बरेली: घर लौटे शिक्षक पुष्पेंद्र, इतने दिन से कहां थे? पत्नी की आत्महत्या की चेतावनी वाले वीडियो ने मचाई हलचल बरेली, त्रिलोक न्यूज़। इज्जतनगर क्षेत्र के लापता शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार आखिरकार 11 दिन बाद घर लौट आए हैं। उनकी वापसी से परिवार में राहत और खुशी का माहौल है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने लगातार पति की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। बिना बताए चले गए थे घर से बता दें कि पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक के बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह 11 दिन पहले बुधवार शाम को त्रिलोक विहार स्थित अपने घर से बिना किसी को बताए चले गए थे। इसके बाद पत्नी जयश्री और परिवार वालों ने उन्हें काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोशल मीडिया पर डाला था भावुक वीडियो जयश्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर पति से घर लौटने की अपील की थी। जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने इज्जतनगर पुलिस से भी मदद मांगी और गुमशुदगी दर्ज कराई गई। कर्ज में डूबे थे पुष्पेंद्र थाना इज्जतनगर प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, पुष्पेंद्र के पिता ने बताया था कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते कर्ज में डूब गया था और इसी तनाव में वह घर छोड़कर चला गया था। परिवार ने ली राहत की सांस पुष्पेंद्र की तलाश में उनके सहकर्मी शिक्षक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और लगातार पोस्ट कर उन्हें खोजने की कोशिश करते रहे। अब जब पुष्पेंद्र सकुशल घर लौट आए हैं, तो पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे इन 11 दिनों में कहां रहे और किन परिस्थितियों में घर लौटे।
बरेली: घर लौटे शिक्षक पुष्पेंद्र, इतने दिन से कहां थे? पत्नी की आत्महत्या की चेतावनी वाले वीडियो ने मचाई हलचल बरेली, त्रिलोक न्यूज़। इज्जतनगर क्षेत्र के लापता शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार आखिरकार 11 दिन बाद घर लौट आए हैं। उनकी वापसी से परिवार में राहत और खुशी का माहौल है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने लगातार पति की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। बिना बताए चले गए थे घर से बता दें कि पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक के बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह 11 दिन पहले बुधवार शाम को त्रिलोक विहार स्थित अपने घर से बिना किसी को बताए चले गए थे। इसके बाद पत्नी जयश्री और परिवार वालों ने उन्हें काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोशल मीडिया पर डाला था भावुक वीडियो जयश्री
ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर पति से घर लौटने की अपील की थी। जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने इज्जतनगर पुलिस से भी मदद मांगी और गुमशुदगी दर्ज कराई गई। कर्ज में डूबे थे पुष्पेंद्र थाना इज्जतनगर प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, पुष्पेंद्र के पिता ने बताया था कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते कर्ज में डूब गया था और इसी तनाव में वह घर छोड़कर चला गया था। परिवार ने ली राहत की सांस पुष्पेंद्र की तलाश में उनके सहकर्मी शिक्षक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और लगातार पोस्ट कर उन्हें खोजने की कोशिश करते रहे। अब जब पुष्पेंद्र सकुशल घर लौट आए हैं, तो पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है। हालांकि पुलिस द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे इन 11 दिनों में कहां रहे और किन परिस्थितियों में घर लौटे।
- पीलीभीत के ग्राम के रिछोला सबल में 4 जीवत लोग मृतक घोषित। विभाग ने राशन कार्ड से नाम काटे।1
- बांग्लादेश दीपूदास की हत्या के बाद इंटरनेशनल दवाव के कारण कई लोगों की हुई गिरफ्तारी, #viralpost2025 #upnmedia #news #Bangladesh #dipudas1
- मुझ पर जानलेवा हमला डाक्टर साहब जी बोले आप बच गए मुझे मारने का बहुत बड़ा षड्यंत्र है 20/11/2025 को सुबह से शाम तक मुझे ही थाने में पुलिस ने बन्द रक्खा जमानत पर छोड़ा 156(3) की जनहित याचिका पीलीभीत कोर्ट में 11 माह से लंबित है अगली तारीख 15 जनवरी 2026 है जयहिंद1
- Post by अशोक सरकार1
- पीलीभीत में सर्दी का कहर | घना कोहरा, 10 मीटर से कम विजिबिलिटी | Weather Update1
- बीसलपुर क्षेत्र के मीरपुर चौराहे पर हाल ही में बनी आरसीसी सड़क की साइडें खाली पड़ी हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इन खाली जगहों पर न तो मिट्टी भरी गई है और न ही इंटरलॉकिंग ईंटें लगाई गई हैं।1
- बरेली।भोजीपुरा विकासखंड क्षेत्र ग्राम चौपारा में राहगीर कई दिनों से सड़क पर फैली नाली की किंचड की समस्या से जूझ रहे हैं। जी बता दें ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद ने गांव की नाली का निर्माण कार्य कराने के बाद नाली की किंचड सड़क फैलवा दी है जिसकी फिसलन दुर्गंध से स्थानीय लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना सुबह-शाम जरूरी कामों, स्कूल, खेत या बाजार जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में टू-व्हीलर हो या साइकिल—फिसलन और गंदगी के कारण दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है। पैदल चलना भी बेहद दुष्कर हो गया है। लेकिन अब तक सड़क पर फैली गन्दगी नहीं हटवाई है बदबू की समस्या ने भी ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। बच्चे और बुजुर्ग इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।1
- भौरूआ में देवहा नदी पर पुल को मंजूरी। 31.69 करोड़ की लागत से बनेगा, बीसलपुर-बरेली की दूरी 10 किमी घटेगी।1