बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मी के साथ निजी तौर पर काम करने वाला युवक पैट्रोलिंग डिय्टी के दौरान अचानक लापता हो गया। कासगंज जनपद निवासी लापता युवक का शव शनिवार को गंगा नदी में उतराता मिल गया। लापता युवक का शव मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए कछला गंगाघाट पर पहुंच गए। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक पैट्रोलिंग के दौरान पुल से गंगा नदी में गिर गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कासगंज जनपद के थाना सोरो के कस्बा नगरिया निवासी अरविन्द पुत्र यादराम कछला ब्रिज रेलवे हाल्ट पर तैनात रेलकर्मी मदनलाल के साथ निजी तौर पर काम करता था। अरविन्द गत 19 दिसम्बर को मदनलाल के साथ डियूटी करने आया था मगर फिर घर वापस न लौट सका। बताते हैं उसके गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी उझानी कोतवाली में दर्ज कराई थी। बताते हैं कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंगा में गिरने की आशंका में उसकी तलाश शुरू कराई। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व अरविन्द का बैग गंगा नदी से बरामद हुआ था। बताते हैं कि पुलिस अरविन्द की गंगा नदी में तलाश करा रही थी फिर भी उसका कोई पता नही चल पा रहा था। बताते हैं कि शनिवार की सुबह कछला गंगाघाट से कई किलोमीटर दूर ननाखेड़ा गांव के समीप एक शव को गंगा में उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस नाविको को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर गंगाघाट ले आई। बताते हैं कि शव मिलने की सूचना पर अरविन्द के परिजन भी गंगातट पर पहुंच गए और उसकी शिनाख्त करते हुए हत्या का आरोप किसी ठेकेदार पर लगा दिया साथ ही कहा कि उसके पास मौजूद रुपया भी गायब है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि लापता युवक पैट्रोलिंग के दौरान पुल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके शव पर चोट आदि के निशान नही है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थित सामने आ सकेगी और उसकी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मी के साथ निजी तौर पर काम करने वाला युवक पैट्रोलिंग डिय्टी के दौरान अचानक लापता हो गया। कासगंज जनपद निवासी लापता युवक का शव शनिवार को गंगा नदी में उतराता मिल गया। लापता युवक का शव मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए कछला गंगाघाट पर पहुंच गए। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक पैट्रोलिंग के दौरान पुल से गंगा नदी में गिर गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कासगंज जनपद के थाना सोरो के कस्बा नगरिया निवासी अरविन्द पुत्र यादराम कछला ब्रिज रेलवे हाल्ट पर तैनात रेलकर्मी मदनलाल के साथ निजी तौर पर काम करता था। अरविन्द गत 19 दिसम्बर को मदनलाल के साथ डियूटी करने आया था मगर फिर घर वापस न लौट सका। बताते हैं उसके गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी उझानी कोतवाली में दर्ज कराई थी। बताते हैं कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंगा में गिरने की आशंका में उसकी तलाश शुरू कराई। बताते हैं
कि कुछ दिन पूर्व अरविन्द का बैग गंगा नदी से बरामद हुआ था। बताते हैं कि पुलिस अरविन्द की गंगा नदी में तलाश करा रही थी फिर भी उसका कोई पता नही चल पा रहा था। बताते हैं कि शनिवार की सुबह कछला गंगाघाट से कई किलोमीटर दूर ननाखेड़ा गांव के समीप एक शव को गंगा में उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस नाविको को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर गंगाघाट ले आई। बताते हैं कि शव मिलने की सूचना पर अरविन्द के परिजन भी गंगातट पर पहुंच गए और उसकी शिनाख्त करते हुए हत्या का आरोप किसी ठेकेदार पर लगा दिया साथ ही कहा कि उसके पास मौजूद रुपया भी गायब है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि लापता युवक पैट्रोलिंग के दौरान पुल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके शव पर चोट आदि के निशान नही है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थित सामने आ सकेगी और उसकी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Post by Mor Pal2
- कलान में अलाव जलाना बना रस्म अदायगी, ठंड में ठिठुर रहे लोग1
- बरेली में चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद ईसाई समाज के एक युवक ने एसएसपी बरेली से कार्रवाई की मांग की है1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by Ayush Gupta1
- हिंदू महासभा ने फूंका बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला; हिंदू युवक दीपू दास की हत्या पर जताया कड़ा रोष1
- Post by Mor Pal1
- कमलापुर देशी शराब की दुकान पर चोरों का आतंक।1
- भुता थाना क्षेत्र के ग्राम फैजनगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक मिला शव... मचा हड़कंप1