सिसई : *माही रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड का हुआ उद्घाटन* सिसई (गुमला)। खाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है सिसई मेन रोड कुदरा मोड़ में माही रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड नामक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह कुदरा पंचायत मुखिया प्रकाश उरांव ने फीता काट कर उद्घाटन किया। रेस्टोरेंट के संचालक अजय जायसवाल ने बताया कि रेस्टोरेंट में मुर्गा भात, मीट भात और देशी पीठा के साथ साथ फास्टफूड के सभी आइटम उपलब्ध रहेगा। *शुद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष जोर* वहीं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खाने पीने की सभी वस्तुएं अच्छी क्वॉलिटी की मिलेंगी साथ ही ग्राहकों के बैठने वाली जगह विशेष रूप से साफ सुथरी रखी जाएगी। जिससे ग्राहकों हमेशा स्वक्ष वातावरण में भोजन करने का आनंद मिलेगा। मौके पर अरुण बड़ाइक, प्रभात कुमार साहु, शशि साहु, विकास दुबे, राशिद करीम खान, माही जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सिसई : *माही रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड का हुआ उद्घाटन* सिसई (गुमला)। खाने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है सिसई मेन रोड कुदरा मोड़ में माही रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड नामक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह कुदरा पंचायत मुखिया प्रकाश उरांव ने फीता काट कर उद्घाटन किया। रेस्टोरेंट के संचालक अजय जायसवाल ने बताया कि रेस्टोरेंट में मुर्गा भात, मीट भात और देशी पीठा के साथ साथ फास्टफूड
के सभी आइटम उपलब्ध रहेगा। *शुद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष जोर* वहीं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खाने पीने की सभी वस्तुएं अच्छी क्वॉलिटी की मिलेंगी साथ ही ग्राहकों के बैठने वाली जगह विशेष रूप से
साफ सुथरी रखी जाएगी। जिससे ग्राहकों हमेशा स्वक्ष वातावरण में भोजन करने का आनंद मिलेगा। मौके पर अरुण बड़ाइक, प्रभात कुमार साहु, शशि साहु, विकास दुबे, राशिद करीम खान, माही जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
- Post by Ranthi Kumari1
- नमस्कार, मैं हूं रिपोर्टर इम्तियाज फोनवेल। आप देख रहे हैं। आज की सच्ची खबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को की गई जांच। बिहार नवादा जिले के हिस्सा प्रखंड के क्षेत्र के मंझवे के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह की भांति 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को विस्तृत प्रसव पूर्व जांच के साथ आवश्यक चिकित्सीय उपचार दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टर अबू सहमा के नेतृत्व में कार्यक्रम के दौरान कुल 48 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। दो अबू सहमा ने कहा कि किसी तरह की तकलीफ बीमारी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत संपर्क करें । जांच के क्रम में एएनएम द्वारा पेट की जांच वजन रक्तचाप हीमोग्लोबिन हाइट, हेपेटाइटिस एचआईवी डायबिटीज सहित आवश्यक जांच की गई। इस दरमियान डॉक्टरों ने महिलाओं को आवश्यक दवा और परामर्श दिया गया। इस मौके पर कंपाउंडर एएनएम आशा और सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे1
- तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है, जिसने कई पतियों के लिए नई सोच की शुरुआत की है। कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी नौकरीपेशा है और घरेलू काम नहीं करती, तो इसे वैवाहिक क्रूरता नहीं माना जा सकता। इस फैसले में पति के आरोप को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि खाना न बनाना और सास-ससुर के घरेलू कामों में मदद न करना दांपत्य जीवन की सामान्य परेशानियां हैं, न कि क्रूरता। कोर्ट ने यह भी कहा कि आज के सामाजिक संदर्भ में कामकाजी महिलाओं से यह उम्मीद करना कि वे ऑफिस, किचन और ससुराल—तीनों को पूरी तरह से संभालें, अब नहीं हो सकता।1
- 🕉️ J.M.D + C GROUP, JAMSINGH गर्व के साथ प्रस्तुत करता है 🌟🔥 DANCE PE CHANCE – 2026 🔥🌟 A Mega Dance Competition 💃 अपनी कला को दीजिए एक बड़ा मंच 🕺 जहाँ टैलेंट बनेगा पहचान 🎶 संगीत • नृत्य • जोश • जुनून 📅 दिनांक: 23 जनवरी 2026 💰 प्रवेश शुल्क: मात्र ₹100 🏆 बंपर पुरस्कार 🥇 प्रथम पुरस्कार – ₹3100/- 🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹2100/- 🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹1100/- 🌼 माँ सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर भव्य आयोजन 🎁 विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार एवं सर्टिफिकेट ✨ सीमित सीटें – जल्दी पंजीकरण करें ✨ 📍 कार्यक्रम स्थल: जामसिंघ 📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📱 93345 07615 | 95709 227471
- राउरकेला आ रहा विमान खेत में गिरा, मची अफरा-तफरी1
- रामगढ़ क्षेत्र के दुलमी बजार टांड में स्वस्थ मेला का हुआ आयोजन @dknewsjharkhandl61641
- #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress1
- हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रिकेट खेलने गए 8 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसे भरा नहीं गया। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। खेल के दौरान गेंद गड्ढे में जाने पर बच्चा उसे निकालने गया और डूब गया। बच्चों के शोर पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां अंजू कुमारी अनुकम्पा पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल है.1
- नशा का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है हजारीबाग । ईन दिनो हजारीबाग शहर नशा कारोबार का अडडा बनता जा रहा है। यह भीडीओ बहुत मुश्किल से मीला है । जो आप तक पहुंच रहा है । पुलिस प्रशासन भी जानती है कहा कया हो रहा है पर मौन है । कयो यह समझना मुश्किल है । लेकीन हजारीबाग के बच्चो का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है । यहा कि नयी पीढ़ी नशे के चपेट मे फसती जा रहा है । S.S.P साहब कुछ तो किजीऐ हजारीबाग के जनता को बचाईऐ ।1