*कालपी - नगर के मुख्य बाजार आलमपुर में रूद्राक्ष रेस्टोरेन्ट का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री राकेश सचान ने जिला पंचायत अध्यक्ष व स्थानीय विधायक की मौजूदगी में फीता काटकर किया। इस दौरान प्रशासनिक अमले के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।* *मकर संक्रान्ति के पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने रूद्राक्ष रेस्टोरेन्स का शुभारंभ फीता काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व स्थानीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में करते हुये कहाकि कालपी नगर में अभी तक कोई अच्छी मिठाई व रेस्टोरेन्ट नही था इसके खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जिस नगर में बड़े-बड़े शोरूम या रेस्टोरेन्ट खुलने लगते हैं अपने आप विकास के पंख लग जाते हैं।वही क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहाकि कालपी में कोई अच्छा रेस्टोरेन्ट नही था जिस कारण लोगो को पुखरायां व उरई अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ जाना पड़ता था अब यह समस्या खत्म हो गई।वही रूद्राक्ष होटल के प्रोपराइटर डाक्टर भरत तिवारी,विभू तिवारी एड0,कुशल गुप्ता कपिल मोटर ने आये हुये अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेन्ट में मिठाई व नमकीन के अलावा रेस्टोरेन्ट का फुल खाने का सामान मिलेगा तथा छोटी मोटी पार्टी के अलावा ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था है। इस दौरान प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक,राहुल अग्निहोत्री पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर देहात, विधायक प्रतिनिधि आसू चतुर्वेदी,सुरेन्द्र सिंह सरसेला,राजू पाठक,सुबोध द्विवेदी,पूर्व चेयरमैन कमर अहमद,मनोज चतुर्वेदी, शिव बालक सिंह यादव,जगजीवन अहिरवार, देवेन्द्र गुप्ता,शोभित पुरवार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।*
*कालपी - नगर के मुख्य बाजार आलमपुर में रूद्राक्ष रेस्टोरेन्ट का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री राकेश सचान ने जिला पंचायत अध्यक्ष व स्थानीय विधायक की मौजूदगी में फीता काटकर किया। इस दौरान प्रशासनिक अमले के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।* *मकर संक्रान्ति के पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने रूद्राक्ष रेस्टोरेन्स का शुभारंभ फीता काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व स्थानीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में करते हुये कहाकि कालपी नगर में अभी तक कोई अच्छी मिठाई व रेस्टोरेन्ट नही था इसके खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जिस नगर में बड़े-बड़े शोरूम या रेस्टोरेन्ट खुलने लगते हैं अपने आप विकास के पंख लग जाते हैं।वही क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहाकि कालपी में कोई अच्छा
रेस्टोरेन्ट नही था जिस कारण लोगो को पुखरायां व उरई अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ जाना पड़ता था अब यह समस्या खत्म हो गई।वही रूद्राक्ष होटल के प्रोपराइटर डाक्टर भरत तिवारी,विभू तिवारी एड0,कुशल गुप्ता कपिल मोटर ने आये हुये अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेन्ट में मिठाई व नमकीन के अलावा रेस्टोरेन्ट का फुल खाने का सामान मिलेगा तथा छोटी मोटी पार्टी के अलावा ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था है। इस दौरान प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक,राहुल अग्निहोत्री पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर देहात, विधायक प्रतिनिधि आसू चतुर्वेदी,सुरेन्द्र सिंह सरसेला,राजू पाठक,सुबोध द्विवेदी,पूर्व चेयरमैन कमर अहमद,मनोज चतुर्वेदी, शिव बालक सिंह यादव,जगजीवन अहिरवार, देवेन्द्र गुप्ता,शोभित पुरवार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।*
- कुछ ज्यादा ही प्यार से समझा दिया😂 👇🏻(Types of salesman)1
- Datia jila ki ladki ❤️🤣 Follow me ❤️🙏 pankaj_gautam58591
- बुंदेलखंड को अलग प्रदेश बनवाने के लिए उरई में उमडा जनसैलाब1
- मकर संक्रांति पर अपनी बीवी को हवा मैं उरई #comedy 🤣🤣🤣🤣1
- उरई में मौला अली की यौमे बिलादत पर किया गया जुलूस का एहतमाम1
- षडयंत्र कर झूठे संज्ञेय अपराध मे दूसरो को फंसाने वाले हुये गिरफ्तार कोतवाल ने जालसाजो को भेजा जेल1
- ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर जालौन विधुत विभाग में तैनात जेई का कारनामा बिजली चोरी के आरोप में ग्रामीणों को डरा धमकाकर वसूले रुपए जेई ने विभागीय लाइनमैनों द्वारा करवाई हजारों रुपये की वसूली उरई के रेलवे स्टेशन पर लाइनमैन को रुपये देने पहुंचा उपभोक्ता मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल1
- आरती श्री रामायण जी की- हरि मोहन डेरापुर अखण्ड रामायण Hari mohan Derapur- Akhand Ramayan 11-Jan 20251
- उरई जलेबी या विकास यह मेला1