राम नगरिया ढाई घाट शमसाबाद फर्रुखाबाद में रोड स्वास्थ्य कैम्प का अभाव दवाई को ले *राम नगरिया ढाई घाट शमसाबाद फर्रुखाबाद में रोड स्वास्थ्य कैम्प का अभाव दवाई को लेकर साधु संतों में आक्रोश* *फर्रुखाबाद* रामनगरिया ढाई घाट शमशाबाद फर्रुखाबाद में कल्पवास कर रहे साधु संतों को लाइट से कोई सुविधा नहीं साधु संतों का कहना है रास्ता भी खराब है आने वाले वाहन नहीं निकल पा रहे हैं रेत में फस जाते हैं लाइट शुभ को जलती नहीं साम के समय लेट जलती जब जनरेटर वाली से कहो कहता है हमारा यही ठेका है चलाने का साधुओं ने बताया अधेरा होने से ख़तरा बना रहता साधु संत सुबह चार बजे से गंगा स्नान करने जाते हैं और कल्प वास कर रही महिलाएं भी स्नान को जाती हैं साथ छोटे बच्चे भी स्नान करते जाते हैं जनरेट चालक पर जू तक नहीं रेंगती, अगर यहां पर कोई बीमार पड़ जाए तो उसके लिए इस तरफ दवाई के लिए कोई सुविधा नहीं है नहीं कैम्प हैं नहीं लगता है और तो और कोई डॉक्टर तक नहीं आया।हम साधु संतों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इस बार तो मनमानी की जा रही है कोई सुविधा ही नहीं है आक्रोशित साधुओं ने कहा यह मनमानी नहीं चलेगी यह साधुओं की राम नरिया है साधुओं के नाम से यह सारी व्यवस्थाएं होती हैं। और हम साधु संतों को ही कोई सुविधा नहीं, लाइट के नाम अवैध वसूली, घाट के पण्डों से लेकर मनमानी तरीके से घाटों पर बैठने वालों से अवैध वसूली, यह नहीं होने दिया जाएगा साधुओं ने शासन प्रशासन से मांग की घाटों पर लाइट, पेशाब घर,रोड को दुरुस्त कर पानी का छिड़काव, और स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्था जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं की जाय साधु महेन्द्र दास, जसवंत दास, भवानी दास, शीशराम दास, हरिओम दास, रामदास, कल्याण दास, कृष्णा नन्द, मंगलगिरि, मुनीश्वर दास, रामानंद, भूरेदास, सुन्दर दास, हरिचेतन्य,।
राम नगरिया ढाई घाट शमसाबाद फर्रुखाबाद में रोड स्वास्थ्य कैम्प का अभाव दवाई को ले *राम नगरिया ढाई घाट शमसाबाद फर्रुखाबाद में रोड स्वास्थ्य कैम्प का अभाव दवाई को लेकर साधु संतों में आक्रोश* *फर्रुखाबाद* रामनगरिया ढाई घाट शमशाबाद फर्रुखाबाद में कल्पवास कर रहे साधु संतों को लाइट से कोई सुविधा नहीं साधु संतों का कहना है रास्ता भी खराब है आने वाले वाहन नहीं निकल पा रहे हैं रेत में फस जाते हैं लाइट शुभ को जलती नहीं साम के समय लेट जलती जब जनरेटर वाली से कहो कहता है हमारा यही ठेका है चलाने का साधुओं ने बताया अधेरा होने से ख़तरा बना रहता साधु संत सुबह चार बजे से गंगा स्नान करने जाते हैं और कल्प वास कर रही महिलाएं भी स्नान को जाती हैं साथ छोटे बच्चे भी स्नान करते जाते हैं जनरेट चालक पर जू तक नहीं रेंगती, अगर यहां पर कोई बीमार पड़ जाए तो उसके लिए इस तरफ दवाई के लिए कोई सुविधा नहीं है नहीं कैम्प हैं नहीं लगता है और तो और कोई डॉक्टर तक नहीं आया।हम साधु संतों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इस बार तो मनमानी की जा रही है कोई सुविधा ही नहीं है आक्रोशित साधुओं ने कहा यह मनमानी नहीं चलेगी यह साधुओं की राम नरिया है साधुओं के नाम से यह सारी व्यवस्थाएं होती हैं। और हम साधु संतों को ही कोई सुविधा नहीं, लाइट के नाम अवैध वसूली, घाट के पण्डों से लेकर मनमानी तरीके से घाटों पर बैठने वालों से अवैध वसूली, यह नहीं होने दिया जाएगा साधुओं ने शासन प्रशासन से मांग की घाटों पर लाइट, पेशाब घर,रोड को दुरुस्त कर पानी का छिड़काव, और स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्था जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं की जाय साधु महेन्द्र दास, जसवंत दास, भवानी दास, शीशराम दास, हरिओम दास, रामदास, कल्याण दास, कृष्णा नन्द, मंगलगिरि, मुनीश्वर दास, रामानंद, भूरेदास, सुन्दर दास, हरिचेतन्य,।
- अमृतपुर में फर्रुखाबाद–बदायूं मार्ग पर नाग और नेवले का भीषण संग्राम, सड़क पर लगा जाम अमृतपुर (फर्रुखाबाद)ल कस्बा अमृतपुर में फर्रुखाबाद–बदायूं मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क के बीचों-बीच एक नाग और नेवले के बीच भीषण संघर्ष देखने को मिला। अचानक शुरू हुए इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए राहगीर और वाहन चालक रुक गए, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाग और नेवले के बीच काफी देर तक जोरदार लड़ाई चलती रही। दोनों एक-दूसरे पर हमला करते रहे, जिसे देखकर लोग रोमांचित भी हुए और सहमे भी नजर आए। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस दुर्लभ दृश्य को कैद किया। लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। कुछ लोगों ने सतर्कता बरतते हुए दूसरों को दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी। करीब कुछ समय बाद नाग और नेवला सड़क से किनारे की ओर चले गए, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और यातायात पुनः सुचारु हो सका। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और लोग प्रकृति के इस अद्भुत नज़ारे की चर्चा करते नजर आए।2
- फर्रुखाबाद अमृतपुर व्यूरो रिपोर्ट नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति से लोग परेशान1
- Post by प्रशांत सनातनी3
- BJP ki sarkar me greevo ki koi sunbaie nahi Ho Rahi hai prathi Avnish Kumar gram Panchayat mahrupr shaju block barpur thiseel sadar janpad farrukhabad uttar pradesh3
- पाली थाने में सुरक्षा में बड़ी चूक महिला के पति ने मारी गोली उतारा मौत के घाट विवेचक सहित दो सस्पेंड4
- जनपद शाहजहांपुर के परशुरामपुरी नगरी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा हिंदू जनसभा का आयोजन किया जिसमें जनता डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया ने संबोधित किया1
- Post by Anoop Kumar/ media1
- थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव बलीपट्टी रानीगॉव में राष्ट्रीय पक्षी मोर के करंट की चपेट में आने का मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवा समिति के सदस्य विकलल पांडे व अन्नू शर्मा मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए मोर का रेस्क्यू कर उसका संरक्षण किया। गौ सेवा समिति के सदस्यों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और विभागीय टीम के पहुंचने तक मोर की देखभाल करते रहे। वन विभाग में तैनात दरोगा मोहित मिश्रा के निर्देश पर मौके पर विभागीय कर्मियों को भेजा गया। वन विभाग के सर्वेश कुमार व चंदन द्वारा मोर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए राजेपुर पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने समय रहते मोर की जान बचाने वाले गौ सेवा समिति के सदस्यों और वन विभाग की टीम की सराहना।2