रेलवे क्रॉसिंग पर फिसली बाइक, बंदे ने उठाने की कोशिश की तो आ गई ट्रेन, भागा... लेकिन तब तक देर हो गई थी ... रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। एक व्यक्ति तेज़ गति से बाइक पर क्रॉसिंग पार करने आया। वह जल्दी से जल्दी पटरी पार करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी गति बढ़ा दी। लेकिन सड़क पर बजरी और कीचड़ होने के कारण वह फिसल गया और सीधे पटरी पर गिर गया। वह तुरंत उठा और उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन आ चुकी थी। फिर वह बाइक छोड़कर पटरी छोड़कर आगे भागा। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। बेहद दर्दनाक, इतनी जल्दी क्यों? इस घटना पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने लिखा, "बेहद दर्दनाक...इतनी जल्दी क्यों? और जब बाइक गिरी और ट्रेन आ रही थी, तो बाइक छोड़कर दूर चले जाना चाहिए था।" एक अन्य ने कहा, "बेचारे को मौत का कोई डर नहीं है।" मुझे डर लग रहा है, इसलिए सोचा कि अपनी बाइक बचा लूँ। इसी तरह, कुछ ने लिखा, "रेलवे लाइन कब तक बिना फाटक के रहेगी?" कुछ ने लिखा कि यह कीचड़ के कारण गिर गई। वैसे, इस घटना के बारे में आपका क्या कहना है?
रेलवे क्रॉसिंग पर फिसली बाइक, बंदे ने उठाने की कोशिश की तो आ गई ट्रेन, भागा... लेकिन तब तक देर हो गई थी ... रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। एक व्यक्ति तेज़ गति से बाइक पर क्रॉसिंग पार करने आया। वह जल्दी से जल्दी पटरी पार करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी गति बढ़ा दी। लेकिन सड़क पर बजरी और कीचड़ होने के कारण वह फिसल गया और सीधे पटरी पर गिर गया। वह तुरंत उठा और उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन आ चुकी थी। फिर वह बाइक छोड़कर पटरी छोड़कर आगे भागा। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। बेहद दर्दनाक, इतनी जल्दी क्यों? इस घटना पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने लिखा, "बेहद दर्दनाक...इतनी जल्दी क्यों? और जब बाइक गिरी और ट्रेन आ रही थी, तो बाइक छोड़कर दूर चले जाना चाहिए था।" एक अन्य ने कहा, "बेचारे को मौत का कोई डर नहीं है।" मुझे डर लग रहा है, इसलिए सोचा कि अपनी बाइक बचा लूँ। इसी तरह, कुछ ने लिखा, "रेलवे लाइन कब तक बिना फाटक के रहेगी?" कुछ ने लिखा कि यह कीचड़ के कारण गिर गई। वैसे, इस घटना के बारे में आपका क्या कहना है?
- Shiv kumar verma Shiv kumar vermaHamirpur, Uttar Pradeshbewkuf ki usne baik chod dena chahiye thaon 15 October
- HeeralalHoshangabad Nagar, Narmadapuramरेलवे गेट न होने की वजह से घटनाon 14 October
- Shammi slathiaJammu, Jammu and Kashmirsabdani hatti .incident ghattion 14 October
- Shadan RahmaniBahraich, Uttar Pradeshgate to laga hona chahiyeon 14 October
- Bhagwat PrasadJhansi, Uttar Pradeshये रेलवे की गलती है, यहां रेलवे को बैरियर लगाकर रखना चाहिए था, ताकि ट्रेन आने के समय बैरियर बन्द हो जाता, और इतना बड़ा हादसा,नहीं होता, किसी की जान बच जाती,इसकी पूरी जवाबदेह रेलवे की हैon 14 October
- अजय सिंह तोमरIndore, Madhya Pradeshरेल कभी सड़क पर नहीं चलती लेकिन लोग पटरी और बंद गेट के बावजूद निकलने की जल्दबाजी कर अपनी जान गंवा देते हैं... दुख़द हादसा है... 😭on 14 October
- Anand PagareHuzur, Bhopalबिना फाटक रेल लाइन railway जिम्मेदारon 14 October
- कलयुगी बेटे का कारनामा1
- गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष पर सतनाम संगठन द्वारा बोदरी चकरभाठा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा बुधवार की रात 11:00 बजे सतनाम संगठन चकरभाठा के सदस्य देवेंद्र उगरे जी से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम धर्म के प्रवर्तक, सामाजिक समरसता और मानव समानता के महान संदेशवाहक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सतनाम संगठन चकरभाठा द्वारा बुधवार की साम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक भव्य एवं गरिमामय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अचानकरपुर चौक से रेलवे इस्टेशन रोड पर उत्तम इन तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभा यात्रा में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों के दल द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान “मैखे-मैखे एक समान” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में शामिल बाबा गुरु घासीदास की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों द्वारा सोल्पाहार का वितरण भी किया गया शोभायात्रा में आसपास गांव के भी समाज के लोग इकट्ठा हुए डीजे धूमल की धुन पर शोभा यात्रा में समाज के लोग झूमते नजर आए साथ ही शौर्य प्रदर्शन भी किया गया1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- Post by Santosh Sao1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- परसाही बाना भव्य मंदिर निर्माण जमीन फाड़ कर निकले हुए हैं सिद्धेश्वर शिवलिंग जिसका निर्माण कार्य बहुत ही भव्य तरीके से खास पेंटर बुलाया गया है कारीगरी में नंबर वन जाने-माने कलाकार जिनके हाथों में और जादू है जो मुर्दों में भी जान डाल दे जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- नगर पालिका बोदरी में एंटी करप्शन द्वारा छापा मार करवाई पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा का बयान आया सामने बुधवार की रात 10:00 बजे नगर पालिका बोदरी वार्ड 14 के पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नगर पालिका बोदरी कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें इंजीनियर के सहायक सुरेश सीहोर को गिरफ्तार किया गया है1
- Post by Hari Sharma Sharma1