*दिन दहाड़े घर से वृद्ध को घर से उठाया, अनहोनी की आशंका* हरदोई/लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम भीखपुर निवासिनी चंद्रा वती पत्नी लल्लू राठौर घर पर अकेली थीं दबंगों ने वृद्ध जेठ को जबरन उठाया कार्यवाही की मांग की करीब एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही। पीड़िता जेठ रामेश्वर दो भाई हैं जो ग्राम कुंवरिया पुर थाना बेहटा गोकुल में रहते थे। वृद्ध होने के कारण तबियत भी खराब रहती है जेठ रामेश्वर की देख रेख और इलाज के लिए पीड़िता अपने जेठ को भीखपुर थाना लोनार लेकर आई थी कई सालों से यहीं साथ में रहते थे। दिनांक 29 मार्च 2025 को नया गांव थाना सांडी निवासी घनश्याम,भज्जू, जनखड़ सहित करीब आधा दर्जन लोग अचानक घर में घुसकर जबरन रामेश्वर को उठा ले गए।विरोध करने पर पीड़िता को मारा पीटा गाली गलौज किया और जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए।घनश्याम रिश्ते में दामाद लगता है। रामेश्वर के भतीजे रामसनेही ने बताया कि उक्त लोग रामेश्वर को नसे की दवा दे रहे हैं और आसंका है को उक्त लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं संपत्ति के लालच में। रामेश्वर को घर पर वापस लाने के लिए पीड़िता ने लोनार और थाना सांडी में तहरीर दी लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ और न ही रामेश्वर को थाने लाकर परिवार के सामने किया गया।वृद्ध रामेश्वर के साथ किसी भी तरह को कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त सभी लोग होंगे।न्याय न मिल पाने से पीड़ित परिवार सहसत में है। रामेश्वर को घर वापस लाने के लिए परिवार दर दर भटक रहा है।
*दिन दहाड़े घर से वृद्ध को घर से उठाया, अनहोनी की आशंका* हरदोई/लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम भीखपुर निवासिनी चंद्रा वती पत्नी लल्लू राठौर घर पर अकेली थीं दबंगों ने वृद्ध जेठ को जबरन उठाया कार्यवाही की मांग की करीब एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही। पीड़िता जेठ रामेश्वर दो भाई हैं जो ग्राम कुंवरिया पुर थाना बेहटा गोकुल में रहते थे। वृद्ध होने के कारण तबियत भी खराब रहती है जेठ रामेश्वर की देख रेख और इलाज के लिए पीड़िता अपने जेठ को भीखपुर थाना लोनार लेकर
आई थी कई सालों से यहीं साथ में रहते थे। दिनांक 29 मार्च 2025 को नया गांव थाना सांडी निवासी घनश्याम,भज्जू, जनखड़ सहित करीब आधा दर्जन लोग अचानक घर में घुसकर जबरन रामेश्वर को उठा ले गए।विरोध करने पर पीड़िता को मारा पीटा गाली गलौज किया और जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए।घनश्याम रिश्ते में दामाद लगता है। रामेश्वर के भतीजे रामसनेही ने बताया कि उक्त लोग रामेश्वर को नसे की दवा दे रहे हैं और आसंका है को उक्त लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम
दे सकते हैं संपत्ति के लालच में। रामेश्वर को घर पर वापस लाने के लिए पीड़िता ने लोनार और थाना सांडी में तहरीर दी लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ और न ही रामेश्वर को थाने लाकर परिवार के सामने किया गया।वृद्ध रामेश्वर के साथ किसी भी तरह को कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त सभी लोग होंगे।न्याय न मिल पाने से पीड़ित परिवार सहसत में है। रामेश्वर को घर वापस लाने के लिए परिवार दर दर भटक रहा है।
- BanvariKotwali, Central Delhi😢on 24 April
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by Bharatiya Jan KRANTI SENA1
- Post by BCHANDEL1
- ₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- वेलकम में एक 23 वर्षीय व्यक्ति को धार-धार हथियार से उतारा मौत के घाट1
- बांग्लादेश में हुए अत्याचार में आपका क्या कहना है कमेंट में बताइए और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।1
- पुलवामा के ओवैस याकूब ने इतिहास लिखा उज्बेकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत को गौरव प्रदान किया जीत के बाद अल्लाह हु अकबर का नारा बुलंद करते हुए1