Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेगूसराय/बखरी
UK
Umesh Kumar yadav
बेगूसराय/बखरी
More news from Hasanpur and nearby areas
- भोला दास महात्मा निरंकारी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे हसनपुर बाजार टॉर्च दुकान सत्य सत्य नमन1
- समस्तीपुर जिले के हसनपुर बजार स्थित एम के मेमोरियल एंड ट्रॉमा सेंटर में प्रसूता की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। जनकारी के अनुसार बिथान प्रखंड के धबोलिया निवासी नवीन यादव की पत्नी चांदनी देवी (28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन ने शुक्रवार शाम सात बजे में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने 12 बजे रात में ऑपरेशन के द्वारा बच्चा निकल दिया। लेकिन रात के 2 बजे मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद डाक्टर और परिजन लेकर उसे बेगुसराय गए जहां रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर मरीज को छोड़कर फरार हो गए। मृत चांदनी देवी के शव को परिजन लेकर अस्पताल पर पहुंचे और तोडफोड़ और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को पंचायत के माध्यम से मामले का निपटारा किया गया और शव को परिजन घर ले गए।1
- वीरपुर के जगदर पंचायत में खेतों व खलिहानों में पहुंचकर पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी मतदाताओं से मांग रहे हैं वोट1
- highlight1
- नौला पंचायत के वर्तमान मुखियापति प्रीतम कुमार जो पहले भाजयुमो के वीरपुर मंडल का अध्यक्ष था उसके काले कारनामो एवं लड़की के चक्कर मे खुद को अपहरण करवा कर दूसरों को फंसाने का प्रयास करना और पुलिस द्वारा निष्पक्ष जाँच मे खुद का अपहरण करने का षड्यंत्र रचने का दोषी पाया जाना इस निंदनीय एवं दुष्कर्मित घटना को अंजाम देने बाला प्रीतम कुमाऱ जिसे तत्कालीन भाजपा सांसद भोला बाबू द्वारा मंडल अध्यक्ष के पद से निकालकर एवं भाजयुमो से निष्कासित करके बाहर कर दिया गया था जिसके काले कारनामो की लिस्ट इतनी लम्बी है अगर लिखने बैठा जाए तो एक और प्रीतम पुराण लिखा जायेगा. जिसने अपने चचेरे भतीजे का अपहरण करके अपनी भाभो को बदले मे माँगा और उसके भाइयो ने कुछ पैसा और उसकी अपनी भाभो को सौंपा तब जाकर जिस व्यक्ति ने अपने चचेरे भतीजे को लौटाया. इसका गवाह उनके गांव के लोग हैं इस तरह की कई सारी ऐतिहासिक घटनाओ को अंजाम देने बाले नौला मुखियापती प्रीतम सिंह के बारे मे लिखने पे कोई ग्रंथ न लिखा जाये इसमें भला कोई संदेह है? नौला पंचायत के जनता की खुशकिस्मती या बदकिस्मती जो कहें है की ऐसे मुखियापति उनके पंचायत मे हैं. और उनके घर पे हर आमंत्रण पे बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह जी, बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह जी का आना और उनके समारोहों को सुशोभित करना कितना उचित है? और क्या ये व्यक्ति भाजपा का सदस्य बनने के लिए योग्य है और अगर भाजपा ऐसे गुंडों को अपनी पार्टी मे रखती है तो देश का एक भाजपा कार्यकर्त्ता/आम नागरिक की हैसियत से हम सबके लिए विचारणीय है की भाजपा जैसी पार्टी ऐसे चरित्रहीन, पददलित व्यक्ति को इतने सर पे क्यों बैठाई हुई है? आज वो व्यक्ति एक गरीब विधवा का घर (शौचालय) तोड़कर चैन से बैठा हुआ है और उसके खिलाफ भाजपा कोई एक्शन नहीं ले रही शर्म की बात है मैं इस देश का एक आम नागरिक होने के नाते कह रहा हुं की भाजपा को ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करके इनकी सही जगह दिखानी चाहिए.1
- समस्तीपुर जिले के हसनपुर बजार स्थित एम के मेमोरियल एंड ट्रॉमा सेंटर में प्रसूता की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। जनकारी के अनुसार बिथान प्रखंड के धबोलिया निवासी नवीन यादव की पत्नी चांदनी देवी (28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन ने शुक्रवार शाम सात बजे में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने 12 बजे रात में ऑपरेशन के द्वारा बच्चा निकल दिया। लेकिन रात के 2 बजे मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद डाक्टर और परिजन लेकर उसे बेगुसराय गए जहां रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर मरीज को छोड़कर फरार हो गए। मृत चांदनी देवी के शव को परिजन लेकर अस्पताल पर पहुंचे और तोडफोड़ और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को पंचायत के माध्यम से मामले का निपटारा किया गया और शव को परिजन घर ले गए।1
- भोला दास महात्मा जी निरंकारी अब इस दुनिया में नहीं रहे हसनपुर बाजार टॉर्च दुकान1
- #sonpur हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वंदना सिंह ने गायी ऐसी गीत दर्शक झूम उठे। विश्व का सबसे बड़ा मेला एक महिना लगने वाला बिहार के सोनपुर मेला प्रसिद्ध है।#सोनपुर_मेला #बिहार_पटना चेरिया बरियारपुर अपना बेगूसराय Begusarai News Platform Raman rahi Bihar Police Gunje Bihar Orkestra1
- 1600 m race. सुखदेवी ग्राउंड हसनपुर अमरोहा1