सूत्रों के अनुसार — अंबेडकर नगर में कानून से ऊपर हो चुके हैं अपराधी? "कप्तान के पास जाओ, तुम्हारा वंश खत्म करवा देंगे!" — पीड़ित प्रदीप यादव के अनुसार, यह धमकी उन्हें खुलेआम दी गई! 👉 सूत्रों के मुताबिक, ग्राम कसेरुआ (तहसील अकबरपुर) निवासी प्रदीप यादव व उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। 👉 महिलाओं तक को हथियार उठाने को मजबूर होना पड़ा! 👉 FIR तक दर्ज नहीं हुई! 👉 पुलिस मौन, अपराधी निडर! पीड़ित के अनुसार, विपक्षी खुलेआम कहते हैं — "पुलिस हमारी जेब में है, कुछ नहीं होगा!" 📄 प्रदीप यादव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर अपने व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह केवल भूमि विवाद नहीं, मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है! 📣 क्या अंबेडकर नगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है? 📣 क्या अब आम आदमी की सुरक्षा केवल किस्मत पर निर्भर है? 👇 सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग: 🔸 तत्काल FIR दर्ज हो 🔸 पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिले 🔸 दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो ✊ अब जनता चुप नहीं बैठेगी! आवाज़ बुलंद होगी — अन्याय के विरुद्ध! @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @uptrafficpolice @TrafficSA @Gidi_Traffic @dgpup @UPPViralCheck @UPGovt @ChiefSecy_UP @homeupgov @AmbedkarnagarDM @SdmJalalpur @mpriteshpandey @hariompandeyMP @BJP4India @BJP4UP @ayodhya_police @ambedkarnagrpol @CMOfficeUP @RahulGandhi @SocialistLeadr @yadavakhilesh @CNNnews18 @hindisamvadin @ABPNews @Brijesh77956738
सूत्रों के अनुसार — अंबेडकर नगर में कानून से ऊपर हो चुके हैं अपराधी? "कप्तान के पास जाओ, तुम्हारा वंश खत्म करवा देंगे!" — पीड़ित प्रदीप यादव के अनुसार, यह धमकी उन्हें खुलेआम दी गई! 👉 सूत्रों के मुताबिक, ग्राम कसेरुआ (तहसील अकबरपुर) निवासी प्रदीप यादव व उनके परिवार
को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। 👉 महिलाओं तक को हथियार उठाने को मजबूर होना पड़ा! 👉 FIR तक दर्ज नहीं हुई! 👉 पुलिस मौन, अपराधी निडर! पीड़ित के अनुसार, विपक्षी खुलेआम कहते हैं — "पुलिस हमारी जेब में है, कुछ नहीं होगा!" 📄 प्रदीप यादव ने पुलिस
अधीक्षक को पत्र सौंपकर अपने व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह केवल भूमि विवाद नहीं, मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है! 📣 क्या अंबेडकर नगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है? 📣 क्या अब आम आदमी की सुरक्षा केवल किस्मत पर निर्भर है? 👇 सरकार और पुलिस
प्रशासन से मांग: 🔸 तत्काल FIR दर्ज हो 🔸 पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिले 🔸 दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो ✊ अब जनता चुप नहीं बैठेगी! आवाज़ बुलंद होगी — अन्याय के विरुद्ध! @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @uptrafficpolice @TrafficSA @Gidi_Traffic @dgpup @UPPViralCheck @UPGovt @ChiefSecy_UP @homeupgov @AmbedkarnagarDM @SdmJalalpur @mpriteshpandey @hariompandeyMP @BJP4India @BJP4UP @ayodhya_police @ambedkarnagrpol @CMOfficeUP @RahulGandhi @SocialistLeadr @yadavakhilesh @CNNnews18 @hindisamvadin @ABPNews @Brijesh77956738
- नीलामी प्रकिया में बार बार आ रहा व्यवधान, किसान और व्यापारी परेशान #धनघटा #संतकबीरनगर #dig1
- मनरेगा मजदूरी बकाया, भुगतान न मिलने से मजदूर आक्रोशित महीनों बाद भी नहीं मिला मनरेगा का पैसा, मजदूर परेशान मनरेगा में काम तो पूरा, मजदूरी का भुगतान अधर में भुगतान में देरी से मनरेगा मजदूरों का फूटा गुस्सा1
- बस्ती ।। वायरल वीडियो पर पुलिस का खुलासा।। सोशल मीडिया व विभिन्न न्यूज ग्रुपों पर कथित रूप से स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का जो वीडियो वायरल हो रहा था, उसे लेकर पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहे दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक संबंध हैं। स्कूल से लौटते समय रास्ते में आपसी कहा-सुनी हुई थी, लेकिन छेड़खानी जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मिशन शक्ति केंद्र, कोतवाली द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो। क्षेत्राधिकारी सदर ने अपील की कि बिना सत्यापन के किसी भी वीडियो या सूचना को वायरल न करें। अफवाहें फैलाने से सामाजिक माहौल खराब होता है। पुलिस मामले पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और कानून व्यवस्था कायम है।1
- PBSM JALANDHAR PUNJAB LIVE1
- घनश्यामपुर के देवरामपुर में जय बजरंग अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, वीरपालपुर बना चैंपियन जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के समीप देवरामपुर पानी टंकी के बगल में आयोजित जय बजरंग अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन खेल भावना और उत्साह के साथ किया गया। फाइनल मुकाबले में वीरपालपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, जबकि देवापुर की टीम उपविजेता रही। निर्धारित समयानुसार प्रतियोगिता का समापन अपराह्न लगभग 4:30 बजे हुआ। विजेता टीम वीरपालपुर को 11 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम देवापुर को 7 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल तथा मैन ऑफ द मैच को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष आदरणीय राकेश मौर्य उपस्थित रहे। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राघवेन्द्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी , महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष, विकास यादव, सोनू यादव बीडीसी, अजय यादव, पूर्व प्रधान दिनेश यादव, उमाकांत यादव, नितिन यादव, अखिलेश यादव,शालू, शिवम, दिव्य प्रकाश, सूरज, प्रवेश, अजय, भानु प्रताप, अजीत यादव एडवोकेट अखंड प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और अनुशासन को भी मजबूत करती हैं। आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ रही और पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।4
- जय निषाद राज 🙏🙏🙏1
- Pramod Kumar Goswami. 26/12/20251
- जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज बिजली बिल राहत कैंप में जबरदस्त हंगामा काम में बाधा का आरोप। 📍 ग्रामसभा गैरवाह में लगाए गए राहत कैंप के दौरान विवाद ➡️ आरोप है कि ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ गाली-गलौज धक्का-मुक्की मारपीट की घटना का वीडियो वायरल2