स्वर्गीय पिता के जन्मदिवस पर पुत्रों ने किया मानवता का संदेश प्रसारित.... भांवरकोल (गाजीपुर)। चन्दनी पब्लिक स्कूल के प्रथम अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी स्व० केदार नाथ राय के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा और संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर असहाय, गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच 101 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम चन्दनी पब्लिक स्कूल परिसर एवं चन्दनी गांव में आयोजित हुआ। स्व० केदार नाथ राय जीवन भर समाजसेवा के लिए समर्पित रहे और जरूरतमंदों की सहायता को अपना धर्म मानते थे। उनके पुत्रों ने उनके विचारों और संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखा है। कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्र दयाशंकर राय ने कहा कि “असहाय और गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हमारे पिता ने अपना पूरा जीवन समाज के कमजोर वर्गों की मदद में समर्पित कर दिया। उनके जन्मदिवस पर यह सेवा कार्य कर हमें आत्मिक संतोष मिलता है।” इस अवसर पर विजय शंकर राय (अध्यक्ष), विनोद कुमार राय, नवीन कुमार राय, प्रवीण पीयूष राय, अशोक कुमार राय, उपेंद्र नाथ राय, विनय राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्वर्गीय पिता के जन्मदिवस पर पुत्रों ने किया मानवता का संदेश प्रसारित.... भांवरकोल (गाजीपुर)। चन्दनी पब्लिक स्कूल के प्रथम अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी स्व० केदार नाथ राय के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा और संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर असहाय, गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच 101 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम चन्दनी पब्लिक स्कूल परिसर एवं चन्दनी गांव में आयोजित हुआ। स्व० केदार नाथ राय जीवन भर समाजसेवा के लिए समर्पित रहे और जरूरतमंदों की सहायता को अपना धर्म मानते
थे। उनके पुत्रों ने उनके विचारों और संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखा है। कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्र दयाशंकर राय ने कहा कि “असहाय और गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हमारे पिता ने अपना पूरा जीवन समाज के कमजोर वर्गों की मदद में समर्पित कर दिया। उनके जन्मदिवस पर यह सेवा कार्य कर हमें आत्मिक संतोष मिलता है।” इस अवसर पर विजय शंकर राय (अध्यक्ष), विनोद कुमार राय, नवीन कुमार राय, प्रवीण पीयूष राय, अशोक कुमार राय, उपेंद्र नाथ राय, विनय राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- बिल्थरारोड। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए क्षेत्र के भदौरा तरछापार गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब असहाय लोगों को समाजसेवी ने 150 कम्बल ,50 साल वितरण किया। इस मौके पर भदौरा तरछापार गांव के निवासी श्रीमती शारदा देवी पत्नी रामअशीष यादव ने कहा गरीब ,असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अमिर चन्द, अरविन्द यादव (पिन्टू), राघवेन्द्र, रामजगत रिंकू यादव, रामजगत यादव, देवी यादव, रिंकू नगेन्द्र यादव, सेवरु यादव, रमेश, जोगिन्द भाई आदि मौजूद रहे।4
- Post by VINOD KUMAR1
- Sa True Story YouTube Channel1
- घर के बाहर खड़ी दो बाईकों को आज्ञात अपराधियों ने जलाया कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बेरा गांव में बुधवार को देर रात घर के बाहर खड़ी दो बाईकों में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी जिसमें एक अपाची व प्लेटिना जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बिनोद चौधरी एवं बिनेश्री चौधरी जो दोनों भाई बताए गए है, बुधवार को शाम घर के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर सोने चले गए ,देर रात धुएं के गुब्बार देख दरवाजा खोल कर बाहर देखा तो जलती बाईकों को देखकर उनके होस उड़ गए ।जबतक आग बुझ पाती तबतक दोनों बाइक बुरी तरह जल चुकी थी ।1
- गरीबों को बेघर कर रही बिहार की एनडीए सरकार, कड़ाके की ठंड में यह कैसा अत्याचार?1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- बीजेपी नेताओं के जेब काटने वाले जेबकतरों पर होगी कार्यवाही...! #daljeetsinghjournalist #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #reelsvideoシ #पोस्टवायरलシ #वीडियोवायरलシ #VistaarNews #viralvideoシ #वायरलवीडियोシ #maupolice #maunews1
- जब किसी की मौत होती है तो यम के दूत उसे लेने आते हैं और उसे दंडित करते हैं कर्म आधार पर। जबकि सतगुरु संत रामपाल जी महाराज की भक्ति करने से यमदूतों से भी रक्षा हो रही है। संत गरीबदास जी बताते हैं- सतगुरु जो चाहे सो करही, चौदह कोटि दूत जम डरहीं। ऊत भूत जम त्रास निवारे, चित्र गुप्त के कागज फारै ।। #सतभक्ति_के_चमत्कारी_लाभ #SaTrueStoryYouTube #worship #faith #cancer #TatvdarshiSant #TrueGuru ✰वेदों के अनुसार वो परमात्मा कौन हैं जिनकी साधना से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- 📢 सब्सिडी वाली यूरिया खाद में खुली लूट – किसान परेशान भारत सरकार द्वारा किसानों को यूरिया खाद सब्सिडी पर ₹266.50 में उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि वही यूरिया खाद किसानों को ₹450 तक में खरीदनी पड़ रही है। 👉 तय सरकारी दर से ₹180 से अधिक की अवैध वसूली 👉 छोटे और सीमांत किसानों पर सीधा आर्थिक बोझ 👉 खेती की लागत बढ़ने से किसान भारी नुकसान में ❓ सवाल यह है कि जब सरकार ने स्पष्ट रूप से मूल्य तय किया है, तो उससे अधिक राशि क्यों वसूली जा रही है? ❓ क्या कृषि विभाग और प्रशासन इस अवैध वसूली से अनजान हैं? हम मांग करते हैं कि— ✔️ तत्काल दुकानों की जांच हो ✔️ दोषी खाद विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई हो ✔️ किसानों को तय सरकारी दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए 🎥 यह वीडियो इसी सच्चाई को सामने लाने के लिए बनाया गया है। कृपया संबंधित विभाग संज्ञान लें और किसानों को न्याय दिलाएँ।1