कमजोर,बेबसो की जुबान थे कर्पूरी ठाकुर आज दिनांक 24.01.2026 शनिवार को मालीघाट, चूना भट्टी रोड ,मोर्चा कार्यालय में सामाजिक एकता फोरम ,मुजफ्फरपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह प्रोफेसर संजय कुमार सुमन की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्षीय संबोधन में संजय कुमार सुमन ने बताया कि कोइ यूं ही जननायक नहीं हो जाता उसे जनता के हित के लिए खुद को समर्पित करना होता हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन जनहित और जनसंघर्षों में बीता। राजनिति में बड़े पद और ओहदा प्राप्त करने के बावजूद भी, उनका जीवन सरल और सहज था। वे जीवन के अंतिम क्षण तक समाज के कमजोर, दबे कुचले और शोषितो के हक में आवाज बुलंद करते रहें हैं और समाज में व्याप्त सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विषमता को दूर करने के लिए दृढ़संकल्पित रहे हैं। मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर संतोष सारंग ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को दलितों शोषितों और अभिवंचितो का मुखर आवाज़ बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विशुनदेव यादव ने बताया कि सामाजिक जागृति के द्वारा ही जननायक के सपनों को साकार किया जा सकता हैं। शिक्षक ललन भगत ने बताया कि सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे जननायक कर्पूरी ठाकुर। राजा भारती ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही सामाजिक चेतना जागृत की जा सकती हैं और समाज में समानता स्थापित की जा सकती हैं।हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा थे। कवि व सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार सत्येंन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा की बिहार में उनके जैसा ईमानदार राजनेता दूसरा नहीं हुआ। गांधीवादी सोनू सरकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार और व्यक्तित्व शोषण के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता हैं। रंगकर्मी बैजू कुमार ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जैसा व्यक्तिव, समाज के कमजोर,लाचार, बेबसो को मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा और आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति को संबल देता हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप विशुनदेव यादव,ललन भगत, राजा भारती,श्याम कुमार, सोनू सरकार, मुन्ना कुमार, केदार प्रसाद सिंह,विक्रम जय नारायण निषाद, अर्जुन कुमार गुप्ता, मोहम्मद यशीन, हेमनारायन विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, दिनेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर,चिराग पोद्दार स्वेता कुमारी, सत्येंद्र कुमार सत्येन, उमेश राज, मुस्कान केशरी, अनीता कुमारी, राजू कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, कृति कुमारी, भोला शाह, चंदन कुमार,बिंदिया कुमारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक मोर्चा के सचिव राजू कुमार ने दिया।
कमजोर,बेबसो की जुबान थे कर्पूरी ठाकुर आज दिनांक 24.01.2026 शनिवार को मालीघाट, चूना भट्टी रोड ,मोर्चा कार्यालय में सामाजिक एकता फोरम ,मुजफ्फरपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह प्रोफेसर संजय कुमार सुमन की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्षीय संबोधन में संजय कुमार सुमन ने बताया कि कोइ यूं ही जननायक नहीं हो जाता उसे जनता के हित के लिए खुद को समर्पित करना होता हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन जनहित और जनसंघर्षों में बीता। राजनिति में बड़े पद और ओहदा प्राप्त करने के बावजूद भी, उनका जीवन सरल और सहज था। वे जीवन
के अंतिम क्षण तक समाज के कमजोर, दबे कुचले और शोषितो के हक में आवाज बुलंद करते रहें हैं और समाज में व्याप्त सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विषमता को दूर करने के लिए दृढ़संकल्पित रहे हैं। मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर संतोष सारंग ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को दलितों शोषितों और अभिवंचितो का मुखर आवाज़ बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विशुनदेव यादव ने बताया कि सामाजिक जागृति के द्वारा ही जननायक के सपनों को साकार किया जा सकता हैं। शिक्षक ललन भगत ने बताया कि सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे जननायक
कर्पूरी ठाकुर। राजा भारती ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही सामाजिक चेतना जागृत की जा सकती हैं और समाज में समानता स्थापित की जा सकती हैं।हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा थे। कवि व सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार सत्येंन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा की बिहार में उनके जैसा ईमानदार राजनेता दूसरा नहीं हुआ। गांधीवादी सोनू सरकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार और व्यक्तित्व शोषण के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता हैं। रंगकर्मी बैजू कुमार ने बताया कि कर्पूरी
ठाकुर जैसा व्यक्तिव, समाज के कमजोर,लाचार, बेबसो को मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा और आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति को संबल देता हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप विशुनदेव यादव,ललन भगत, राजा भारती,श्याम कुमार, सोनू सरकार, मुन्ना कुमार, केदार प्रसाद सिंह,विक्रम जय नारायण निषाद, अर्जुन कुमार गुप्ता, मोहम्मद यशीन, हेमनारायन विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, दिनेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर,चिराग पोद्दार स्वेता कुमारी, सत्येंद्र कुमार सत्येन, उमेश राज, मुस्कान केशरी, अनीता कुमारी, राजू कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, कृति कुमारी, भोला शाह, चंदन कुमार,बिंदिया कुमारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक मोर्चा के सचिव राजू कुमार ने दिया।
- कमजोर,बेबसो की जुबान थे कर्पूरी ठाकुर आज दिनांक 24.01.2026 शनिवार को मालीघाट, चूना भट्टी रोड ,मोर्चा कार्यालय में सामाजिक एकता फोरम ,मुजफ्फरपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह प्रोफेसर संजय कुमार सुमन की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्षीय संबोधन में संजय कुमार सुमन ने बताया कि कोइ यूं ही जननायक नहीं हो जाता उसे जनता के हित के लिए खुद को समर्पित करना होता हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन जनहित और जनसंघर्षों में बीता। राजनिति में बड़े पद और ओहदा प्राप्त करने के बावजूद भी, उनका जीवन सरल और सहज था। वे जीवन के अंतिम क्षण तक समाज के कमजोर, दबे कुचले और शोषितो के हक में आवाज बुलंद करते रहें हैं और समाज में व्याप्त सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विषमता को दूर करने के लिए दृढ़संकल्पित रहे हैं। मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर संतोष सारंग ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को दलितों शोषितों और अभिवंचितो का मुखर आवाज़ बताया। सामाजिक कार्यकर्ता विशुनदेव यादव ने बताया कि सामाजिक जागृति के द्वारा ही जननायक के सपनों को साकार किया जा सकता हैं। शिक्षक ललन भगत ने बताया कि सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे जननायक कर्पूरी ठाकुर। राजा भारती ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही सामाजिक चेतना जागृत की जा सकती हैं और समाज में समानता स्थापित की जा सकती हैं।हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा थे। कवि व सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार सत्येंन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा की बिहार में उनके जैसा ईमानदार राजनेता दूसरा नहीं हुआ। गांधीवादी सोनू सरकार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार और व्यक्तित्व शोषण के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता हैं। रंगकर्मी बैजू कुमार ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जैसा व्यक्तिव, समाज के कमजोर,लाचार, बेबसो को मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा और आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति को संबल देता हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप विशुनदेव यादव,ललन भगत, राजा भारती,श्याम कुमार, सोनू सरकार, मुन्ना कुमार, केदार प्रसाद सिंह,विक्रम जय नारायण निषाद, अर्जुन कुमार गुप्ता, मोहम्मद यशीन, हेमनारायन विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, दिनेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर,चिराग पोद्दार स्वेता कुमारी, सत्येंद्र कुमार सत्येन, उमेश राज, मुस्कान केशरी, अनीता कुमारी, राजू कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, कृति कुमारी, भोला शाह, चंदन कुमार,बिंदिया कुमारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक मोर्चा के सचिव राजू कुमार ने दिया।4
- Post by Sujeet kumar1
- ताजपुर में सड़कों पर उतरी भाकपा माले, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी के अधूरे सपनों को पूरा करने की उठी बुलंद आवाज़1
- अब बॉर्डर 2से डर गया पाकिस्तान 6देश ने रॉकी फिल्म की रिलीज1
- Post by Ajeet Kumar1
- wellcome to baba bateswar nath 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 24 ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ coming soon........# thank #for # surrpoting 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏1
- DM साहब, AC वाले कमरे से बाहर निकलिए! 😡 5 दिन से 'नल-जल योजना' ने मेरे घर को "नरक" बना दिया है। मेरी ई-रिक्शा (मेरी रोजी-रोटी) कीचड़ में कैद है। 14 बार हेल्पलाइन पर कॉल किया, कोई नहीं सुनता। क्या गरीब की कोई औकात नहीं? अगर मेरे बच्चे भूखे सोए, तो जिम्मेदार कौन होगा? मुजफ्फरपुर प्रशासन, शर्म करो और जागो! 🙏🚨 @DM_Muzaffarpur @NitishKumar @IPRD_Bihar @PHEDBihar #Muzaffarpur #NalJalFail #BiharSystem #GaribKiAwaaz #HelpMe #NitishKumar4
- Post by Rajesh Paswan1