IndiaNews 9Live Kurukshetra *न्यायालय के आदेशों की उड्डी धज्जियां, आरोपियों ने स्टे ऑर्डर के बाद भी प्रेस कार्यालय की दीवार तोड़कर किया लाखो रुपये का सामान चोरी* - श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने की आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त से सख्त कार्यवाही की मांग - कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धीमान को जान व माल का खतरा बरकरार - पत्रकार जगत में आक्रोश की लहर *कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़ 30 मार्च 2025* : कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक अनिल धीमान ने कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में कार्यालय किराए पर लिया हुआ था जिस में वो अपने समाचार पत्र (प्रेस) का काम करते थे पिछले दिनों सैनी समाज सभा के कुछ पदाधिकारियों ने जानबुझ कर गलत इरादों से अनिल धीमान के प्रेस कार्यालय की रातों रात दीवार तोड़ कर लाखो रुपये का सामान चोरी कर लिया उक्त जानकारी देते हुए पीड़ित पत्रकार अनिल धीमान ने बताया कि वो भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड समाचार पत्र के संपादक व् डिस्कवरी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और अपने समाचार पत्र व प्रेस कार्यालय को चलाने के लिए उन्होंने कईं वर्षो से कुरुक्षेत्र में सैनी समाज भवन में एक कार्यालय नम्बर 24 चोबारा समाचार पत्र के प्रेस कार्यालय के लिये किराए पर लिया हुआ था, सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन अचानक जनवरी 2024 के बाद सैनी समाज सभा ने किराया लेने से मना कर दिया और कहा अब किराए की रशीद नही दी जाएगी अब चंदे (दान) की रशीद मिलेगी जब पत्रकार धीमान ने इस बात का विरोध किया तो सैनी समाज सभा के कुछ पदाधिकारी पत्रकार को जानबुझ कर परेशान करने लगे और उनके प्रेस कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया, और नाजायज परेशान करने लगे उन लोगो की गलत हरकतों से परेशान हो कर पत्रकार अनिल धीमान ने इस बाबत माननीय न्यायालय कुरुक्षेत्र की शरण ली और माननीय न्यायालय ने प्रार्थी पत्रकार अनिल धीमान के हक में फैसला दिया और उन्हें स्टे ऑर्डर दे दिए। जब प्रार्थी अनिल धीमान अपने प्रेस कार्यालय से संबंधित स्टे ऑर्डर लेकर सैनी समाज भवन गए तो वहां अपना कार्यालय देखकर चौंक गए क्योंकि सैनी समाज सभा के कुछ आरोपी पदाधिकारियों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत माननीय न्यायालय के सटे ऑर्डर की धज्जियां उड़ाते हुए रातों रात उन के कार्यालय की दीवार तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया। अपने प्रेस कार्यालय से महत्वपूर्ण वस्तुओं और दस्तावेजों की चोरी के बाद, पत्रकार अनिल धीमान ने तुरंत कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के पास शिकायत दर्ज करवा के न्याय की गुहार लगाई है। अब सवाल यह उठता है कि क्या पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल पाएगा क्या माननीय न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले इन आरोपियों के खिलाफ कुरुक्षेत्र का पुलिस प्रसाशन सख्त से सख्त कार्यवाही कर पाएगा। क्यों कि पहले भी हरियाणा में पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। दूसरी ओर हरियाणा में पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने वाले पत्रकार संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पीडित पत्रकार के लिये न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है IndiaNews 9Live Kurukshetra Editor : VishalSharma journalist Janata ki Awaaz
IndiaNews 9Live Kurukshetra *न्यायालय के आदेशों की उड्डी धज्जियां, आरोपियों ने स्टे ऑर्डर के बाद भी प्रेस कार्यालय की दीवार तोड़कर किया लाखो रुपये का सामान चोरी* - श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने की आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त से सख्त कार्यवाही की मांग - कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धीमान को जान व माल का खतरा बरकरार - पत्रकार जगत में आक्रोश की लहर
*कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़ 30 मार्च 2025* : कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक अनिल धीमान ने कुरुक्षेत्र के सैनी समाज भवन में कार्यालय किराए पर लिया हुआ था जिस में वो अपने समाचार पत्र (प्रेस) का काम करते थे पिछले दिनों सैनी समाज सभा के कुछ पदाधिकारियों ने जानबुझ कर गलत इरादों से अनिल धीमान के प्रेस कार्यालय की रातों रात दीवार तोड़ कर लाखो रुपये का सामान चोरी कर लिया उक्त जानकारी देते हुए पीड़ित पत्रकार अनिल धीमान ने बताया कि वो भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड समाचार पत्र के संपादक व् डिस्कवरी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और अपने समाचार पत्र व प्रेस कार्यालय को चलाने के लिए उन्होंने कईं वर्षो से कुरुक्षेत्र में सैनी समाज भवन में एक कार्यालय नम्बर 24 चोबारा समाचार पत्र के प्रेस कार्यालय के लिये किराए पर लिया हुआ था, सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन अचानक जनवरी 2024
के बाद सैनी समाज सभा ने किराया लेने से मना कर दिया और कहा अब किराए की रशीद नही दी जाएगी अब चंदे (दान) की रशीद मिलेगी जब पत्रकार धीमान ने इस बात का विरोध किया तो सैनी समाज सभा के कुछ पदाधिकारी पत्रकार को जानबुझ कर परेशान करने लगे और उनके प्रेस कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया, और नाजायज परेशान करने लगे उन लोगो की गलत हरकतों से परेशान हो कर पत्रकार अनिल धीमान ने इस बाबत माननीय न्यायालय कुरुक्षेत्र की शरण ली और माननीय न्यायालय ने प्रार्थी पत्रकार अनिल धीमान के हक में फैसला दिया और उन्हें स्टे ऑर्डर दे दिए। जब प्रार्थी अनिल धीमान अपने प्रेस कार्यालय से संबंधित स्टे ऑर्डर लेकर सैनी समाज भवन गए तो वहां अपना कार्यालय देखकर चौंक गए क्योंकि सैनी समाज सभा के कुछ आरोपी पदाधिकारियों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत माननीय न्यायालय के सटे ऑर्डर की धज्जियां उड़ाते हुए
रातों रात उन के कार्यालय की दीवार तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया। अपने प्रेस कार्यालय से महत्वपूर्ण वस्तुओं और दस्तावेजों की चोरी के बाद, पत्रकार अनिल धीमान ने तुरंत कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के पास शिकायत दर्ज करवा के न्याय की गुहार लगाई है। अब सवाल यह उठता है कि क्या पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल पाएगा क्या माननीय न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले इन आरोपियों के खिलाफ कुरुक्षेत्र का पुलिस प्रसाशन सख्त से सख्त कार्यवाही कर पाएगा। क्यों कि पहले भी हरियाणा में पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। दूसरी ओर हरियाणा में पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने वाले पत्रकार संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पीडित पत्रकार के लिये न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है IndiaNews 9Live Kurukshetra Editor : VishalSharma journalist Janata ki Awaaz
- ਦਿੱਲੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਨੇ ਗਾਂ ਦੇ ਗੋਬਰ ਨਾਲ ਕੰਧਾਂ ਪਲੱਸਤਰ ਕੀਤੀਆਂ ◆ ਲਕਸ਼ਮੀਬਾਈ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਤਿਊਸ਼ ਵਤਸਲਾ ਦਾ ਵੀਡੀਓ ਵਾਇਰਲ ◆ ਕਿਹਾ- 'ਇਸਦਾ ਮਕਸਦ ਗਰਮੀਆਂ ਵਿੱਚ ਕਲਾਸਰੂਮਾਂ ਨੂੰ ਕੁਦਰਤੀ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਠੰਡਾ ਰੱਖਣਾ ਹੈ'1
- पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर, सामने आई चौंकाने वाली वजह! Photo वायरल #PawanKalyan #tirumala #AnnaLezhneva #pawankalyanwife #hairdonation #JanasenaPawanKalyan #AnnaKonidela #TirumalaTemple #Actor #CM #morningnews1
- ੴ ਅੰਗ=੬੭੯-੬੮੦ ਹੁਕਮਨਾਮਾ ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਘ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਸੋਹਾਣਾ Ang=679-680 Hukamnama Sri Singh Shahidan Sohana SASn1
- Post by SARTAJ SHAH3
- Post by D TV Chandigarh1