Shuru
Apke Nagar Ki App…
RR
Rajesh Rajput
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र स्थित सरकारी डाकघर से 2 करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपये के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुरुष और 1 महिला सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गबन 1 जनवरी 2023 से 9 अप्रैल 2024 के बीच किया गया था। मामले में पहले ही एक आरोपी जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने शेष वांछित आरोपियों को ग्राम चुल्हावली व अलावलपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि अन्य की तलाश और जांच जारी है।1
- फूप थाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की को परेशान करने वाले युवक को तकनीकी सहायता से पकड़ा भेजा जेल*1
- किसी की जान बचना सबसे बड़ा धर्म है1
- त्रिदिवसीय जैन जन्मकल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारम्भ, ------ शनिवार को जैन समाज द्वारा भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्र प्रभु भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रमों का भव्य एवं श्रद्धापूर्ण शुभारम्भ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन प्रातःकाल भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्र प्रभु भगवान के जन्मकल्याणक अवसर पर अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया, जिसका सौभाग्य राजकमल जैन एवं चिराग जैन को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर टीकमगढ़ से पधारे मोनू एंड पार्टी के संयोजक मोनू जैन द्वारा चंद्र प्रभु विधान की समस्त धार्मिक क्रियाएं विधि-विधान एवं शास्त्रोक्त परंपरा के अनुसार सम्पन्न कराई गईं। आयोजन के दौरान जैन समाज में विशेष उत्साह एवं भक्ति का वातावरण देखने को मिला। महिलाओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना एवं स्तुतियाँ कीं, वहीं पुरुष वर्ग ने भक्ति नृत्य एवं गान के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की।कार्यक्रम में जिनशासन म्यूजिकल ग्रुप, आगरा से पधारे संगीतकार संस्कार जैन ने संगीतमय भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति की गंगा में सराबोर कर दिया। इस दौरान नवदेवता पूजन, पार्श्वनाथ पूजन, चंद्र प्रभु पूजन एवं चंद्र प्रभु विधान संगीतमय वातावरण में सम्पन्न हुए।संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत नवीन रथ निर्माण के संदर्भ में बोलियाँ लगाई गईं। इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए अपनी श्रद्धानुसार बोलियाँ लगाईं।कार्यक्रम की सफलता पर समाज के वरिष्ठजनों ने हर्ष व्यक्त किया। नगर के स्वाध्याय एवं अध्यात्म से जुड़े उत्साही युवा आराध्य जैन ने बताया कि भगवान पार्श्वनाथ का जन्म आज से लगभग 2902 वर्ष पूर्व काशी (वाराणसी) में हुआ था। इस पावन दिवस को जैन समाज श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाता है तथा यह संकल्प लेता है कि हम भी अपने जीवन के कष्टों का त्याग कर परम सुख अर्थात मोक्ष की ओर अग्रसर हों।1
- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में परसोदा में.... VHP-बजरंग दल के सदस्यों ने दूसरे गांव वालों के साथ मिलकर 85 साल के एक दलित ईसाई आदमी को पब्लिक श्मशान घाट में दफनाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जब दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो तनाव बढ़ गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने परिवार को पब्लिक श्मशान घाट के बजाय अपनी निजी ज़मीन पर शव को दफनाने का निर्देश दिया।1
- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में प्रेस क्लब इटावा के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका श्री मती सरिता भदौरिया व विशिष्ट अतिथि एस एस पी इटावा श्री ब्रृजेश कुमार श्रीवास्तव का प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, महामंत्री श्री विशुन यादव, वरिष्ठ पत्रकार गौरव डूडेजा बीरेश मिश्रा, संजय सक्सेना, सन्तोष पाठक ने मंच पर आकर शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर तथा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षा विदो का सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों प्रमुख भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा दोस्त, बृजेश शुक्ला, रमेश यादव, अखिल सक्सेना, नीलकमल, मनोज दीक्षित, सुघर सिंह यादव, कुश चतुर्वेदी, रजत सिंह, अमित तिवारी, निहाल, उवेश चौधरी, प्रेरणा जुबैरी, रज्जन सिंह, बबलू यादव, महेश कुशवाहा, वी वी सिंह, प्रेम सिंह व रवि कुमार, राजीव शर्मा ने सम्मान किया। इस कार्यक्रम का संचालन विशुन यादव ने किया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में प्रेस क्लब इटावा के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका श्री मती सरिता भदौरिया व विशिष्ट अतिथि एस एस पी इटावा श्री ब्रृजेश कुमार श्रीवास्तव का प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, महामंत्री श्री विशुन यादव, वरिष्ठ पत्रकार गौरव डूडेजा बीरेश मिश्रा, संजय सक्सेना, सन्तोष पाठक ने मंच पर आकर शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर तथा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षा विदो का सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों प्रमुख भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा दोस्त, बृजेश शुक्ला, रमेश यादव, अखिल सक्सेना, नीलकमल, मनोज दीक्षित, सुघर सिंह यादव, कुश चतुर्वेदी, रजत सिंह, अमित तिवारी, निहाल, उवेश चौधरी, प्रेरणा जुबैरी, रज्जन सिंह, बबलू यादव, महेश कुशवाहा, वी वी सिंह, प्रेम सिंह व रवि कुमार, राजीव शर्मा ने सम्मान किया। इस कार्यक्रम का संचालन विशुन यादव ने किया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- फीरोजाबाद नगर निगम ठेकेदार के निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के कारण वार्ड नंबर 29 बसन्त विहार की जनता धरना करने पर मजबूर जनता का कहना की गंदगी और गलियों में पानी भरने की समस्या और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है1