*सर्वार्थ ग्रुप द्वारा रोजगार अवसर बढ़ाने की अनूठी पहल* डिंडौरी -- छोटे से शहर डिंडौरी से निकले अंशुल शुक्ला को यूरोप की कंपनी में जबलपुर का सी ई ओ नियुक्त किया गया है यहां बता दें की जहां एक ओर भारत में रोजगार पाने के लिए युवा वर्ग महंगे आईटी कोर्स करने के बाद भारत से बाहर जाकर नोकरी करने को मजबूर है तथा विदेशी खर्च के हिसाब से सैलरी भी कम पड़ जाती है इन्ही सारी समस्याओं का हल जबलपुर में सर्वार्थ ग्रुप द्वारा निकाला गया सर्वार्थ ग्रुप के द्वारा आईटी सेक्टर में लाते हुए बिजनैस कोर्स को युवा एवं बेरोजगार वर्ग को ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कराकर रोजगार मुहैया सर्वार्थ ग्रुप द्वारा कराया जाएगा सर्वार्थ ग्रुप द्वारा यहां बताया गया कि हमारे कोर्स में अधिक एज फैक्टर की कोई जगह नहीं है आप आय योग्यता की किसी भी उम्र में आईटी सेक्टर से जुड़े कोर्स कर अपनी जॉब कर सकते हैं सर्वार्थ बताया कि हमारे ग्रुप का कई विदेशी कंपनी से टाइअप के अनुसार छात्र को जॉब प्लेसमेंट जबलपुर में ही देंगे जो कार्य करने भारत का युवा जाकर लाखों के पैकेज लेता था वही युवा अब भारत में रहकर उन्ही विदेशी कंपनियों में जॉब कर अच्छी सैलरी लेगा जिससे भारत में बेरोजगारी कम होगी । बाइट -- 2
*सर्वार्थ ग्रुप द्वारा रोजगार अवसर बढ़ाने की अनूठी पहल* डिंडौरी -- छोटे से शहर डिंडौरी से निकले अंशुल शुक्ला को यूरोप की कंपनी में जबलपुर का सी ई ओ नियुक्त किया गया है यहां बता दें की जहां एक ओर भारत में रोजगार पाने के लिए युवा वर्ग महंगे आईटी कोर्स करने के बाद भारत से बाहर जाकर नोकरी करने को मजबूर है तथा विदेशी खर्च के हिसाब से सैलरी भी कम
पड़ जाती है इन्ही सारी समस्याओं का हल जबलपुर में सर्वार्थ ग्रुप द्वारा निकाला गया सर्वार्थ ग्रुप के द्वारा आईटी सेक्टर में लाते हुए बिजनैस कोर्स को युवा एवं बेरोजगार वर्ग को ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कराकर रोजगार मुहैया सर्वार्थ ग्रुप द्वारा कराया जाएगा सर्वार्थ ग्रुप द्वारा यहां बताया गया कि हमारे कोर्स में अधिक एज फैक्टर की कोई जगह नहीं है आप आय योग्यता की किसी भी उम्र में
आईटी सेक्टर से जुड़े कोर्स कर अपनी जॉब कर सकते हैं सर्वार्थ बताया कि हमारे ग्रुप का कई विदेशी कंपनी से टाइअप के अनुसार छात्र को जॉब प्लेसमेंट जबलपुर में ही देंगे जो कार्य करने भारत का युवा जाकर लाखों के पैकेज लेता था वही युवा अब भारत में रहकर उन्ही विदेशी कंपनियों में जॉब कर अच्छी सैलरी लेगा जिससे भारत में बेरोजगारी कम होगी । बाइट -- 2
- शिव शक्ति नगर प्रार्थना भवन में धर्मांतरण परिवर्तन को लेकर जमकर चले लात घुसे हुई पत्थर बाजी #jabalpur #mp #bjp #bajarangdal1
- जिला अस्पपताल उमरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर संपन्न एक छत के नीचे डाक्टरो के समागम का उमरियावासियों को मिलेगा लाभ - श्री एस एस कुमरे रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही- कलेक्टर उमरिया 25 दिसंबर । जिला अस्पाताल उमरिया में भारतीय रेडक्रास सोसायटी उमरिया व्दारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयमैन मप्र रेडक्रास सोसायटी एस एस कुमरे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का बड़ा महत्व है, इसलिए आवश्यक है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखे । स्वच्छता के रहने पर हम स्वयं ही कई बीमारियों से दूर रहते है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है । उन्होने कहा कि हम निरोगी रहें, इस दिशा में भी काम करना चाहिए । स्वस्थ रहने के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजो की खेती करने का संकल्प लिया जाए । साथ ही अपनी दिनचर्या में सुधार लाया जाए । उन्होने कहा कि जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में एक छत के नीचे कई बड़े डाक्टरों का समागम हुआ है, जिसका सीधा लाभ उमरिया जिलेवासियों को मिलेगा । रेडक्रास सोसायटी का लक्ष्य वृहद स्तर पर स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है, इस परिपेक्ष्य में यह शिविर आयोजित किया गया है । शिविर के माध्यम से डाक्टरों व्दारा मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया जाएगा, जिनका इलाज यहां पर संभव नही है, उनका बाहर इलाज कराया जाएगा । इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में आंखो की जांच के शिविर, सिकल सेल की जागरूकता पर शिविर रेडक्रास सोसायटी व्दारा आयोजित किए जाएंगे। जूनियर, सीनियर , वालेंटियर तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है । जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का सभी उमरिया वासी लाभ उठाएं । यह शिविर मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में विभिन्न रोगो की जांच के लिए डाक्टरों की टीमें उपस्थित है, परीक्षण उपरांत डाक्टरों व्दारा जो सलाह दी जाती है उसे अपनाएं और स्वस्थ रहें। रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि मान सिंह ने कहा कि शिविर में हद्य रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, शिशु रोग एवं बाल रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग, टीबी रोग, सिकल सेल एनिमिया, ई सी जी, सोनोग्राफी की जांच की जा रही है । जांच के लिए विषय विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम यहां उपस्थित है, जिसका सभी जन लाभ उठाएं । रेडक्रास सोसायटी के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रास सोसायटी संकल्पित है। शिविर में जांच के उपरांत आम जनों का इलाज जिला अस्पताल उमरिया एवं रेडक्रास सोसायटी व्दारा करवाया जाएगा । शिविर में हर्षा डा रेडडी हद्य रोग विशेषज्ञ, डा विकास सावला हडडी रोग विशेषज्ञ, डा शगुन गुप्ता एम डी रेडियोलाजिस्टा, डा मालती भगत कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा अशोक चौदहा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डा शिवांगी विश्व कर्मा स्त्री रोग विशेशज्ञ, डा मुकुल तिवारी एम डी पैथालाजिस्ट जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके व्दारा मरीजों का परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया । इस अवसर पर शिविर का मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा निरीक्षण भी किया गया।सीएमएचओ डा व्हीे एस चंदेल,रेडक्रास सोसायटी के सभापति अखिलेश त्रिपाठी सहित अन्य डाक्टर एवं बडी संख्या में मरीज उपस्थित रहे ।1
- भारत महान2
- 🔴 Jabalpur चरगवां में खुलेआम सट्टा! VIDEO VIRAL _ 📍जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूर्य प्रकाश चौबे को सट्टा पर्ची लिखते हुए गिरफ्तार किया। _ 👉 पूछताछ में सामने आया कि वह समर सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर सट्टा लिख रहा था। 👉 पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। _ 📍 स्थान : चरगवां, जबलपुर 🗣️ संवाददाता : दीपक विश्वकर्मा 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ 👉 ऐसी ही खबरों के लिए फॉलो /Subscribe करें, @SachTakPatrikaNews1
- 🔴 जबलपुर: चरगवां में खुलेआम सट्टा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की कार्रवाई 》 📍जबलपुर जिले के चरगवां क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर सट्टा पर्ची लिखते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। चरगवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूर्य प्रकाश चौबे को सट्टा पर्ची और करीब 2250 रुपये नकद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 》 ↪️ जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो शासकीय स्कूल, चरगवां सुनवारा रोड का बताया जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। - ↪️ पूछताछ में सूर्य प्रकाश चौबे ने बताया कि वह समर सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर सट्टा पर्ची लिखता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर समर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। 》 ↪️ थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है। 》 📰 Sach Tak Patrika News | Jabalpur | Samvaddata Deepak Vishwakarma1
- 😂 Socha bhi nahi tha… aur achanak ho gaya hamla! Comedy ka full surprise attack 🤣🔥 . . #AchanakHamla #ComedyVideo #FunnyReels #SurpriseAttack #HasnaManaHai #ComedyScene #DesiComedy #ViralReels #TrendingReels #FunnyMoment #ReelsIndia #ComedyShorts #MastiTime #PublicReaction1
- सांसद खेल महोत्सव की इनाम राशि में भी भ्रष्टाचारये फर्जी वोटों से जीतने वाले लोग हैं किसी कि परवाह नहीं है इनको जनता खिलाड़ी त्रस्त ये अपने में मस्त शर्मनाक कृत्य संस्कारधानी को शर्मसार कर रहे हैं1
- सांसद आशीष दुबे जी के पास इतना समय नहीं था, कि खिलाड़ियों की बात सुनते और इस वीडियो में वह महोदय भी दिखाई दे रहे हैं, जो खिलाड़ियों को उनका कैरियर खत्म करने की धमकी दे रहे हैं,,,2