400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार —पारीक पंचायत ने करवाया अतिप्राचीन भगवान मंदिर का सर्वे —कोटा-बूंदी शैली में सुंदर चित्रों से निखरेगा स्वरूप —400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार: पारीक पंचायत ने करवाया सर्वे कोटा। मां चम्बल के किनारे किशोरपुरा में स्थित अति प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पारीक पंचायत द्वारा किया जाएगा। पारीक पंचायत के प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि मंगलवार को पुरातत्व टीम को बुलाकर इस मंदिर के जीर्णोद्धार की रूपरेखा तय की गई। यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है और इसे कोटा दरबार द्वारा निर्मित किया गया था। जीर्णोद्धार की योजना पंचायत के अध्यक्ष रासबिहारी पारीक और महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि इस जीर्णोद्धार में लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर की प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसे नया स्वरूप दिया जाएगा। कार्य में मंदिर की प्राचीनता को संरक्षित रखते हुए, कोटा-बूंदी शैली में भित्तिचित्रों और पत्थर के कलात्मक कार्यों का समावेश किया जाएगा। ऐतिहासिक महत्व सर्वे टीम के निदेशक विजय सिंह ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की छः मूर्तियाँ इस मंदिर में विद्यमान हैं। यह मंदिर मुस्लिम आक्रमणों के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके निशान आज भी देखे जा सकते हैं। इस कार्य को समाज और सरकार के सहयोग से पूरा किया जाएगा।मंदिर जीर्णोद्धार में गोमुखी,ग्रभ गृह का कार्य,छ:हाथी व मंदिरों भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां,छज्जे व चबूतरी निर्माण कार्य भी होगा। सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम और पारीक पंचायत के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को सफल बनाने का संकल्प लिया। पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम ने कोटा की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कोटा की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेगा। जो प्राचीनता और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पारीक पंचाचत के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष रवि पारीक,महामंत्री अशोक पारीक, कोषाध्यक्ष विनोद पारीक,मदनगोपाल पारीक, कैलाश पारीक,देवेन्द्र पारीक, गिरिराज पारीक,जयप्रकाश पारीक, राहुल पारीक, निर्मला पारीक व अनिता पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे।
400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार —पारीक पंचायत ने करवाया अतिप्राचीन भगवान मंदिर का सर्वे —कोटा-बूंदी शैली में सुंदर चित्रों से निखरेगा स्वरूप —400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार: पारीक पंचायत ने करवाया सर्वे कोटा। मां चम्बल के किनारे किशोरपुरा में स्थित अति प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पारीक पंचायत द्वारा किया जाएगा। पारीक पंचायत के प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि मंगलवार को पुरातत्व टीम को बुलाकर इस मंदिर के जीर्णोद्धार की रूपरेखा तय की गई। यह मंदिर लगभग 400 वर्ष
पुराना है और इसे कोटा दरबार द्वारा निर्मित किया गया था। जीर्णोद्धार की योजना पंचायत के अध्यक्ष रासबिहारी पारीक और महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि इस जीर्णोद्धार में लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर की प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसे नया स्वरूप दिया जाएगा। कार्य में मंदिर की प्राचीनता को संरक्षित रखते हुए, कोटा-बूंदी शैली में भित्तिचित्रों और पत्थर के कलात्मक कार्यों का समावेश किया जाएगा। ऐतिहासिक महत्व सर्वे टीम के निदेशक विजय सिंह ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की छः
मूर्तियाँ इस मंदिर में विद्यमान हैं। यह मंदिर मुस्लिम आक्रमणों के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके निशान आज भी देखे जा सकते हैं। इस कार्य को समाज और सरकार के सहयोग से पूरा किया जाएगा।मंदिर जीर्णोद्धार में गोमुखी,ग्रभ गृह का कार्य,छ:हाथी व मंदिरों भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां,छज्जे व चबूतरी निर्माण कार्य भी होगा। सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम और पारीक पंचायत के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।
पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम ने कोटा की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कोटा की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेगा। जो प्राचीनता और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पारीक पंचाचत के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष रवि पारीक,महामंत्री अशोक पारीक, कोषाध्यक्ष विनोद पारीक,मदनगोपाल पारीक, कैलाश पारीक,देवेन्द्र पारीक, गिरिराज पारीक,जयप्रकाश पारीक, राहुल पारीक, निर्मला पारीक व अनिता पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे।
- सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों की आलोचना -मजदूरों, किसानों और आमजन ने उपखंड कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन कोटा/ इटावा। इटावा में संविधान दिवस पर केंद्रीय श्रम संगठनों और किसान सभा के आह्वान पर निर्माण मजदूरों, किसानों और क्षेत्र की आमजनता द्वारा उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया गया। सभी नेताओं ने सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के जरिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सरकार द्वारा स्थानीय नदियों से निर्माण कार्यों के लिए बजरी रेती निकालने पर रोक हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों की लंबित राशि का लाभार्थियों को नगरपालिका और पंचायत समिति प्रशासन से जल्द भुगतान कराने, सभी को निःशुल्क आवासीय पट्टे जारी करने, किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की आपूर्ति बिना अटैचमेंट करने, नहरों में प्रयाप्त पानी टेल क्षेत्र तक पहुंचाने, वर्ष 2022 मे कृषि उपजमंडी इटावा व्यापारी द्वारा लटे गए 102 किसानों की बकाया राशि 1 करोड़ 46 लाख रुपयों का मंडी समिति से भुगतान कराने, वर्ष 2022 मे बाद से नष्ट मकानों व फसलों की मुआवजा राशि दिलाने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों को सी टू प्लस 50% मुनाफे के तहत एमएसपी पर खटीद का गारंटी कानून लागू करने, सरकारी कंपनियों को बेचने पर रोक लगाने, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, खेत मजदूर के लिए कानून बनाने, महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने, आशा, मिड डे मील, आंगनवाड़ी में कार्यरत सभी महिलाओं को स्थाई कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और सुविधाएं देने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, सभी को 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने, कृषि क्षेत्र मे सिचाई के लिए किसानों को दिन मे 10 घंटे बिजली देने और स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग की गई है। मृतक किसानों के परिजनों को मुआवज़े की मांग आयोजित सभा को संघर्ष समिति संयोजक भोजराज नागर, किसान नेता नागेंद्र नायक, सूरज मल मीणा, मजदूर नेता अमोलक चंद, मजदूर किसान नेता कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि किसान सत्यनारायण कुशवाह व अन्य दो किसानों की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार और कृषि उपज मंडी प्रशासन इटावा है। अगर समय पर इटावा मंडी में व्यापारी और मंडी सचिव की मिलीभगत से हुई लूट की राशि का भुगतान पीड़ित किसानों को मंडी समिति इटावा से करा दिया जाता तो आज इन किसानों को आघात नहीं होता और वो जिन्दा होते। इसलिए इन घटनाओं की जिम्मेदार राज्य सरकार मृतक किसानों को उचित मुआवजा जारी करे। इन गांवों के किसान-मजदूर हुए शामिल प्रदर्शन में लुहावद, बालूपा, गैंता, जटवाड़ी, रामपुरिया, डोली, इटावा नगर, करवाड, जोरावरपुरा, नौनेरा, बागरोद, दुर्जनपुरा, गिराधरपुरा सहित कई गांवों के सैंकड़ों मजदूर किसान शामिल हुए। सभा को इन नेताओं ने भी किया संबोधित सभा को सीटू के यूनियन उपाध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर, अभा किसान सभा के तहसील सचिव कामरेड कमल बागड़ी, संयुक्त मजदूर किसान संघर्ष समिति संयोजक कामरेड भोजराज नागर, नौजवान सभा के युवा नेता कामरेड रमेश चंद, मजदूरों किसानों के नेता कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, किसान नेता नागेंद्र नायक, सूरजमल मीणा लुहावद, निर्माण मजदूर यूनियन सीटू अध्यक्ष देवीशंकर महावर, प्रेमपेंटर, किसान सभा इकाई खातौली संयोजक भवानी शंकर कुशवाह, सीटू प्रदेश कमेटी सदस्य कामरेड मुरारीलाल सहित अन्य साथियों ने संबोधित किया।4
- Kota News : पुलिस की वर्दी पहन Finance Company के कर्मचारी का किया Kidnap कर 36 लाख रुपये लूटे1
- बैलून इवेंट कोटा राजस्थान कांटेक्ट नंबर 97990364831
- कोटा राजस्थान मे बारिश का टाइम 🌧️ 🤗 #2022 का वीडियो है 🥰😱 #2024 amreshn.d9831
- महाकाल डान्सर गुरुप जिला कोटा राजस्थान1
- UP News : चलती ट्रेन में महिला की मौत, जांच में जुटी GRP | kota News | Rajasthan News | latest News1
- #Kota शहर में चलाया गया अपराधियों की धरपकड़ अभियान।।8 हिस्ट्रीशीटर से हुई पूछताछ1
- अवैध देशी शराब के 65 पव्वों सहित एक आरोपी हुआ गिरफ्तार।कोटा ।राजस्थान ।bharat_nation1