Shuru
Apke Nagar Ki App…
CSC jetpur kalan me yogesh kumar ki patni ki Meratu 16 12 2025 ko hui thi jachey v bachey ki abhi tk koi sunbai nhi hui he giram naugwan thana Citrahat bha. Agra
HK Rajput
CSC jetpur kalan me yogesh kumar ki patni ki Meratu 16 12 2025 ko hui thi jachey v bachey ki abhi tk koi sunbai nhi hui he giram naugwan thana Citrahat bha. Agra
- User8886Ghosi, Mau😡21 min ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के रूपपुरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा के हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।1
- ब्रेकिंग मैनपुरी न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र की घटना,, निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी में दबकर किशोर की मौत आपको बताते चले बच्चों के साथ खेलते समय गड्ढे में जा गिरा था किशोर जेसीबी से मिट्टी डालते समय हुआ हादसा हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से हुआ फरार परिजनों ने गड्ढा खोदकर किशोर के शव को निकाला बाहर घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम घटना की सूचना पर पहुंचे CO और थाना ने की जांच पड़ताल कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम बीकापुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर हुआ हादसा। मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट2
- *इटावा ब्रेकिंग :--* *वीर बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुयी साइक्लोथॉन रैली पहुंची इटावा_* *_रांची से चली साइक्लोथॉन रैली का इटावा पहुंचने पर 4 UP NCC बटालियन ने किया जोरदार स्वागत_* ___________________________________ ⏩यह साइक्लोथॉन रैली वीर बिरसा मुंडा की स्मृतियों उनके त्याग व समर्पण हेतु रांची से दिल्ली तक कूच कर रहीं है ⏩इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ,अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उतपन्न करना है ⏩इटावा पहुंचे साइक्लोथॉन दल का प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। ⏩वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से टीम लीडर कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा की अगुवाई में हुआ ⏩यह रैली वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर एवं औरैया जैसे प्रमुख शहरों से होते हुए आज इटावा पहुँची ⏩4 BN UP NCC ने रैली को शिकोहाबाद के लिए प्रस्थान कराते हुए उन्हें ससम्मान विदाई दी ⏩यह रैली आगरा से होते हुए 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी। ⏩इस साइक्लोथॉन रैली में कुल 2 अधिकारी, 2 पी.आई. स्टाफ, 8 बालिका एवं 8 बालक एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। ⏩उक्त रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका कर रहे हैं। ⏩उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा, सूबेदार लालेश कुमार एवं हवलदार इमना नाक्शुंग, 46 झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला भी शामिल हैं। ⏩कार्यक्रम का कुशल संचालन 4 BN UP NCC के लेफ्टीनेन्ट प्रशांत कमल द्वारा किया गया ⏩कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इटावा राजेंद्र बहादुर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर हयातुल्लाह की गरिमामयी उपस्थिति रही ⏩इस दौरान कर्नल अनिल यादव ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,आप भी सुनिए-----1
- मोकम सिंह पत्रकार गुजरात सूरत2
- संवाददाता - मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश आगरा में सूरसदन विकास प्राधिकरण आगरा उत्तर प्रदेश श्री हनुमान चालीसा का पाठ भक्ति भाव से भजन संध्या एवं 11 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया है, सभी भक्तों ने 1100 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्ति भाव से किया। जय श्री राम चन्द्र जी की माता जानकी जी की जय हो। श्री श्री रामचन्द्र जी के सेवक श्री बजरंग बली की जय हो। जलवा टाइम्स व किरण मित्तल फर्नीचर द्वारा हनुमान महाराग कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया , जिसमे लंगडें की चौकी महंत हरिशरण उपाध्याय गोपी गुरु के सानिध्य में किया गया आयोजक सचिन शुभ शर्मा नव बताया , 1100 भक्तो ने 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें शहर की महान विभूति और समाज सेवी व एन सी सी के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,जिसमें आगरा के श्री आलोक अग्रवाल, रिंकेश अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल,गगन मित्तल, कुसुम शर्मा, इन लोगो ने हनुमान चालीस का पाठ किया ,शंख नाद से उद्देश्य किया, सृजन अग्रवाल ने बताया, कि भारत सभी भक्तों ने युवाओं ने भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, सभी भक्तों ने बहुत अच्छा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना जरूरी समझा है।। आगरा की विभूतियों में विकास पाठक, आशीष शर्मा,वीरेन अग्रवाल ने व्यवस्था संभाली। जलवा ग्रुप सभी आगरा वासियों का दिल से धन्यवाद व्यक्त करता है।। पत्रकार मंडल ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हैंड,प्रैस रिपोर्टर राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 🇮🇳✍️ अबतक न्याय समाचार पेपर न्यूज लाईव चैनल आगरा (उ.प्र)🇮🇳🚩✍️ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल और अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार पेपर जबलपुर(म.प्र) 9756737560 = 94588754224
- सरजू यादव ने आगरा के चार पुलिस कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप आगरा से सीएम योगी से मिलने आए सरजू यादव सरजू यादव ने कहा कि उसको पुलिस SI और कुछ पुलिस वाले परेशान कर रहे हैं। Trand News India #agra #cmyogi #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- फिरोजाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र के संतोष नगर, गली नंबर 1/3 में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। मनोज शर्मा के मकान में रहने वाले किरायेदार राकेश कुमार सविता के कमरे में लगी आग से घरेलू सामान जलकर नुकसान हुआ। घटना के समय परिवार घर पर नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। मोहल्ले वालों ने समय रहते आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त बच्चू को थाना पिनहाट पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल के सहयोग से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के समय अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में एसीपी गिरीश चंद ने बताया कि आरोपी लंबे समय से हत्या के मामले में वांछित था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही1
- *सीओ भर्थना रामदबन मौर्य द्वारा दी गयी बाइट*1