Shuru
Apke Nagar Ki App…
बहुत अच्छी दवाई मैंने खुद ने उसे की हुई है
खेता राम नायक गूगल ईया
बहुत अच्छी दवाई मैंने खुद ने उसे की हुई है
More news from Haryana and nearby areas
- महम शहर में बंदरों का आतग से शहर वासियों का घरों में हुऐ कद तो अब बंदरों ने घरों में घुसना किया शुरू। घर के अन्दर घसे बंदरों का विडियो वायरल..1
- गाजर का हलवा आलु मटर सब्जी, मिक्स रोटीयां वृद्ध आश्रम अनूपगढ़ में रह रहे देवतुल्य वृद्धजनों के लिए आप भी सहयोग करें गुगल पे नम्बर 96721853661
- नलवा लवली पब्लिक स्कूल में महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज ने नेशनल रग्बी खेलने जा रही छात्राओं का बढ़ाया हौसला1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- हरियाणा की 50 सुबह की बड़ी खबरें1
- Post by Daleep Sunia1
- इन महिलाओं ने बड़ा हाथ मारा है. कल्याण ज्वेलर्स से 14 लाख के गहने चुराए. प्रयागराज स्थित कल्याण ज्वेलर्स में ये चोरी हुई है. चार महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा और मौका मिलते ही गहना चोरी कर लिया. पूरी घटना CCTV में कैद है.1
- झुंझुनूं की आज की बड़ी खबरें | 7 जनवरी 2026 | रात 9:30 बजे 📍 स्थान: झुंझुनूं जिला 🕘 समय: रात 9:30 बजे 📅 दिनांक: 7 जनवरी 2026 👇👇👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/VaWL2qs4ZUQ?si=XrgX3osiqXm5FZ1H1
- “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” अभियान को मिली धार, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, झुंझुनूं। शेखावाटी क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर चल रहा “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” जन संघर्ष अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग से मुलाकात कर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में महासचिव डॉ. मनोज सिंह, झुंझुनूं लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सिंह शेखावत और समाजसेवी फैयाज अहमद खान नूआं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को उनका स्वयं का तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि झुंझुनूं जिला शैक्षणिक, औद्योगिक, सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके बावजूद यहां रेलवे जंक्शन की सुविधा का अभाव है। समिति ने झुंझुनूं से बिसाऊ, मण्ड्रेला, पिलानी, सादुलपुर, मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी, रतनगढ़, सालासर, चनाना, जसरापुर, खेतड़ी, निजामपुर, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, शाकम्भरी एवं लोहार्गल तक नई रेल लाइनों के निर्माण की मांग की। इसके अलावा झुंझुनूं को प्रमुख महानगरों और धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए अहमदाबाद, सूरत, पुणे, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, हरिद्वार, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, उदयपुर सिटी तथा श्रीगंगानगर के लिए नई रेल सेवाएं संचालित करने की मांग भी की गई। समिति का कहना है कि झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन का दर्जा मिलने से शेखावाटी क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह मांग जनहित से जुड़ी हुई है और इसके लिए व्यापक स्तर पर जन समर्थन भी मिल रहा है। जिला कलेक्टर ने ज्ञापन को संबंधित उच्चाधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया।1