Shuru
Apke Nagar Ki App…
बरोदा भीलवाड़ा की सीमा से लेकर ग्राम नेहडी से रलायता से नडावा से विजयगढ़ के मजरों में गुमता हुवा थाना से सलावलिया से सहसपुरिया से रघुनाथपुरा व टहला से डेरोली से बोरखेडा से मांगली कला से मांगली खूर्द होता हुआं NH52 तक सड़क निर्माण कार्य किया गया जिसमें काम पुरा हुये चार महीने भी नहीं हुये इतनी बुरी तरह से बिगड़ा हुआ है की 43 करोड़ के रोड़ में 38 करोड़ इन सभी ऐन जेन व ठेकेदारो ने कमाया है कमाने की भी सीमा होती है इनमें मुख्य पैसे कमाने वाले ऐन जेन सहाब ने फुल पैसे रिश्वत के तोर पर लिये हैं वरना रोड़ तीन चार महीने में हीं इतनी बुरी स्थिति नहीं हों हमारे हिंण्डोली के ऐन जेन सहाब लोगों ने अपने घरों को भरने का काम किया है जनता के साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हैं इसमें जांच होनी चाहिये
Devkishan Gurjar
बरोदा भीलवाड़ा की सीमा से लेकर ग्राम नेहडी से रलायता से नडावा से विजयगढ़ के मजरों में गुमता हुवा थाना से सलावलिया से सहसपुरिया से रघुनाथपुरा व टहला से डेरोली से बोरखेडा से मांगली कला से मांगली खूर्द होता हुआं NH52 तक सड़क निर्माण कार्य किया गया जिसमें काम पुरा हुये चार महीने भी नहीं हुये इतनी बुरी तरह से बिगड़ा हुआ है की 43 करोड़ के रोड़ में 38 करोड़ इन सभी ऐन जेन व ठेकेदारो ने कमाया है कमाने की भी सीमा होती है इनमें मुख्य पैसे कमाने वाले ऐन जेन सहाब ने फुल पैसे रिश्वत के तोर पर लिये हैं वरना रोड़ तीन चार महीने में हीं इतनी बुरी स्थिति नहीं हों हमारे हिंण्डोली के ऐन जेन सहाब लोगों ने अपने घरों को भरने का काम किया है जनता के साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हैं इसमें जांच होनी चाहिये
More news from Kota and nearby areas
- विश्व हिन्दीदिवस#हिंदी ज्ञान का माध्यम @आकाश इंस्टीट्यूट हिंदी1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1
- बारां जिले में पत्रकार का ऑडियो वायरल पुलिस विभाग के डिप्टी से शराब की बोतल मांगने का आरोप अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल #BaranNews #ViralAudio #BreakingNews #Baran #Journalist #RajasthanNews #SocialMedia1
- Ek kavita..... HINDI.1
- गंभीर धाराओं में परिवीक्षा पर बड़ा फैसला | अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने आदेश रद्द किया | राजस्थान1
- student feedback@Aakash kota1
- रिपोर्टर पवन मेहर भैंसरोड़गढ़ भैंसरोड़गढ़ के समाजसेवीयो ने मानव धर्म निभाते हुए भैंसरोड़गढ़ स्थित मामा बस्ती में जरूरतमंद 25 महिलाओं को गर्म कंबल किए वितरित। भैंसरोड़गढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजमल रैगर ने बताया कि सर्दी के मोसम में जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाना ही हमारी पुरी टिम का उद्देश्य है। साथ ही जो ऐसे सेवा कार्य करने में सक्षम हो उन सबसे अपील करके हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए निवेदन किया। इस सेवा कार्य में, अंजुम शैख,शिवम् बेरागी, तनवीर हुसैन, पंकज आमेटा,कुलदीप सिंह चौहान शाबीर भाई एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- https://youtube.com/shorts/eKSVjJsiAIg?si=MSbxVy7lyyzzvCrF1