*ऑपरेशन “साइबर कवच’’ के दृष्टिगत थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा कस्बों/मोहल्लों/स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं, महिलाओं व आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया गया जागरूक* साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन “साइबर कवच’’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट/पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। *आज दिनांक 07.01.2025 थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर गाँव/मोहल्लो में आमजनमानस के साथ साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।* जागरूकता के दौरान साइबर जागरूकता टीम द्वारा सभी को साइबर अपराध की जानकारी दी गयी और बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है । इसी क्रम में ATM में ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे, बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे OTP, CVV नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे। बीमा कम्पनी, नौकरी.कॉम के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(X), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें, टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। कोई कम्पनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच देती है तो सावधान रहिये ऐसी कंपनी फर्जी होती हैं जो आपका पैसा लेकर कंपनी को बंद कर भाग जाते हैं। ठगों द्वारा फर्जी ऑफिस खोलकर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन, बिना किसी कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता है और प्रोसेसिंग फीस के रुप में एकाउंट में रुपये जमा कराके फरार हो जाते है। मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरनेट प्रयोग किये जाने पर साइबर अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है। जागरूक बनें और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करने के सिद्वान्त पर काम करें। अन्त में सभी से आग्रह किया गया की दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। जागरूकता के दौरान में उपस्थित आमजन को पम्पलेट वितरित किये गये तथा जनपदीय पुलिस द्वारा ATM, बैंक व वित्तीय संस्थान के आस पास साइबर पोस्टर/पम्पलेट चस्पा किया गया। *साइबर सुरक्षा टिप्स-* 01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें 02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। 03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। 04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। 05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। 06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। 07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। 08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। 09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। 10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें। 11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।
*ऑपरेशन “साइबर कवच’’ के दृष्टिगत थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा कस्बों/मोहल्लों/स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं, महिलाओं व आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया गया जागरूक* साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन “साइबर कवच’’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट/पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। *आज दिनांक 07.01.2025 थानों पर गठित साइबर हेल्पडेस्क द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर गाँव/मोहल्लो में आमजनमानस के साथ साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।* जागरूकता के दौरान साइबर जागरूकता टीम द्वारा सभी को साइबर अपराध की जानकारी दी गयी और बताया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है । इसी क्रम में ATM में ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे, बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे OTP, CVV नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे। बीमा कम्पनी, नौकरी.कॉम के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(X), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें, टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। कोई कम्पनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच देती है तो सावधान रहिये ऐसी कंपनी फर्जी होती हैं जो आपका पैसा लेकर कंपनी को बंद कर भाग जाते हैं। ठगों द्वारा फर्जी ऑफिस खोलकर, कम ब्याज दर पर अधिक लोन, बिना किसी कागज के आसानी से लोन दिलवाने हेतु फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जाता है और प्रोसेसिंग फीस के रुप में एकाउंट में रुपये जमा कराके फरार हो जाते है। मोबाइल व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के सुरक्षित प्रयोग के बारे में भी बताया गया। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इंटरनेट प्रयोग किये जाने पर साइबर अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है। जागरूक बनें और अपने धन की स्वयं सुरक्षा करने के सिद्वान्त पर काम करें। अन्त में सभी से आग्रह किया गया की दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस-पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। जागरूकता के दौरान में उपस्थित आमजन को पम्पलेट वितरित किये गये तथा जनपदीय पुलिस द्वारा ATM, बैंक व वित्तीय संस्थान के आस पास साइबर पोस्टर/पम्पलेट चस्पा किया गया। *साइबर सुरक्षा टिप्स-* 01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें 02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। 03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। 04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। 05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। 06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। 07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। 08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। 09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। 10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें। 11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।
- Post by Jitendar korii1
- एचएमवी वायरस से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार सिविल सर्जन ने तैयारी को लेकर दी जानकारी ---- देश के कई राज्यों में एचएमपीवी वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं और इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और इसी दिशा निर्देश के आलोक में पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग लोगों को बीमारी से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए विभाग के द्वारा तैयारी किया जा रहा है. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में पहले से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त किया गया है इसके साथ-साथ इमरजेंसी वार्ड भी बनाने की तैयारी की जा रही है सदर अस्पताल के साथ-साथ लिट्टीपाड़ा स्थित रिंची अस्पताल में अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट को भी दुरुस्त करने की कार्य योजना बनाई जा रही है. पिछले कई दिनों से अचानक जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ने से सदर अस्पताल में सर्दी और बुखार के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं और विभाग इसको लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरत रहा है। लोगों को एचएमपीवी वायरस से बचाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गई।वही जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल ने बताया कि यह ह्यूमन मेटा निमोनिया वायरस है। यह वाइरस सांस के नालियों में आक्रमण करती है उन्होंने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्दी जुकाम के दौरान ज्यादा सांस फूलने लगे तो तुरंत अस्पताल आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव को लेकर विभाग के अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिया गया है और इन निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से बचाव की तैयारी कर रही है ताकि समय रहते सारी तैयारी पूरी हो जाए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल और रिंची अस्पताल में पूर्व से ही ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है इसमें सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू है जबकि रिंची अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए उसे भी दुरुस्त कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं सभी चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि अभी के समय में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है सर्दी जुकाम यदि होता है तो लोग अपना मुंह ढक कर चले ठंड से विशेष कर बचे। यह बीमारी मुख्ता बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करती है इसलिए बच्चों पर विशेष ध्यान दें बुजुर्ग भी अपना ध्यान रखें।9
- छत्तीसगढ़ी फिल्म सुकवा को लेकर फिल्म के निर्देशक निर्माता और उनकी टीम ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस कांकेर . 10 जनवरी को होने वाली छत्तीसगढी फिल्म सुकवा को लेकर बुधवार को कांकेर के होटल आनंदम में फिल्म के निर्देशक निर्माता और उनकी टीम के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव,जिन्होंने पूर्व में हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण किया है इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा के साथ मिलकर "सुकवा" फिल्म का निर्माण किया है जो 10 जनवरी 2025 से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म "सुकवा" एक लोक कथा पर आधारित है जिसकी कहानी ललित कुमार निषाद के द्वारा लिखी गई है एवं पटकथा संवाद मनोज वर्मा का है, यह एक ऐसी कहानी है जो सदियों से चली आ रही कुरीतियों को उजागर करती, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाती, और अंधविश्वास के प्रति जागरूकता पर आधारित है। मनोज वर्मा बताते हैं की फिल्म में भूत प्रेत भी हैं लेकिन फिल्म हॉरर नहीं है, हंसी मजाक से भरपूर और एक संदेश देती हुई फिल्म "सुकवा" जिसमें सुपरस्टार मन कुरेशी, दीक्षा जायसवाल प्रदेश की जानी-मानी लोग गायिका एवं एनएसडी दिल्ली से पास आउट गरिमा दिवाकर इसमें मुख्य रोल में दिखाई देंगे, इनके साथ-साथ प्रदेश के सभी जाने- माने कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, विनय अम्बस्ट, क्राति दीक्षित, अंजलि चौहान मनोज जोशी शीतल शर्मा उपासना वैष्णव और कॉमेडियन के रूप में विख्यात संजय महानंद, हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, संतोष निषाद, सेवक यादव, ओकार चौहान प्रमुख रूप से हैं। फिल्म मे प्रसिद्ध Youtuber ओमी स्टाइलो भी हैं जिन्होंने फिल्म में महत्व जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. फिल्म जिसका संगीत आज पूरे छत्तीसगढ़ में छाया हुआ है "रानी के फुन्द्रा ला" जिसके यूट्यूब पर आज लगभग 10 मिलियन भी हो चुके हैं जिस पर लगभग डेढ़ लाख रील बन चुकी है आज गांव-गांव और शहर शहर शादियों में छठी में हर जगह यह गाना वायरल हो चुका है ऐसे गीतों के संगीतकार सुनील सोनी ने संगीत दिया है, फ़िल्म में एक गीत बॉलीवुड के मशहुर गायक उदित्त नारायण एवं सोमी सैलेश द्वारा गाया गया है साथ ही इसमें सुनील सोनी के साथ अलका चंद्राकर, अनुपम मिश्रा, कंचन जोशी मिथिलेश्वरी सेन, मोनिका वर्मा, श्रद्धा मंडल ने अपनी आवाज में दी है। फिल्म की शूटिंग बस्तर क्षेत्र के भानुप्रतापपुर के निकट भानबेड़ा और कुर्री गांव में हुई है साथ ही अभनपुर के ग्रेसियस कॉलेज आफ नर्सिंग में हुई है इस फिल्म में ग्राफिक्स का भी काफी इस्तेमाल हुआ है जिसे प्रवीण कुमार दास ने किया है और वीएफएक्स के लिए जो शूटिंग रायपुर में हुई है फिल्म के संपादक तुलेरेंद्र पटेल है ऑडियो ग्राफ स्वप्निल स्टूडियो के प्रमोद रंजन साहू जी की है रिगार्डिंग नूतन सिंह है फिल्म के गीतकार ओंकार सी चौहान मनोज वर्मा सुनील सोनी दास मनोहर है।3
- ब्रेकिंग : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में खाचरोद के फर्णाखेड़ी गांव में ओवरटेक करने में हुआ बड़ा हादसा, सड़क पर लहराते हुए दौड़ रही थी पिकअप, अनियंत्रित होकर पलटी, उछलकर दूर गिरे मजदूर, 30 घायल। हमारी सभी खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, लाइक करें, शेयर जरूर करें। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/P9yqA1Q72Cg?si=4_xN2jc7YHXIjGtR1
- 🔴07 जानेवारी | आजचे कापूस बाजारभाव | कापूस बाजारभाव हिंगणघाट | Kapus Bhav today live1
- MA bhavani Dhumal Tumsar - हिंगणघाट में पहली बार - साई पालकी 20251
- #vlog3 • परमात्मा एक भव्य शोभा यात्रा - 2025 | माँ विमला धूमाल हिंगणघाट किंग 👑🔥 | MAA VIMLA VLOGS ❤️1