मेव आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शब्बीर खान ने दिखाया बड़ा दिल — हारून खान को दिया समर्थन, मेवात की राजनीति में रचा गया नया इतिहास! नई दिल्ली/अलवर – दिनांक: 21 अगस्त 2025 मेवात की सरज़मीन एक बार फिर अपने बुद्धिजीवी, संघर्षशील और समाज को जोड़ने वाले नेताओं की बदौलत सुर्खियों में है। मेव आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शब्बीर खान, जो कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 21 तारीख को नामांकन दाख़िल करने दिल्ली जा रहे थे, उन्होंने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हारून खान को खुला समर्थन दे दिया है। यह सिर्फ एक समर्थन नहीं, बल्कि यह मेवात की राजनीतिक परिपक्वता और एकता की एक गूंजती मिसाल है। एडवोकेट शब्बीर खान ने कहा: > "मेरी लड़ाई किसी पद के लिए नहीं, बल्कि अपने समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने की थी। जब मुझे पता चला कि हमारे ही क्षेत्र के श्री हारून खान भी इसी उद्देश्य से मैदान में हैं, तो मैंने अपने व्यक्तिगत हित को छोड़कर भाईचारे और एकता का साथ देने का फैसला किया।" यह कदम मेवात की राजनीति में एक नई सोच, नए युग और सामूहिक नेतृत्व की ओर संकेत करता है। हारून खान, जो वर्षों से कांग्रेस संगठन में रहकर अल्पसंख्यक समाज के लिए संघर्षरत रहे हैं, को अब एडवोकेट शब्बीर खान जैसे मज़बूत सामाजिक नेता का साथ मिलने से उनकी उम्मीदवारी को एक नई ऊर्जा और भरोसा मिला है। प्रमुख बिंदु: ✔️ मेवात की दो बड़ी आवाज़ें एकजुट ✔️ उपराष्ट्रपति पद की रेस में मेवात की प्रभावशाली दस्तक ✔️ पद से बड़ा समाज — शब्बीर खान ने दिखाया असली नेतृत्व ✔️ हारून खान को मिला ज़मीनी जनसमर्थन और संगठनात्मक मज़बूती सियासी गलियारों में हलचल: यह घोषणा सामने आते ही दिल्ली से लेकर अलवर तक सियासी हलचल तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे "मेवात की एकता का स्वर्णिम अध्याय" कह रहे हैं। ज़मीनी कार्यकर्ताओं और युवाओं में ग़ज़ब का जोश देखने को मिल रहा है। अब सवाल सिर्फ इतना है: 👉 क्या यह गठबंधन मेवात की राजनीतिक ताक़त को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित कर पाएगा? 👉 क्या यह एक नई शुरुआत है, जहाँ पद से पहले समाज और सिद्धांत रखे जाएंगे? अगर यह संकेत हैं भविष्य की राजनीति के — तो मेवात अब सिर्फ देखा नहीं, सुना भी जाएगा!
मेव आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शब्बीर खान ने दिखाया बड़ा दिल — हारून खान को दिया समर्थन, मेवात की राजनीति में रचा गया नया इतिहास! नई दिल्ली/अलवर – दिनांक: 21 अगस्त 2025 मेवात की सरज़मीन एक बार फिर अपने बुद्धिजीवी, संघर्षशील और समाज को जोड़ने वाले नेताओं की बदौलत सुर्खियों में है। मेव आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शब्बीर खान, जो कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 21 तारीख को नामांकन दाख़िल करने दिल्ली जा रहे थे, उन्होंने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हारून खान को खुला समर्थन दे दिया है। यह सिर्फ एक समर्थन नहीं, बल्कि यह मेवात की राजनीतिक परिपक्वता और एकता की एक गूंजती मिसाल है। एडवोकेट शब्बीर खान ने कहा: > "मेरी लड़ाई किसी पद के लिए नहीं, बल्कि अपने समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने की थी। जब मुझे पता चला कि हमारे ही क्षेत्र के श्री हारून खान भी इसी उद्देश्य से मैदान में हैं, तो मैंने अपने व्यक्तिगत हित को छोड़कर भाईचारे और एकता का साथ देने का फैसला किया।" यह कदम मेवात की राजनीति में एक नई सोच, नए युग और सामूहिक नेतृत्व की ओर संकेत करता है। हारून खान, जो वर्षों से कांग्रेस संगठन में रहकर अल्पसंख्यक समाज के लिए संघर्षरत रहे हैं, को अब एडवोकेट शब्बीर खान जैसे मज़बूत सामाजिक नेता का साथ मिलने से उनकी उम्मीदवारी को एक नई ऊर्जा और भरोसा मिला है। प्रमुख बिंदु: ✔️ मेवात की दो बड़ी आवाज़ें एकजुट ✔️ उपराष्ट्रपति पद की रेस में मेवात की प्रभावशाली दस्तक ✔️ पद से बड़ा समाज — शब्बीर खान ने दिखाया असली नेतृत्व ✔️ हारून खान को मिला ज़मीनी जनसमर्थन और संगठनात्मक मज़बूती सियासी गलियारों में हलचल: यह घोषणा सामने आते ही दिल्ली से लेकर अलवर तक सियासी हलचल तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे "मेवात की एकता का स्वर्णिम अध्याय" कह रहे हैं। ज़मीनी कार्यकर्ताओं और युवाओं में ग़ज़ब का जोश देखने को मिल रहा है। अब सवाल सिर्फ इतना है: 👉 क्या यह गठबंधन मेवात की राजनीतिक ताक़त को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित कर पाएगा? 👉 क्या यह एक नई शुरुआत है, जहाँ पद से पहले समाज और सिद्धांत रखे जाएंगे? अगर यह संकेत हैं भविष्य की राजनीति के — तो मेवात अब सिर्फ देखा नहीं, सुना भी जाएगा!
- रोहिताश कुमार जाटवAlwar, Rajasthan🙏on 13 August
- Jo log dusron per Juta fenkate Hain vah Khud bhi Juta hi khate Hain Yahi is Vakil Ke Sath Ho Raha Hai1
- रेवाड़ी एम्स में मार्च में शुरू होगी ओपीडी, राव इंद्रजीत सिंह ने किया निरीक्षण Rewari Aiims #rewari1
- #मथुरा जनपद की कोसीकलां के गोपाल बाग स्थित एक कॉलोनी में एक 21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी1
- Post by INDIA PARTH MEDIA1
- पलवल अलीगढ़ मार्ग गांव चांदहट रात्रि में नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाये जा रहे हैं जो कमी थी उसको रात्री में ही पूरा करवा दिया गया हमारी टीम ने……#Nhai #Palwal #Fbnews #Newsapdate1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- “अयोध्या हमारी हो गई है; अब मथुरा (मस्जिद) की बारी है! इस बीमारी को दूर करो; अब मथुरा (मस्जिद) की बारी है!” उत्तर प्रदेश के मथुरा में 7 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराए जाने की याद में हिंदुवादी दल के शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान, एक हिंदूवादी उपदेशक ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें सिर्फ़ एक मस्जिद से खुश हो जाना चाहिए! उन्होंने मुसलमानों को चेतावनी दी कि वे काशी और मथुरा की मस्जिदें सौंप दें, नहीं तो उन्हें भी अयोध्या की तरह ले लिया जाएगा! उन्होंने आगे चेतावनी दी कि बाबर का नाम लेने वालों को “या तो वहीं भेज दिया जाएगा जहां से बाबर आया था या जहां वह अब है!”1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1