उरई जालौन न्यूज़ जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन माधौगढ़ तहसील में आयोजित किया गया उरई - शासन के निर्देशनुसार सुशासन सप्ताह(19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024) के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में माधौगढ़ तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि सरकारी भूमि, रास्तों/चकमार्गाे एवं पट्टेदारों के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो राजस्व/पुलिस की टीम मौके पर जाए और तत्काल अवैध कब्जा खाली कराया जाए। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह चल रहा है जिसमे शासन और प्रशासन की प्रतिबद्धता है कि हम लोग जनता की शिकायत को स्थल पर ही समाधान करें और लोगो की जो समस्याएं है उनको दूर करे। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छा कार्य करने वाले है, जो किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य किये हो जैसे- जल सहेली, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह व कृषक है इनकी जो सफलता की कहानी है उसको लोगो के बीच प्रसारित कराया जा रहा है जिससे और लोग भी प्रेरणा ले। उन्होंने कहा कि शासन की अवधारणा है सुशासन गांव की ओर, उसी तरह पूरा काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड को देखते हुए सभी अपने-अपने क्षेत्रों में गौशाला, रैन बसेरों व अलाव का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस माधौगढ़ में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर जाकर के सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बुजुर्गों का कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीओ रामसिंह यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, पूर्ति निरीक्षक , बन विभाग बंगरा रंजीत सिंह रेंजर खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार माधौगढ़, बीडीओ रामपुरा प्रशांत यादव, तहसील दार भुनेंद्र कुमार ई ओ माधौगढ़, ई ओ रामपुरा, कृषि गल्ला मंडी सचिव पंकज कुमार सहित सम्बंधित जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।वही जिला अधिकारी ने वृद्ध जनो को तहसील दार द्वारा कम्बल उड़ाकर वितरण किए
उरई जालौन न्यूज़ जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन माधौगढ़ तहसील में आयोजित किया गया उरई - शासन के निर्देशनुसार सुशासन सप्ताह(19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024) के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में माधौगढ़ तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि सरकारी भूमि, रास्तों/चकमार्गाे एवं पट्टेदारों के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत
मिलती है तो राजस्व/पुलिस की टीम मौके पर जाए और तत्काल अवैध कब्जा खाली कराया जाए। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह चल रहा है जिसमे शासन और प्रशासन की प्रतिबद्धता है कि हम लोग जनता की शिकायत को स्थल पर ही समाधान करें और लोगो की जो समस्याएं है उनको दूर करे। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छा कार्य करने वाले है, जो किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य किये हो जैसे- जल सहेली, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह व कृषक है इनकी जो सफलता की कहानी है उसको लोगो के
बीच प्रसारित कराया जा रहा है जिससे और लोग भी प्रेरणा ले। उन्होंने कहा कि शासन की अवधारणा है सुशासन गांव की ओर, उसी तरह पूरा काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड को देखते हुए सभी अपने-अपने क्षेत्रों में गौशाला, रैन बसेरों व अलाव का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध
दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस माधौगढ़ में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर जाकर के सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बुजुर्गों का कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीओ रामसिंह यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, पूर्ति निरीक्षक , बन विभाग बंगरा रंजीत सिंह रेंजर खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार माधौगढ़, बीडीओ रामपुरा प्रशांत यादव, तहसील दार भुनेंद्र कुमार ई ओ माधौगढ़, ई ओ रामपुरा, कृषि गल्ला मंडी सचिव पंकज कुमार सहित सम्बंधित जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।वही जिला अधिकारी ने वृद्ध जनो को तहसील दार द्वारा कम्बल उड़ाकर वितरण किए
- लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा धसकी पुलिया की गहरी कटान में महिला फिसली,पानी में डूब कर मौत जगम्मनपुर ,जालौन। पानी के बहाव से धसकी लोक निर्माण विभाग की अस्थाई पुलिया की 25 फुट गहरी खाईनुमा कटान में फिसलने से गिरकर चुटिहाल होने व पानी में डूबने से महिला की ठौर मौत हो गई। रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर बहादुरपुर मार्ग पर विलौहां गेट व एसएसबी शिक्षा निकेतन लिडऊपुर के समीप पानी के बहाव में कटान से धसकी सड़क पर बन गई लगभग 25 फुट गहरी खाई में फिसलकर गिरने से प्रतिभा पत्नी नीरज चौधरी निवासी झरहला (जालौन खुर्द) थाना कुठौंद की ठौर मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि जगम्मनपुर बहादुरपुर रोड पर लिडऊपुर से एक कि.मी. आगे एसएसबी शिक्षा निकेतन के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा कई वर्षों से पुल का निर्माण लंबित है, इस मुख्य मार्ग का यातायात सुचारू रखने के लिए यहां पीडब्ल्यूडी विभाग मे लाखों रुपया खर्च कर सीमेंट के ढोल दबाकर मिट्टी का भराव करके अस्थाई व्यवस्था की थी। लगभग 20 दिन पूर्व लोनिवि की यह अस्थाई व्यवस्था पानी के तेज बहाव में बह जाने से सड़क पर लगभग 25 फीट गहरी एवं लंबी चौड़ी खाई बन गई है। शनिवार की देर रात समय लगभग 9:30 बजे नीरज पुत्र लालाराम चौधरी निवासी ग्राम झरहला (जालौन खुर्द) थाना कुठौंद अपनी पत्नी प्रतिभा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष व अपने पुत्र साहिल उम्र लगभग 11 वर्षों को साथ लेकर मोटरसाइकिल से हमीरपुरा में अपने रिश्तेदार रमेश के घर से अपने गांव जालौन खुर्द वापस जा रहा था, ग्राम लिड़ऊपुर के बाद सड़क पर उक्त कटी पुलिया से पूर्व नीरज ने अपनी पत्नी व पुत्र को मोटरसाइकिल से उतार कर पैदल चलकर कटी सड़क के उस पार आने को कहा। प्रतिभा देवी जब अपने पुत्र के साथ पैदल चलते हुए कटी सड़क के किनारे से गुजर रही थी अचानक उनके पैरों के नीचे की मिट्टी धसक गई परिणाम स्वरूप वह 25 फीट गहरी खाई में नीचे सीमेंट के ढोल पर सिर के बल जा गिरी जिससे वह घायल होने के बाद गहरे पानी में डूब गई जिससे उसकी ठौर मौत हो गई। अपनी मां को गहराई में गिरता देख 11 वर्षीय पुत्र साहिल चिल्लाया व अपने पिता नीरज को आवाज दी , पुत्र की चीख सुनकर नीरज दौड़ते हुए आया व अपनी पत्नी को गहरी खाई के पानी में डूबा देख बदहवास हो गया और मदद के लिए समीप के गांव लिडऊपुर में जाकर रोते हुए मदद की गुहार लगाई, जहां ग्राम प्रधान संतोष सिंह सेंगर व अन्य ग्रामीणों ने रामपुरा थाना पुलिस को सूचना देकर सहायतार्थ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पाकर रामपुरा थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार, जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुज पवार, उप निरीक्षक दिनेश यादव मयहमराही एवं थाना कुठौंद अंतर्गत बहादुरपुर कंझारी पुलिस चौकी के उप निरीक्षक हेमचंद मौके पर पहुंच गए। रामपुरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर रात लगभग 12:30 बजे मृतका के शव को बमुश्किल गहरी खाई के पानी से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कार्रवाई की है। बताया जाता है कि मृतका प्रतिभा देवी का मायका उरई में है , उसके दो पुत्रिया व तीन पुत्र कुल पांच संताने हैं। प्रतिभा देवी कुछ समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी जिसका ग्वालियर में इलाज चल रहा था। घटना से पूर्व वह अपने पति व पुत्र के साथ ग्वालियर से अपनी दवा लेकर वापस लौट रही थी उसी समय यह हादसा होने से प्रतिभा की मृत्यु हो गई। उक्त घटना को लेकर ग्राम लिडऊपुर, लिटावली, बहराई सहित आसपास के गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शायद पीडब्लूडी के अधिकारियों को इस प्रकार की घटना का बहुत दिनों से इंतजार था।ग्रामीणों के अनुसार अभी इस स्थान पर और न जाने कितने हादसे होना बाकी है और न जाने कितने लोगों को बेमौत मरना बाकी है इसके बाद ही शायद लोक निर्माण विभाग के यहां पुल बनाने का काम करेगा।3
- उरई जालौन न्यूज़ कोंच तहसील में कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार कोंच/जालौन - वारिस प्रमाणपत्र बनाने के एवज में तीस हजार की रिश्वत मांगना कानूनगो को महंगा पड़ गया एंटी करप्शन की टीम ने मौके से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर झांसी ले गई |कोंच तहसील अंतर्गत कानूनगो कृष्णा खरे को आज एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए कार्रवाई की है। यह घटना कोंच तहसील कार्यालय से जुड़ी है, जहां पर कानूनगो ने एक महिला से वारिश प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत महिला ने एंटीकरप्शन टीम झांसी को फोन के जरिए की जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह मामला तब सामने आया जब महिला जो कि कोंच क्षेत्र की निवासी है वारिश प्रमाण पत्र के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर कोंच तहसील कार्यालय पहुंची थी। महिला ने बताया कि उसने जब प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया तो कृष्णा खरे व उनके दलालों ने उससे तीस हजार रुपये देने की मांग की। महिला ने बताया कि कानूनगो ने साफ तौर पर कहा था कि यदि वह प्रमाण पत्र जल्द और बिना किसी दिक्कत के बनवाना चाहती है, तो उसे यह राशि देनी होगी। महिला ने इस घूसखोरी के बारे में एंटीकरप्शन टीम को सूचना दी। एंटीकरप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने महिला को साथ लेकर कोंच तहसील कार्यालय में छापेमारी की और कानूनगो कृष्णा खरे को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। और उनके सहयोगी दलालों को भी दबोच किया । टीम ने तुरंत ही कानूनगो व उनके गुर्गों को अपनी गिरफ्त में लेकर झांसी स्थित एंटीकरप्शन टीम के कार्यालय ले गई। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ कि सरकार और प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को गंभीरता से लिया जा रहा है। एंटीकरप्शन टीम ने तत्परता और सक्रियता ने दिखाते हुए यह दिखा दिया कि किसी भी सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार करने की छूट नहीं दी जाएगी। महिला के द्वारा की गई शिकायत और उसके बाद की त्वरित कार्रवाई कर यह भी उजागर किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आम नागरिकों को अब अपनी आवाज उठाने के लिए डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेता है या अवैध रूप से मांग करता है, तो उसकी शिकायत करने के लिए कानून के रास्ते खुले हैं। कोंच तहसील के कानूनगो कृष्णा खरे पर हुई यह कार्रवाई से इस बात का संकेत है दिया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार और प्रशासन की नीति कड़ी है और किसी भी स्तर पर इसे सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता भी बढ़ेगी और यह अन्य अधिकारियों के लिए भी एक चेतावनी साबित होगी कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भ्रष्टाचार से बचें।4
- Orai Morning View❤️ Follow more: orai.wale_1
- एसडीएम की अध्यक्षता में उरई तहसील परिसर में आयोजित हुआ समाधान दिवस ।1
- Note.this video only for entertainment 🤣 Follow me ❤️🙏 pankaj_gautam58591
- #JALAUN# उरई तहसील दिवस का संपूर्ण आयोजन में 25शिकायतों में से 6का मौके पर ही हुआ निस्तारण।।1
- बहुत प्यार कहरवा नाच गीत#दे तू अचरा उरई नदियां नमः1
- #नर्मदाकीपुकार# उरई, ग्राम कुरौना के उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थिति शिक्षा के मामले मे दयनीय1