रामगढ़ में सर्दी का सितम | Weather Update #रामगढ़ क्षेत्र में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि मोटरसाइकिलों की सीटों, चार पहिया वाहनों की छतों और शीशों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। सुबह के समय खुले स्थानों पर बर्फ की चादर देखने को मिली। तेज शीतलहर और सर्द हवाओं के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रात के समय बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए, वहीं दिनभर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 👉 ऐसी ही ताज़ा स्थानीय खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। #Ramgarh #ColdWave #SevereCold #WeatherUpdate WinterNews BreakingNews LocalNews RajasthanWeather FacebookReels YouTubeNews
रामगढ़ में सर्दी का सितम | Weather Update #रामगढ़ क्षेत्र में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि मोटरसाइकिलों की सीटों, चार पहिया वाहनों की छतों और शीशों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। सुबह के समय खुले स्थानों पर बर्फ की चादर देखने को मिली। तेज शीतलहर और सर्द हवाओं के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रात के समय बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए, वहीं दिनभर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 👉 ऐसी ही ताज़ा स्थानीय खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। #Ramgarh #ColdWave #SevereCold #WeatherUpdate WinterNews BreakingNews LocalNews RajasthanWeather FacebookReels YouTubeNews
- #जैसलमेर से बड़ी खबर 🔴 #आग से झुलसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौ*त हो गई। रीको शिल्पग्राम क्षेत्र में निर्माणाधीन फैक्ट्री के एक कमरे में युवक जिं*दा जल गया। मृ*तक की पहचान दीवाना राम (उम्र 46 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रीको शिल्पग्राम में मजदूरी करता था। आग की चपेट में आने से उसका शरीर बुरी तरह झु*लस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौ*त हो गई। 🔥 आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरजाराम सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की। पुलिस की सूचना पर मृ*तक का भाई भी मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि मृ*तक दीवाना राम उत्तर प्रदेश के आगरा के पास का निवासी था। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। #JaisalmerNews #RicoArea #BigBreaking FireIncident LabourDeath RajasthanNew1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- #pokaran केलावा गौह*त्या मामले में 6 गिरफ्तार आरोपियों की कराई परेड....1
- 🥵 एक लोरी में लगी आग 🥵🥵1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के घंटाघर में प्याऊ के चारों तरफ अतिक्रमण किया हुआ है, प्रशासन अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है, प्रशासन से मेरा निवेदन है कि आप अतिक्रमण को हटावें ।1
- ओसियां कस्बे के बाहर चाडी चौराहे स्थित प्रजापत समाज छात्रावास व न्याति नौहरा में रविवार को ओसियां नगरी में प्रथम बार आयोजित कुम्हार महापंचायत में जोधपुर, फलोदी,नागौर बाड़मेर, ओसियां सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा और पूरा पंडाल श्री यादें माता के जयकारे से गूंज उठा। प्रजापत समाज के अध्यक्ष कानाराम भोभरिया ने बताया कि समाज के लोगों ने महापंचायत में समाज सुधार व शिक्षा को लेकर सात सूत्रीय मांगों को सबके सामने रखा। महापंचायत का उद्देश्य श्री देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर श्रीयादे माता बोर्ड को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने, मिट्टी पर से कर हटाकर प्रदुषण मुक्त प्रमाण पत्र देने, प्रजापत समाज के होनहार बालक- बालिकाओं को बोर्ड के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने, तहसील स्तर पर छात्रावास हेतू नि:शुल्क जमीन आवंटन करने, मिट्टी के बर्तन दरी उद्योग को बढ़ावा देकर सब्सिडी प्रदान करने,मुल ओबिसी में कुम्हार समाज को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने इत्यादि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन ओसियां उपखंड अधिकारी को सौंपा गया।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदनलाल प्रजापत ने सम्बोधित करते हुए बताया कि राजनीति में प्रजापत समाज को विशेष दर्जा देने,श्री यादें माता बोर्ड को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने, श्रीयादे माता जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने जैसे अनेक मांगों को लेकर प्रजापत समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर वार्तालाप करेंगे। पाटोती प्रधान ममता जोगेंद्र शक्षी पडावा ने मृत्यू भोज, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बंद करने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।वही प्रजापत समाज के लोगों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अगर सरकार द्वारा जल्द हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान संत चेतनराम महराज ,पारसाराम महराज,अध्यक्ष कानाराम भोभरीया, सरपंच प्रतिनिधि तुलछाराम भैरुसागर, नारायणराम नागौर,भलाराम नागोरा, नथुराम किजरी,उपअध्यक्ष करणराम भीमसागर ,सचिव लक्ष्मीनारायण दादरवाल, कोषाअध्यक्ष भंवरलाल माधणीया, मिडिया प्रभारी भियाराम नाराणिया खाबडा खुर्द, छोटु,ओसियां प्रजापति छात्रावास एवं न्योती नोहरा की कार्यकारणी समिति,सामाजसेवी पुनाराम खेतासर,छोटु संवाल, दिनेश नागोरा, प्रेमप्रकाश दादरवाल ,उद्योग पती हुकमाराम नेवरा सहित अन्य अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।2
- जोधपुर - हैंडीक्राफ्ट फेक्ट्री में लगी आग आग लगने से फैली सनसनी, सूचना के बाद पहुंची दमकल, दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू कांकाणी मैन रोड पर भाखरी के पास स्थित फेक्ट्री में लगी थी आग, आग लगने के कारणों का फिलहाल नही लग पाया पता सम्भवतः शार्ट सर्किट के चलते लगी थी आग1
- #डंपर की टक्कर से युवक की मौ*त, न्याय की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना छोड़िया-भीखसर सरहद पर दर्दनाक सड़क हादसा | डंपर की टक्कर से युवक की मौ*त #जैसलमेर जिले के छोड़िया-भीखसर गांव की सरहद पर आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में युवक देवी सिंह राठौड़ (निवासी: धांधलो की ढाणी, डांगरी) की मौके पर ही गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृ*त घोषित कर दिया। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, सूचना पर सांगड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। 👉 पूरी खबर देखने के लिए वीडियो देखें 👉 वीडियो को लाइक, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें #Jaisalmer #RoadAccident #BreakingNews #RajasthanNews #ChhodiyaBheekhsar #DeviSinghRathore #JusticeDemand #DumpersAccident #LocalNews #HindiNews1