डौरी जिले के समनापुर निवासी ने मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर की इच्छामृत्यु मांग,जमीनी विवाद को लेकर 2 वर्षो से परेशान,शिकायत के बाद नही हो रही कार्यवाही एंकर- डिंडौरी जिले के समनापुर निवासी अनिल गुप्ता और उनके परिवार ने मानसिक प्रताड़ना और जान का खतरा बताते जिले के प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी को आवेदन देते हुए सुरक्षा की मांग की है,ओर सुरक्षा न मिलने पर इक्छा मृत्यु की मांग की है, अनिल गुप्ता का आरोप है कि लंबे समय से जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा लगातार उत्पीड़न और धमकियों के कारण पूरा परिवार भय और तनाव में जी रहा है। आवेदक के द्वारा इस मामले को लेकर अनेको आवेदन दिए जा चुके लेकिन अनावेदक के खिलाफ़ कोई कार्यवाही नही की जा रही है, प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद सुरक्षा नहीं मिलने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। निराश होकर अनिल गुप्ता ने डिंडौरी पहुच कर जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि सुरक्षा नहीं दी गई तो उनके परिवार को इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। बाईट-पीड़ित अनिल गुप्ता
डौरी जिले के समनापुर निवासी ने मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर की इच्छामृत्यु मांग,जमीनी विवाद को लेकर 2 वर्षो से परेशान,शिकायत के बाद नही हो रही कार्यवाही एंकर- डिंडौरी जिले के समनापुर निवासी अनिल गुप्ता और उनके परिवार ने मानसिक प्रताड़ना और जान का खतरा बताते जिले के प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी को आवेदन देते हुए सुरक्षा की मांग की है,ओर सुरक्षा न मिलने पर इक्छा मृत्यु की मांग की है, अनिल गुप्ता का आरोप है कि लंबे समय से जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा लगातार उत्पीड़न और धमकियों के कारण पूरा परिवार भय और तनाव में जी रहा है। आवेदक के द्वारा इस मामले को लेकर अनेको आवेदन दिए जा चुके लेकिन अनावेदक के खिलाफ़ कोई कार्यवाही नही की जा रही है, प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद सुरक्षा नहीं मिलने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। निराश होकर अनिल गुप्ता ने डिंडौरी पहुच कर जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि सुरक्षा नहीं दी गई तो उनके परिवार को इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। बाईट-पीड़ित अनिल गुप्ता
- चोर से सावधान1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- राम नाम सत्य है2
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX2
- उत्तर प्रदेश विधानसभा समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1
- सरकारी राशन और धान से भरी मेटाडोर को रंगेहाथ धर दबोचा: एफसीआई गोदाम की अभिरक्षा में सौंपा वाहन लांजी। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रही मेटाडोर को संदेह के आधार पर रोककर खाद्य निरीक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा पड़ताल की गई तो पाया कि उसमें सरकारी राशन और धान रखा हुआ था, जिसके बाद पंचनामा आदि कार्यवाही कर उक्त वाहन मेटाडोर को एफसीआई गोदाम में अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार मेटाडोर वाहन क्रमांक एमपी 50/ जी 2462 का चालक अशोक हरडे ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रहा था, जिसमें शासकीय अनाज और धान भरा हुआ था, जिसे खाद्य निरीक्षक गेंदलाल सनोड़िया और उनकी टीम के द्वारा कटंगनाला के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शासकीय अनाज और धान पाया गया, जिसके बाद उक्त वाहन को लांजी सालेटेकरी रोड़ स्थित पटवारी कार्यालय के समीप लाकर पंचनामा आदि कार्यवाही की गई और इसमें व्यापारी सूरजदीन गुप्ता के बयान आदि कर उक्त वाहन को एफसीआई गोदाम मंढई टेकरी लांजी में अभिरक्षा में रखा गया है, जानकारी के अुनसार उक्त वाहन मेसर्स गौरीशंकर ट्रेडर्स लांजी का होना बताया जा रहा है, वहीं इस मामले में लांजी एसडीएम कमलचंद सिंहसार द्वारा जानकारी में बताया गया कि उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई है जिसकी उन्हे सूचना मिली थी।1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4