Shuru
Apke Nagar Ki App…
परेवा ताo किशनी धान क्रय केंद्र दो माह से निष्क्रिय। कागजों में चल रही खरीद, किसानों को हो रही परेशानी।
के के मिश्रा अमरउजाला
परेवा ताo किशनी धान क्रय केंद्र दो माह से निष्क्रिय। कागजों में चल रही खरीद, किसानों को हो रही परेशानी।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बरेली में लव जिहाद के नाम पर कैफे में बवाल करने वाले आरोपी को लेकर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने दी जानकारी1
- बरेली। थाना प्रेमनगर #bareillypolice द्वारा दिनांक 27.12.25 को कैफे में तोडफोड व हंगामें की सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी देते #SSPBareilly अनुराग आर्य।1
- कोर्ट रिपोर्टर आत्मा गांधी1
- पूरनपुर के लोगो ने अजमेर शरीफ पहुंच कर चादर पेश की, हिंदुस्तान मे अमनो अमान कायम रहे और देश के लिए दुआ मांगी। पीलीभीत के पूरनपुर से एक काफिला अजमेर शरीफ राजस्थान पहुंच कर ख्वाजा गरीब नवाज सरकार रहमतुल्ला अलेह के 814 बे उर्स के मौके पर बड़े कुल शरीफ में चादर पेश करके जनपद पीलीभीत ब पूरनपुर एवं अपने देश के लिए अमनो अमांन कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी गई गरीब नवाज सरकार के आस्थाने पर चादर पेश की और चादर पेश करने वालों में पूर्व प्रधान हाजी रियाजत नूर खान, मोज्जम खान चिश्ती,फिरासत खान,सलीम भाई,हाजी असलम कुरैशी,अबरार खान, नावेद खान,आर्मिष खान, इमरान अहमद सहित बड़ी संख्या जारिनों ने पहुंचकर गरीब नवाज सरकार रहमतुल्ला अलहे की बारगाह मे चादर पेश कर हाजिरी दी। और हिंदुस्तान मे अमनो अमान कायम रहे इसके लिए दुआ खेर की।1
- हिंदू संगठन द्वारा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई उसके संबंध में सोनू ठाकुर ने दिया बयान1
- संयुक्त आल प्रेस पत्रकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बरेली दौरा पत्रकारों से की एकजुटता और निष्पक्ष पत्रकारिता की अपील बरेली /संयुक्त आल प्रेस पत्रकार एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव एकदिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे उनके आगमन पर जिले के पत्रकारों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार साथियों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और पत्रकारों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दौरे के दौरान तहसील फरीदपुर एवं तहसील नवाबगंज का भ्रमण किया इस दौरान आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की आंख और आवाज होते हैं समाज में सत्य और न्याय की स्थापना के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर निष्पक्ष निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता करनी चाहिए उन्होंने कहा कि पत्रकारों का कर्तव्य है कि वह बिना किसी दबाव के सच्चाई को सामने लाएं और गलत के खिलाफ मजबूती से आवाज़ उठाएं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाना और उन्हें एक मजबूत मंच प्रदान करना है दौरें के समापन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव बरेली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे4
- बरेली। थाना बारादरी, बरेली क्षेत्रान्तर्गत *माई बार* में मारपीट की घटना के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी देते #SSPBareilly अनुराग आर्य।1
- बरेली में लव जिहाद का आरोप लगाकर रेस्टोरेंट में बवाल करने के मामले में छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा है कार्रवाई की मांग की है1
- बरेली में एक कैफे पर हुए हिंसक हमले के मामले में पाँच हमलावर—प्रिंस सिंह, आकाश, आशीष कुमार, मृदुल दुबे और दीपक—की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन यह साफ़ दिखता है कि ये सिर्फ़ मोहरे हैं, असली साज़िशकर्ता नहीं। इस हमले का नेतृत्व करने और इसे अंजाम दिलाने वाला मुख्य आरोपी रिशभ ठाकुर अब तक फरार है। जब तक इस हिंसा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कानून के कठघरे में नहीं लाया जाता, तब तक न्याय अधूरा रहेगा। कानून व्यवस्था का तक़ाज़ा है कि जो लोग हिंसा की योजना बनाते हैं, उकसाते हैं और निर्देश देते हैं—उन्हें किसी भी सूरत में बचने न दिया जाए। प्रशासन को तुरंत, निष्पक्ष और सख़्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए—ताकि कानून का डर कायम रहे और दोषियों को स्पष्ट संदेश मिले कि हिंसा की साज़िश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।1