*शिक्षा के सामर्थ्य से परिवार,समाज के ललाट पर सूर्य तिलक करती है बेटियां* *सुश्री बसंती भायल का हुआ चयन आरपीएफ (RPF) सब_इंस्पेक्टर में* *पुणे/प्रतापगढ़ होनहार प्रतिभा,समाज गौरव *संक्षिप्त परिचय* आप *सुश्री बसंती भायल सुपुत्री श्रीमती नारायणी देवी श्री वक्तारामजी सीरवी।मूलनिवासी,गांव प्रतापगढ़,पाली,राजस्थान * सुश्री बसंती भायल ने अपनी कठिन मेहनत,लगन और धैर्य से न केवल अपने परिवार,गांव, जिला,समूचे समाज का नाम रोशन किया। *शिक्षा एंड स्ट्रगल* सुश्री बसंती भायल ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1से 8 वीं तक की गांव प्रतापगढ़ से हुई।उसके पश्चात कक्षा 9वीं 10वीं की पढ़ाई गांव निम्बाड़ा की। आपने दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए।दसवीं गणित विषय में 100में से 100 अंक हासिल किए।आपने कक्षा 11वीं एंड 12वीं की शिक्षा सीरवी समाज की लोकप्रिय विधालय श्री आईजी बालिका विद्या पीठ जवाली से की,विषय विज्ञान 12th बोर्ड परीक्षा परिणाम में 82प्रतिशत अंक हासिल किए।आपकी ग्रेजुएशन UG की शिक्षा लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ सेंस एंड टेक्नोलॉजी जोधपुर से की ओर आपने यूजी फाइनल डिग्री में 81प्रतिशत अंक हासिल किए।उसके पश्चात आपके मन में एक ही लक्ष्य रहा की मुझे सरकारी नौकर बनना है आपने SSC-CGL की तैयारी हेतु जोधपुर शहर से कोचिंग लेने के बाद परीक्षा दी जिसमें प्री क्लियर हुआ लेकिन मेंस में कुछ मार्क से रह गई।हार नही मानी और रेलवे की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी जिसमें आपका चयन हुआ,जो कुछ दिन बाद आप सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए जाएगी। सुश्री बसंती भायल ने कहा कि मुझे गांव और समाज के लिए एक लड़की के रूप में उदारण बनना,लड़कियां किसी से कम नही होती है यदि बेटियों को घर परिवार एवम समाज का स्पोर्ट सहयोग मिले तो वो भी अपनी मंजिल हासिल कर सकती है।मेरा मुख्य सहयोग_मेरी मां और भाई ने हर समय सहयोग,साथ दिया।जो आज में इस मुकाम पर पहुंची हूं जो मेरा लक्ष्य रहा वो मिला। निश्चित ही आपसे प्रेरणा पाकर अनेकों समाज के विद्यार्थी सफलता के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे,समूचा सीरवी समाज गौरवाविंत है।आपके चयन की खबर सुनकर परिवार,समाज में खुशी की लहर दौड़ आई आपके गांव और पुणे शहर में बहुत बड़ा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।सुश्री बसंती भायल की इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार और अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।मां आईजी का खूब आशीर्वाद बना रहे,आगे भी और अपने मेहनत लगन से सफलता प्राप्त करती रहो।प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार कोइंबटूर
*शिक्षा के सामर्थ्य से परिवार,समाज के ललाट पर सूर्य तिलक करती है बेटियां* *सुश्री बसंती भायल का हुआ चयन आरपीएफ (RPF) सब_इंस्पेक्टर में* *पुणे/प्रतापगढ़ होनहार प्रतिभा,समाज गौरव *संक्षिप्त परिचय* आप *सुश्री बसंती भायल सुपुत्री श्रीमती नारायणी देवी श्री वक्तारामजी सीरवी।मूलनिवासी,गांव प्रतापगढ़,पाली,राजस्थान * सुश्री बसंती भायल ने अपनी कठिन मेहनत,लगन और धैर्य से न केवल अपने परिवार,गांव, जिला,समूचे समाज का नाम रोशन किया। *शिक्षा एंड स्ट्रगल* सुश्री बसंती भायल ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1से 8 वीं तक की गांव प्रतापगढ़ से हुई।उसके पश्चात कक्षा 9वीं 10वीं की पढ़ाई गांव निम्बाड़ा की। आपने दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए।दसवीं गणित विषय में 100में से 100 अंक हासिल किए।आपने कक्षा 11वीं एंड 12वीं की शिक्षा सीरवी समाज की लोकप्रिय विधालय श्री आईजी बालिका विद्या पीठ जवाली से की,विषय विज्ञान 12th बोर्ड परीक्षा परिणाम में 82प्रतिशत अंक हासिल किए।आपकी ग्रेजुएशन UG की शिक्षा लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ सेंस एंड टेक्नोलॉजी जोधपुर से की ओर आपने यूजी फाइनल डिग्री में 81प्रतिशत अंक हासिल किए।उसके पश्चात आपके मन में एक ही लक्ष्य रहा की मुझे सरकारी नौकर बनना है आपने SSC-CGL की तैयारी हेतु जोधपुर शहर से कोचिंग लेने के बाद परीक्षा दी जिसमें प्री क्लियर हुआ लेकिन मेंस में कुछ मार्क से रह गई।हार नही मानी और रेलवे की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी जिसमें आपका चयन हुआ,जो कुछ दिन बाद आप सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए जाएगी। सुश्री बसंती भायल ने कहा कि मुझे गांव और समाज के लिए एक लड़की के रूप में उदारण बनना,लड़कियां किसी से कम नही होती है यदि बेटियों को घर परिवार एवम समाज का स्पोर्ट सहयोग मिले तो वो भी अपनी मंजिल हासिल कर सकती है।मेरा मुख्य सहयोग_मेरी मां और भाई ने हर समय सहयोग,साथ दिया।जो आज में इस मुकाम पर पहुंची हूं जो मेरा लक्ष्य रहा वो मिला। निश्चित ही आपसे प्रेरणा पाकर अनेकों समाज के विद्यार्थी सफलता के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे,समूचा सीरवी समाज गौरवाविंत है।आपके चयन की खबर सुनकर परिवार,समाज में खुशी की लहर दौड़ आई आपके गांव और पुणे शहर में बहुत बड़ा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।सुश्री बसंती भायल की इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार और अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।मां आईजी का खूब आशीर्वाद बना रहे,आगे भी और अपने मेहनत लगन से सफलता प्राप्त करती रहो।प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार कोइंबटूर
- *मंदबुद्धि बालिकाओं को जिमाया विशेष भोजन* *स्व. श्री मांगीलाल जी दीवान साहब की चौथी पुण्यतिथि के असवर पर* *हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 दिसंबर 2025 को उनके परिवारजनों ने मंदबुद्धि बालिकाओं को अपने हाथों से विशेष भोजन जिमाया*1
- Post by धनराज चौहान1
- पुरानी रंजिश के चलते लूणावा गांव में हमला, गिलोल लगने से युवक की आंख फूटी, 5–6 लोग घायल। बाली (पाली) बाली थाना क्षेत्र के लूणावा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई है। घायल युवक की पहचान सोनाराम पुत्र खेताराम के रूप में हुई है। हालत गंभीर होने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना में कुल 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बाली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली थान ए एसआई श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल सोनाराम की भाभी मसरू पत्नी भैराराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके परिवारजन जेठ के घर बैठे थे। इसी दौरान नाथूराम, केसाराम, पुत्र वीराराम व उनके परिवारजन, इसाराम पुत्र नाथाराम, राहुल, चेतन, नारायण सहित करीब 12–13 लोग लाठी व गिलोल लेकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में सोनाराम की आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur :-जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नागौर रोड़ बावड़ी से राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अशोक गहलोत जी के नारे लगाकर महारैली को दिल्ली के लिए रवाना किया ।1
- Post by भगाराम देवासी1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 14 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के सुकरलाई गांव में शेषाराम जी चौहान साहब के घर में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( कोबरा प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,500 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,500) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1