Shuru
Apke Nagar Ki App…
13 january 2026
Manoranjan saha
13 january 2026
More news from Bhagalpur and nearby areas
- तेज प्रताप यादव आखिर अचानक क्यों पहुंचे विजय सिंह के यहां दही चूड़ा भोज में...#bihar #bijaysinha #tejpratap #RJD1
- भागलपुर के लाजपत पार्क में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का सम्बोधन... न्यूज़ रिपोर्टर अभिषेक रंजन हर खबर आप तक1
- पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय आज़ाद नगर छत्तरगाछ में मंगलवार को किशनगंज विधायक कमरुल होदा की उपस्थिति में वीएसएस (विद्यालय शिक्षा समिति) का गठन किया गया। इस दौरान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के उच्च एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए समिति गठन की प्रक्रिया को लेकर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं संबंधित लोगों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए। हालांकि, कमिटी गठन के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि समिति में ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है, जिनके बच्चे उक्त विद्यालय में अध्ययनरत नहीं हैं। समाजसेवी नजरुल इस्लाम, राजा, अफरोज खान और साहबज़ आलम ने बताया कि उन्हें कमिटी गठन की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। बाहर से जानकारी मिलने पर वे विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि पहले से तय “सेटिंग” के आधार पर कमिटी का गठन किया गया है। युवाओं ने विधायक से पुनः कमिटी गठन कराने की मांग की है। इस संबंध में विधायक कमरुल होदा ने कहा कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी उच्च विद्यालयों में वीएसएस कमिटी का गठन किया जाना है। उन्होंने बताया कि समिति गठन के माध्यम से विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया जाता है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्थित 12 कमरों वाले एक जर्जर भवन को खतरनाक घोषित करते हुए उसे उपयोग से वर्जित कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि उक्त भवन कभी भी गिर सकता है, इसलिए किसी भी व्यक्ति या छात्र को वहां जाने से रोका गया है। भविष्य में प्रस्ताव बनाकर इसे ध्वस्त कर नया भवन निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि प्रत्येक तीन माह में कमिटी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उनके दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को बुढ़नई विद्यालय एवं बक्सा विद्यालय में भी कमिटी का गठन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार की स्पष्ट पहचान न होने की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि यदि सामने की ओर भूमि उपलब्ध कराई जाती है, तो वे अपने फंड से भव्य मुख्य द्वार का निर्माण कराएंगे। इस अवसर पर छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, छत्तरगाछ सरपंच अज़हरुद्दीन, कोल्था समिति सदस्य फज़ले हक़, राजद नेता ज़ैनुल आबेदीन, मो. शाहिद, मो. नुरुल, रुहुल अमीन, राजा, शाहबज़, एजिकल हासदा, अबुल कलाम, अफरोज खान सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।2
- Jharkhand news 📰 JMM 🙏1
- मकर संक्रांति और एकादशी व्रत 20261
- Post by Raviul Sk1
- barharwa se Pakur road rasta chorikaran badha sthaniya log1
- सोना मणि गोदाम चौक होते हुए आमगाछी कैंप परासी होते हुए फारबिसगंज रोड में जुड़ने वाली सड़क 2017 से अब तक जर्जर हो चूका है और आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सोना मणि गोदाम चौक से आमगाछी कैंप के बीच में एक कैल भट्ट पड़ता है वाह कैल भट्ट टूटा हुआ 3 साल हो गया है सिर्फ 5 इंटेन प्रति कन्वर्ट रुका हुआ है अगर वह 5 इंटेन टूट जाएगा टू कन्वर्ट भी टुट1
- Post by Dilkhush G1