*एक ऐसा संत, जिन्होंने पूरी दुनिया को दिया हरे कृष्ण का मंत्र।* श्रील प्रभुपाद, गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय के ऐसे संत जिनका नाम दुनिया धर्म में सनातन धर्म की ध्वजा को स्थापित करने के लिए लिया जाता है। उन्होंने 14 बार विश्व भ्रमण कर दुनिया भर में 800 इस्कॉन मंदिर स्थापित किये। उनके हरे कृष्ण अभियान ने विदेशियों को सनातन संस्कृति से जोड़ा। उनके कदम जहाँ-जहाँ पड़े, वहाँ-वहाँ हरेराम-हरेकृष्ण मंत्र गुंजायमान हो उठा। अभय चरण डे यानी अभय चरणाविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी को श्रील प्रभुपाद के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म कोलकाता में सितंबर 1896 में हुआ। उन्होंने 1959 में सन्यास लिया और वृंदावन में रहकर श्रीमदभागवत पुराण का अनेक खंडो में अंग्रेजी में अनुवाद किया। उन्होंने न्यूयार्क में इंटरनेशनल सोसाइटी फार कृष्ण कान्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की। 1966 से 1977 तक विश्वभर का 14 बार भ्रमण किया। *श्रील प्रभुपाद जी महाराज जी के शिष्य एवं इस्कॉन के वर्तमान आचार्य श्रील जय पताका स्वामी जी महाराज के शिष्य अर्थात श्रील प्रभुपाद जी के पौत्र शिष्य श्रीमान सुरपति दास जी* ने बताया कि श्रील प्रभुपाद जी महाराज ने सबसे पहला इस्कॉन मंदिर न्यूयार्क में स्थापित किया। इसके बाद कैलोफोर्निया, सेंट फ्रांसिस्को, अमेरिका में तीस मंदिर बने, लंदन, हाबर्ट, पेरिस, आस्ट्रेलिया में इस्कॉन मंदिरों की बड़ी श्रृंखला तैयार हो गई।
*एक ऐसा संत, जिन्होंने पूरी दुनिया को दिया हरे कृष्ण का मंत्र।* श्रील प्रभुपाद, गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय के ऐसे संत जिनका नाम दुनिया धर्म में सनातन धर्म की ध्वजा को स्थापित करने के लिए लिया जाता है। उन्होंने 14 बार विश्व भ्रमण कर दुनिया भर में 800 इस्कॉन मंदिर स्थापित किये। उनके हरे कृष्ण अभियान ने विदेशियों को सनातन संस्कृति से जोड़ा। उनके कदम जहाँ-जहाँ पड़े, वहाँ-वहाँ हरेराम-हरेकृष्ण मंत्र गुंजायमान हो उठा। अभय चरण डे यानी अभय चरणाविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी को श्रील प्रभुपाद के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म कोलकाता में सितंबर 1896 में हुआ। उन्होंने 1959 में सन्यास लिया और वृंदावन में रहकर श्रीमदभागवत पुराण का अनेक खंडो में अंग्रेजी में अनुवाद किया। उन्होंने न्यूयार्क में इंटरनेशनल सोसाइटी फार कृष्ण कान्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की। 1966 से 1977 तक विश्वभर का 14 बार भ्रमण किया। *श्रील प्रभुपाद जी महाराज जी के शिष्य एवं इस्कॉन के वर्तमान आचार्य श्रील जय पताका स्वामी जी महाराज के शिष्य अर्थात श्रील प्रभुपाद जी के पौत्र शिष्य श्रीमान सुरपति दास जी* ने बताया कि श्रील प्रभुपाद जी महाराज ने सबसे पहला इस्कॉन मंदिर न्यूयार्क में स्थापित किया। इसके बाद कैलोफोर्निया, सेंट फ्रांसिस्को, अमेरिका में तीस मंदिर बने, लंदन, हाबर्ट, पेरिस, आस्ट्रेलिया में इस्कॉन मंदिरों की बड़ी श्रृंखला तैयार हो गई।
- पंकज होटल पर भव्य भंडारा, रात्रि भर गूंजे राम–हनुमान भजन जिला मथुरा के फरह ब्लॉक अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित प्रकाश फार्म, पंकज होटल परिसर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा सुबह से देर शाम तक निरंतर चलता रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।रात्रि में भजन–कीर्तन का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रात भर श्रीराम के भजन एवं श्रीहनुमान जी का जाप गूंजता रहा। पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार देखने को मिला।इस शुभ अवसर पर बलदेव विधायक श्री पूरन प्रकाश के प्रतिनिधि श्री पंकज प्रकाश का नववर्ष 2026 के आगमन के उपलक्ष्य में आगमन हुआ, जिन्हें 11 दिन पूर्ण होने पर उनके कार्यकर्ताओं के साथ पंकज होटल परिसर में आमंत्रित किया गया। पंकज होटल के संचालक श्री जगन्नाथ पहलवान (निवासी – दौलतपुर, जिला भरतपुर, राजस्थान) ने अपने पूरे स्टाफ के साथ श्री पंकज प्रकाश का पारंपरिक एवं भव्य तरीके से स्वागत–सम्मान किया। आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों एवं होटल प्रबंधन की सराहना की गई और सभी ने ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना बढ़ने की बात कही।1
- बंदे ने पटरी पर खड़े होकर बनाई खतरनाक रील1
- Post by Subhash Chand1
- Vrindavan parikram marg main sever kani prakrarthiyon ko apavitra kar raha near som ashram1
- हाथरस शहर के मथुरा रोड स्थित हतीसा पुल के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरेली से मथुरा जा रही हाथरस डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के अनुसार बस चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया।1
- हाथरस चलते-चलते टीवी फटा, शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, चारपाई पर सो रहे बिजली कर्मी की झुलसकर मौत1
- ध्यान कैसे करे 11
- ममता सरकार बदलेगी, मुसलमान भी भाजपा को वोट देंगे-निशंक - योगी आदित्यनाथ आस्था के केंद्र और ठीक काम कर रहे -धर्मस्थलों में सुव्यवस्था हो - मुसलमानों में सभी गुंडे बदमाश नहीं मथुरा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि ममता बनर्जी ने ईडी के साथ गलत व्यवहार किया है और पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी, मुसलमान भी अब भाजपा को वोट देंगे। योगी आदित्यनाथ आस्था के केंद्र हैं और वे सही कार्य कर रहे हैं। निशंक एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के छावनी क्षेत्र स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। निशंक ने कहा कि सरकारी जांच एजेंसी भ्रष्टाचार की जांच के लिए बनी हैं और वह अपना काम कर रहीं हैं। ममता बनर्जी ने ईडी टीम के साथ जो व्यवहार किया है वह गलत है। उसका संदेश यही है कि ममता भ्रष्टाचार छिपाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में सभी गुंडे बदमाश नहीं है अच्छे और राष्ट्रवादी भी उनमें अच्छे लोग भी हैं और ऐसे लोग भाजपा को वोट देंगे। निशंक ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और बताया कि मैं और योगी संसद में अलग बगल में साथ साथ बैठते थे। मैंने केंद्रीय मंत्री रहते धर्मस्थलों-पुजारियों के बारे जो नीति बनाई थीं वे मैंने योगी जी को बताई हैं। योगी ठीक काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि धर्मस्थलों में अभी और सुव्यवस्थाएँ होनी चाहिए और इस दिशा में भी योगी ठीक कार्य करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की तारीफ करते कहा कि वहां के युवा मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व होने वाले चुनावों में भाजपा की जीत होगी। निशंक ने पुराना इतिहास याद करते बताया कि अटल जी ने समता ममता के साथ सरकार चलाई थी। अटल जी का वर्चस्व था इसलिए ममता कंट्रोल में रही थी। अब पश्चिम बंगाल में ममता सरकार नहीं बनेगी। इस अवसर पर डॉ. कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट ने माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भाजपा के वरिष्ठ नेता निशंक का स्वागत किया। यहां मौजूद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव शिवकुमार लवानिया, अधिवक्ता सौरभ गुप्ता, योगेश तिवारी एडवोकेट, चौधरी वीरेंद्र सिंह पूर्व पार्षद , चंद्र पाल सिंह पोनिया पूर्व कमिशनर , डॉ. मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह रावत, कैप्टन आरसी शर्मा, बॉबी गौतम, हवलदार हरवीर सिंह चाहर, अमर सिंह चौधरी, सुरेश सैनी, नंद किशोर आदि ने भी निशंक का जोशीला स्वागत किया। --------1