“ *_विकास बनाम हकीकत: माल क्षेत्र की जर्जर सड़कें, ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में”_* माल, 19 दिसंबर 2025 जनपद लखनऊ के विकास खण्ड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत पतैना के मुसरिहन खेड़ा गाँव के बाहर से निकलने वाला प्रमुख मार्ग आज अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। कागजी रिकॉर्ड में लगभग 60 फुट चौड़ा बताया जाने वाला यह मार्ग माल–दुबग्गा मार्ग से मुसरिहन खेड़ा तिराहे के माध्यम से सैदापुर, इटौजा होते हुए सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है। इस सड़क के सहारे क्षेत्र के दर्जन से अधिक गाँवों के लोगों का रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिदिन लखनऊ आवागमन बना रहता है। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग का निर्माण समाजवादी पार्टी शासनकाल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराया गया था। इसी मार्ग से जुड़े गाँव नारायणपुर के लिए डामर रोड का निर्माण पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता राकेश सिंह चौहान के प्रयासों से हुआ था। वहीं बहुजन समाज पार्टी शासनकाल में तत्कालीन विधायक सिद्धार्थ शंकर के प्रयास से जगदीशपुर बुर्जुग गाँव को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी की कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था। वर्तमान समय में ये सभी मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुँच चुके हैं। जगह-जगह गड्ढे, टूटी हुई पटरी और उखड़ी हुई डामर के कारण आए दिन राहगीरों के गिरकर घायल होने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग किसी खतरे से कम नहीं रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्रीय सांसद और विधायक को लिखित, मौखिक तथा व्यक्तिगत रूप से इस मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसके सुधार के लिए ठोस पहल नहीं की। लगातार अनदेखी से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। अब क्षेत्र के कई गाँवों के लोगों ने इन जर्जर मार्गों के सुधार के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि शीघ्र ही इन खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वे आने वाले समय में वोट बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जनहित को देखते हुए इन मार्गों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। पत्रकार Gyanendra Pratap Singh
“ *_विकास बनाम हकीकत: माल क्षेत्र की जर्जर सड़कें, ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में”_* माल, 19 दिसंबर 2025 जनपद लखनऊ के विकास खण्ड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत पतैना के मुसरिहन खेड़ा गाँव के बाहर से निकलने वाला प्रमुख मार्ग आज अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। कागजी रिकॉर्ड में लगभग 60 फुट चौड़ा बताया जाने वाला यह मार्ग माल–दुबग्गा मार्ग से मुसरिहन खेड़ा तिराहे के माध्यम से सैदापुर, इटौजा होते हुए सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है। इस सड़क के सहारे क्षेत्र के दर्जन से अधिक गाँवों के लोगों का रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिदिन लखनऊ आवागमन बना रहता है। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग का निर्माण समाजवादी पार्टी शासनकाल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराया गया था। इसी मार्ग से जुड़े गाँव नारायणपुर के लिए डामर रोड का निर्माण पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता राकेश सिंह चौहान के प्रयासों से हुआ था। वहीं बहुजन समाज पार्टी शासनकाल में तत्कालीन विधायक सिद्धार्थ शंकर के प्रयास से जगदीशपुर बुर्जुग गाँव को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण भी पीडब्ल्यूडी की कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था। वर्तमान समय में ये सभी मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुँच चुके हैं। जगह-जगह गड्ढे, टूटी हुई पटरी और उखड़ी हुई डामर के कारण आए दिन राहगीरों के गिरकर घायल होने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग किसी खतरे से कम नहीं रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्रीय सांसद और विधायक को लिखित, मौखिक तथा व्यक्तिगत रूप से इस मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसके सुधार के लिए ठोस पहल नहीं की। लगातार अनदेखी से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। अब क्षेत्र के कई गाँवों के लोगों ने इन जर्जर मार्गों के सुधार के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि शीघ्र ही इन खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वे आने वाले समय में वोट बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जनहित को देखते हुए इन मार्गों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। पत्रकार Gyanendra Pratap Singh
- Gyanendra Pratap Singhमलिहाबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेशग्रामीणों की एक घनघोर समस्या है1 hr ago
- BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी नेता अजय राय के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ता!! कांग्रेस कार्यालय से निकलकर धरना-प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन!! भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अजय राय और तमाम नेता सड़क पर बैठे!! पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे कांग्रेसी नेता लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन!! ED की जांच का विरोध कर रही कांग्रेस!!1
- *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर कानपुर नगर। विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए। यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी। लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।2
- आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया! पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।2
- *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार* *ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान* *संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य* *प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!4
- आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार मौन, घटिया सामग्री पुरानी ईंटों से हो रहा नवनिर्माण कार्य, हरदोई की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदा मजरा रामनगर में आरसीसी रोड नवनिर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने ठेकेदार प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है बताया बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट जाएगी और स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। आरसीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली में सारी पुरानी ईट का उपयोग किया जा रहा है रोड निर्माण में कहीं पर गिट्टी की कुटाई तो कहीं पर कुटाई के नाम पर अध्धे बिछाकर रश्म अदाएगी की जा रही है जिसकी जुड़ाई मानक बिहीन सामग्री बालू,डस्ट नाम मात्र की सीमेंट से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यहां के जिम्मेदार प्रधान, ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा में इसको अभी चेक करवाता हूं यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया है कि इसकी पहले भी एपीओ सर ने जांच की है और फिर हम लोग मौके पर जाकर जांच करेंगे अनिमितताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा। फिलहाल वहां के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।1
- उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं. इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे4
- Post by Anoopshukla1
- लखनऊ हिजाब छूने’ वाले बयान को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान के खिलाफ सपा नेत्री व प्रवक्ता सुमैया राणा ने तहरीर दी है। सुमैया राणा ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में शिकायत देकर दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि वीडियो और बयान से एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई है।1
- kya karenge yaar Aisa hi hota hai1