र गालियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, फूलाबाई नामक महिला द्वारा लगातार आदिवासी समाज को अपमानित किया जा रहा है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त महिला द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को पटवारी ग्राम टेढ़ी पहुंचे थे और नपाई की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान संबंधित महिला मौके पर पहुंची और आदिवासी समाज के लोगों के साथ जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। प्रहलाद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आदिवासी समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है और हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इसकी शिकायत आदिवासी कल्याण बोर्ड, दिल्ली तक करेंगे। आदिवासी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी महिला के विरुद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।1
- 🟥 Jabalpur Monu Murder Case: मोनू हत्याकांड का खुलासा: बेटे को बचाने पिता ने दी जान 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सामने आए मोनू चक्रवर्ती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में गढ़ा थाना पुलिस ने 2 नाबालिग सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोनू चक्रवर्ती के सीने पर चार बार चाकू से वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? मृतक मोनू चक्रवर्ती, गोरखपुर क्षेत्र के निवासी थे और जबलपुर के शक्ति नगर चौपाटी में चाइनीज़ फूड का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। मदद के लिए उनका बेटा नितिन भी कई बार उनके साथ ठेले पर मौजूद रहता था। 》 📅 7 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे, मोनू अपने बेटे के साथ ठेले पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अमन चक्रवर्ती, अपने साथी रोहित झरिया और तीन अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। --- ⚠️ बेटे को बचाने में गई पिता की जान जब आरोपियों ने नितिन से झगड़ा शुरू किया तो मोनू चक्रवर्ती बेटे को बचाने के लिए लाठी लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान पांचों आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। 》 👉 मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती ने नितिन के सामने ही मोनू के सीने में ताबड़तोड़ चार चाकू के वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। --- 🧩 पुलिस को गुमराह करने की साजिश 》 हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय अमन ने अपने ही साथी रोहित झरिया को भी चाकू मारकर घायल कर दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने को कहा। 》 👉 पुलिस पूछताछ में रोहित ने शुरुआत में दावा किया कि उसे मोनू के बेटे नितिन और उसके साथी ने घायल किया है। 》 🔍 जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह सब पुलिस को गुमराह करने और काउंटर केस दर्ज कराने की साजिश थी, ताकि बाद में कोर्ट में समझौते का रास्ता बनाया जा सके। --- 👮♂️ पुलिस की कार्रवाई गढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती, रोहित झरिया, आकाश रजक सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 》 ✔ अमन चक्रवर्ती आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ गढ़ा सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ✔ रोहित झरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का अलग मामला भी दर्ज किया गया है। 》 🚨 शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाकर जुलूस भी निकाला। --- ❓ उठते सवाल 1️⃣ इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — 》 2️⃣ क्या मामूली विवाद इतना बड़ा अपराध बन सकता है? 》 3️⃣ क्या अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है? 》 4️⃣ क्या मेहनतकश और आम नागरिक अब सुरक्षित नहीं? --- 🕯️ परिवार में मातम मोनू चक्रवर्ती की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे नितिन ने अपनी आंखों के सामने पिता को खो दिया। इलाके में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है। --- 📡 Sach Tak Patrika News “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 📍 रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News, जबलपुर,1
- “ग्रामीणों के लिए खुशखबरी! अब इलाज होगा गांव में ही”1
- कटनी बहोरीबंद बाकल में आप।1
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- # छतरपुर में पंजाब_नेशनल_बैंक के सामने दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत ब्रेकिंग न्यूज़ | छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- #बच्चों का भविष्य संवारने वाला स्कूल… 😔 आज सवालों के घेरे में! ड्यूटी के समय प्रधानाध्यापक के सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला छतरपुर जिले की महाराजपुर तहसील के ग्राम उर्दमऊ स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। विद्यालय, जहाँ बच्चों का भविष्य गढ़ा जाता है, वहीं यदि जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी ही लापरवाही बरतते नजर आएँ, तो यह न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है। 📌 स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराज़गी 📌 शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल 📌 क्या होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई? अब देखने वाली बात यह होगी कि 👉 जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं? 👉 क्या वायरल वीडियो के आधार पर जांच और कार्रवाई होगी?1