बौरीडांड स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं मौत के साए में, प्रशासन की चुप्पी शर्मनाक: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम बौरीडांड का माध्यमिक शाला बदहाली की इंतहा पर है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आँख मूँदकर बैठा है। *रसोई घर का छत कब गिरेगा, कोई नहीं जानता, फिर भी मिड-डे मील वहीं बन रहा है: *कक्षाओं की टूटी फ़र्श और जर्जर बिल्डिंग बच्चों के लिए रोज़ मौत का निमंत्रण है। *शौचालय का दरवाजा टूटा, अंदर गंदगी का ढेर, बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर किया जा रहा है: *छत में सीपेज से पानी टपक रहा है और छत के टुकड़े गिर रहे हैं, प्रशासन को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है: *पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं, हैंडपंप भी महीनों से बंद पड़ा है, बच्चों की प्यास बुझाने वाला कोई नहीं: गांव के लोगों ने कड़ा सवाल उठाया-"क्या सरकार बच्चों की पढ़ाई चाहती है या उनके लिए कब्रगाह तैयार कर रही है?" अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत मरम्मत और सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हुई, तो वे स्कूल में ताला लगाकर सड़क पर उतरेंगे।
बौरीडांड स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं मौत के साए में, प्रशासन की चुप्पी शर्मनाक: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम बौरीडांड का माध्यमिक शाला बदहाली की इंतहा पर है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आँख मूँदकर बैठा है। *रसोई घर का छत कब गिरेगा, कोई नहीं जानता, फिर भी मिड-डे मील वहीं बन रहा है: *कक्षाओं की टूटी फ़र्श और जर्जर बिल्डिंग बच्चों के लिए रोज़ मौत का निमंत्रण है। *शौचालय का दरवाजा टूटा, अंदर गंदगी का ढेर, बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर किया जा रहा है: *छत
में सीपेज से पानी टपक रहा है और छत के टुकड़े गिर रहे हैं, प्रशासन को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है: *पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं, हैंडपंप भी महीनों से बंद पड़ा है, बच्चों की प्यास बुझाने वाला कोई नहीं: गांव के लोगों ने कड़ा सवाल उठाया-"क्या सरकार बच्चों की पढ़ाई चाहती है या उनके लिए कब्रगाह तैयार कर रही है?" अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत मरम्मत और सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हुई, तो वे स्कूल में ताला लगाकर सड़क पर उतरेंगे।
- KrishnaBaikunthpur, Korea🙏on 12 August
- KrishnaBaikunthpur, Korea🙏on 12 August
- चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के 16 पंचायत के जनप्रतिनिधि ग्रामीण लोग विद्युत विस्तार के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे जिन्हें समर्थन देने लाल जी बौद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- Post by Santosh Sao1
- मैनपाट में नई उड़ान का रोमांच: पैरा मोटर से आसमान को छूने का अनुभव छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियों में बसा मैनपाट अब सिर्फ ठंडी हवाओं और हरियाली के लिए ही नहीं, बल्कि साहसिक उड़ान के नए अनुभव के लिए भी जाना जाएगा। यहाँ शुरू हुआ है पैरा मोटर—एक ऐसा रोमांचक सफर, जो धरती से उठकर आसमान को छूने का सपना सच कर देता है। जिन्हें ऊँचाइयों से डर नहीं, बल्कि खुला आसमान बुलाता है, उनके लिए मैनपाट का यह अनुभव किसी उत्सव से कम नहीं। जैसे ही पैरा मोटर हवा में उठता है, नीचे फैलती पहाड़ियाँ, घुमावदार रास्ते और हरियाली किसी जीवित चित्रकला की तरह दिखने लगती है। उस पल इंसान खुद को पक्षी समझने लगता है—न कोई सीमा, न कोई बंधन। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा अनुभव देने वाला यह पैरा मोटर साहसिक पर्यटन को नई पहचान दे रहा है। प्रशिक्षित पायलटों के साथ सुरक्षित उड़ान, आधुनिक उपकरण और खुला नीला आकाश—सब मिलकर इस सफर को यादगार बनाते हैं। अगर आप भी मैनपाट की धरती से आसमान की ओर उड़ान भरना चाहते हैं, अपने भीतर के साहस को आज़माना चाहते हैं और जिंदगी को एक नई ऊँचाई से देखना चाहते हैं—तो मैनपाट आइए, पैरा मोटर का मज़ा लीजिए और अपने उड़ने के सपने को सच कीजिए। सुनील गुप्ता की रिपोर्ट #viralpost2025 #सरगुजापुलिस #सीतापुर_समाचार #surgujanews #sitapursamachar #agrawalsamaj #AgrawalCommunity #अग्रवंश #paramotor #paragliding #adventure #mainpat_tourism1
- लोखंडी तुरकाडी मर्ग पर दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर एक ट्रक चालक हुवा गंभीर रूप से घायल गुरुवार की रात 12.5 मिनट पर डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात 11.23 मिनट पर लोखंडी और तुरकाडी के बिच सडक पर दो ट्रकों की आपस मे जोर दार टक्कर हों गई जिसकी वजह से एक ट्रक का चालक केबिन मे ही दब गया घटना के तुरंत बाद डायल 112 को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक घायल ट्रक चालक को केबिन से निकाल कर नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया एवं ट्रक चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है एवं ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में घटना इस्थल पर ही पड़ा हुआ है1
- परसाही बाना भव्य मंदिर निर्माण जमीन फाड़ कर निकले हुए हैं सिद्धेश्वर शिवलिंग जिसका निर्माण कार्य बहुत ही भव्य तरीके से खास पेंटर बुलाया गया है कारीगरी में नंबर वन जाने-माने कलाकार जिनके हाथों में और जादू है जो मुर्दों में भी जान डाल दे जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़1
- 18❤️12🌹2025❤️🙏1
- Post by Hari Sharma Sharma1