Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेतिया 112 के दरोगा का कारनामा 2000 चाहिए₹500 दे रहे हो कैसे चलेगा सब्जी भाजी बेचते हुए नजर आ रहे हैं ईमानदारी की यही पहचान है ,वीडियो वायरल #deswanews #viralreelschallenge #viralchallenge #viralphotochallenge
Mohammad Sohrab Ansari
बेतिया 112 के दरोगा का कारनामा 2000 चाहिए₹500 दे रहे हो कैसे चलेगा सब्जी भाजी बेचते हुए नजर आ रहे हैं ईमानदारी की यही पहचान है ,वीडियो वायरल #deswanews #viralreelschallenge #viralchallenge #viralphotochallenge
- Gyandas GhritlhareBaloda Bazar, Chhattisgarhशर्माआना चाहिए उन सरकारी नौकरी वालों को जो 60 से 65000 वेतन पाने के बाद भी 2 से 300 कमाने वाले मजदूर से रिश्वत खाता हैon 27 August
- AnjanjaKanker, Chhattisgarh👏on 28 August
- User5937Hajipur, Vaishali😡on 28 August
More news from Nawada and nearby areas
- हिसुआ में स्कूली छात्राओं के दो गुटों में मारपीट। एक छात्रा घायल, रेफर। हिसुआ नगर में मंगलवार को स्कूली छात्राओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हिसुआ पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। यह घटना मंगलवार को नगर के तैलिक ठाकुरबाड़ी के समीप हुई। मारपीट में घायल छात्रा की पहचान राजकीय मध्य विद्यालय, हिसुआ की आठवीं कक्षा की छात्रा सुहाना प्रवीण के रूप में हुई है। वह खनखनापुर निवासी मोहम्मद सगीर की पुत्री है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल में एक छात्रा के रुपये चोरी हो गए थे। इसी बात को लेकर दोपहर में कुछ छात्राओं के बीच नोंक-झोंक हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। विद्यालय की छुट्टी के बाद सुहाना प्रवीण अपनी सहपाठियों के साथ घर लौट रही थी। तैलिक ठाकुरबाड़ी के समीप पहुंचते ही एक युवक और कुछ छात्राओं ने उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में सुहाना को अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना में खनखनापुर निवासी पिंटू आलम की पुत्री सनम प्रवीण, इकराम आलम की पुत्री मेहर फातमा, मो. नसीम आलम की पुत्री साहिन प्रवीण, मो. फहीम उद्दीन की पुत्री गुलबहार प्रवीण, मो. साहिन की पुत्री आयशा नाज और मो. साजिद हुसैन की पुत्री जैनब प्रवीण को भी मामूली चोटें आई हैं। पीड़ित छात्राओं ने स्कूल की ही आठवीं कक्षा की छात्राएं एनजल, आंचल, मीसा, सुमन, आरती, श्वेता, अर्चना और लक्ष्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है। घायल छात्राओं ने विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी एकतरफा बात करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार, अन्य शिक्षक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मामले में प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इसमें शामिल छात्राओं व शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।2
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई, 17 बाइक से 3000 लीटर महुआ व 117 लीटर विदेशी शराब बरामद नवादा/फतेहपुर (गया जी) उत्पाद टीम नवादा ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान परनाडाबर थाना क्षेत्र में बाइकों पर शराब लादकर ले जा रहे तस्करों का पीछा किया गया। पीछा करने के क्रम में सभी तस्कर जिला सीमा पार कर गया जी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए। इसी दौरान उत्पाद टीम की दूसरी गाड़ी को सामने से आता देख तस्करों में अफरा-तफरी मच गई। मौके का फायदा उठाकर सभी तस्कर अपने-अपने वाहन छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। बाद में मौके पर मौजूद बाइकों एवं शराब की गहन जांच की गई। सत्यापन के दौरान कुल 17 बाइकों से करीब 3000 लीटर महुआ शराब तथा 117 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद सामग्री एवं वाहन फतेहपुर थाना क्षेत्र (गया जी) में पाए जाने के कारण सभी बाइकों और शराब को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु फतेहपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय सूत्रों के अनुसार फरार तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।1
- कुपोषण ओर एनीमिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु मारगोमुण्डा प्रखण्ड कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट एप्प संचालन को ले दिया गया प्रशिक्षण।1
- बिहार में अधिक पढ़ाई मतलब अधिक बेरोज़गारी! कब तक ऐसी हालत में रहेगा बिहार? #reels #viral #trending #fbreels1
- मोतियाबिंद जागरूकता की मिसाल बना श्री महावीर नेत्र धाम, 20वां स्थापना दिवस मनाया1
- हिसुआ sanjay kumar Sanju हिसुआ में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तीन बार नोटिस के बाद भी नहीं हटने पर प्रशासन की कार्रवाई। हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। तीन बार नोटिस जारी करने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के तहत हिसुआ महादेव मोड में किरो चौधरी की दुकान और विनोद चौधरी के मकान के रास्ते में अवरोध पैदा करने वाले निर्माणों को हटाया गया। अंचलाधिकारी डॉ. सुमन सौरभ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। अभियान की देखरेख में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी डॉ. सुमन सौरभ, राजस्व कर्मचारी रघुवीर कुमार, गुड्डू कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित हिसुआ थाना से एसआई परदेसी कुमार, सोनू कुमार और श्रम पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद ने अभियान शुरू होने से पहले ही अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बाजार से सभी अवैध निर्माणों को पूरी तरह से हटाया जाएगा। गुरुवार को नरहट रोड, महादेव मोड़ हिसुआ पर सड़क किनारे के फुटपाथों को भी खाली कराया गया।4