Shuru
Apke Nagar Ki App…
दिल्ली की मुख्यमंत्री दतिया पहुची ।
राजेंद्र पटवा
दिल्ली की मुख्यमंत्री दतिया पहुची ।
More news from Indore and nearby areas
- भाजपा मंडल उडीना के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह नारायण सिंह के नेतत्व मै भाडेर विधायक कांग्रेस के फूल सिंह बारैया पुतला दहन किया गया है क्यों की फूल सिंह बारैया महिला ओ पर अपत्ति जनक शब्द कहा गया था जिस से जगह जगह पुतला दहन किया गया है ऐसे ओछी सोच रखने वाले फूल सिंह बरैया को आगे जावाव मिल जाये गा1
- झांसी के थाना चिरगाँव क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 लाख रूपए बरामद । इस प्रकरण में की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की वीडियो बाइट*- रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में गर्लफ्रैंड की हत्या और नीले बॉक्स में रखकर उसके शव को जलाए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रिटायर्ड रेलकर्मी 63 वर्षीय राम सिंह परिहार को शक था कि उसकी तीसरी पत्नी के रूप में साथ रह रही 32 वर्षीय गर्लफ्रैंड प्रीति का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है। साथ ही वह रुपए का भी दवाब राम सिंह पर बना रही थी। इसी विवाद में 8 जनवरी को राम सिंह ने अपनी गर्लफ्रैंड प्रीति को पहले शराब पिलाई फिर कुल्हाड़ी मार कर हत्या करके नीले रंग के बॉक्स में शव को रखकर जला दिया था। आरोपी ने दो दिन गर्लफ्रैंड के शव के साथ बिताए और अवशेष ठिकाने लगाने की कोशिश में 17 जनवरी की रात पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मुख्य आरोपी रेलवे के रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन राम सिंह परिहार के साथ ही उसकी मदद करने के आरोप में पत्नी गीता और बेटे नितिन को गिरफ्तार किया गया है।4
- *दतिया ब्रेकिंग* ग्राम बुडेर में आदर्श स्वावलंबी गौशाला की भूमि पर खड़ी फसल पर प्रशासन ने ट्रैक्ट चलाकर फसल को नष्ट कराकर जमीन मुक्त कराई,अतिक्रमण कब्जाधारियों पर लगाया जुर्माना* सेवडा तहसील क्षेत्र ग्राम बडेर मैं गौशाला की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर फसल को नष्ट कर अतिक्रमण से मुक्त कराया है *दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े* के निर्देश एवं एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी के मार्गदर्शन तहसीलदार राजेंद्र जाटव के नेतृत्व में फसल बोकर किए गए अवैध कब्जे को मौके पर से हटाया गया एवं अतिक्रमणकर्ताओं पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया। कार्रवाई के दौरान थाना अतरेटा व भगवापुरा थाना पुलिस बल मौजूद रहा,सेवड़ा एसडीएम ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.....1
- प्रेमिका के टुकड़े कर 7 दिन तक जलाता रहा लाश1
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं अधिवक्ता के साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा किया गया वर्ताव बहुत ही निन्दनीय है। झांसी: मुराटा घाट पर बालू खनन के दौरान हुई मौत मामले ने पकड़ा तूल, कुशवाहा समाज के नेता समेत दर्जनों लोग पहुंचे एसएसपी दफ्तर, SP देहात से नोंकझोंक का वीडियो तेजी से वायरल, पत्नी बोली- मुझे न्याय चाहिए #Jhansi #viralvideo #upnews #bignews #jhansipolice #samacharindiaup #LatestNews #CMYogi #viraltak1
- दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पीतांबरा माई दर्शन करने दतिया परिवार सहित पहुंची1
- भाजपा मंडल उडीना के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह नारायण सिंह के नेतत्व मै भाडेर विधायक कांग्रेस के फूल सिंह बारैया पुतला दहन किया गया है क्यों की फूल सिंह बारैया महिला ओ पर अपत्ति जनक शब्द कहा गया था जिस से जगह जगह पुतला दहन किया गया है ऐसे ओछी सोच रखने वाले फूल सिंह बरैया को आगे जावाव मिल जाये गा1
- *सेवडा जनपद के ग्राम पंचायतो में जनपद सीईओ की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का बोलबाला,अब बाल मजदूरों से भी कराई जा रही है मजदूरी* दतिया जिले की सेवड़ा जनपद के ग्राम पंचायत फर्जी भुगतान,घटिया निर्माण , सरपंच सचिव द्वारा अपने खातों में राशि का आहरण कर, पोर्टल पर फर्जी जानकारी उपलब्ध कराना सहित विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार आए दिन ग्राम पंचायतो में उजागर होते रहते हैं, ऐसा ही एक ताजा मामला ग्राम पंचायत भोवई बुजुर्ग से सामने आया है जहां सरपंच सचिव द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण में बाल मजदूरी से कराई जा रही है पत्रकारो ने जब गांव में जाकर ठेकेदार एवं बाल मजदूर से बात की तो उन्होंने बताया कि सचिव अरुण राजपूत मजदूरी के लिए लेकर आए थे,सचिव महोदय द्वारा श्रम कानून का सीधा उल्लंघन किया जा रहा है *बड़े अधिकारी ईमानदारी की बड़ी-बड़ी कसमें खाते हैं लेकिन धरातल पर बाल मजदूरी को अंजाम दिया जा रहा है,सेवड़ा जनपद की अधिकतर ग्राम पंचायतो में सचिव सरपंच द्वारा विकास कार्य के नाम से लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर डकारे जा रहे है, शर्म करो अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बच्चों से तो मजदूरी कराना बंद करे.. क्या कुछ कहा बाल मजदूर ने आप भी सुने*1