प्रथम उपवास पर निकला वरघोड़ा बच्चों की मुकुट सप्तमी - पार्श्वनाथ भगवान के प्रति समर्पण सराहनीय -- मुनिश्री सजग सागर माता -पिता सहित परिवार पाठशाला के संस्कारों का परिणाम इतने अधिक बच्चों ने निर्जला उपवास किया -- मुनिश्री सानंद सागर 31 जुलाई गुरुवार को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर उपसर्ग विजेता पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव के पावन दिवस पर समाज के मासूम बच्चों ने अल सुबह से मंदिर में आकर भगवान के अभिषेक, शांति धारा देखकर मोक्ष फल चढ़ाया और धर्म आराधना करते हुए अपने माता-पिता एवं परिवार तथा पाठशाला द्वारा दिए गए संस्कारों की झलक के साथ ही पार्श्वनाथ भगवान के प्रति समर्पण देखकर मन काफी प्रफुल्लित हुआ। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य आर्जव सागर मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सजग सागर जी एवं सानंद सागर जी मुनिराज ने 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर आचार्य विद्यासागर प्रामाणिक पाठशाला के सौ से अधिक बच्चों के द्वारा तीस घंटे का निर्जला उपवास तप के दौरान धर्म आराधना कराते समय कहीं। मोक्ष सप्तमी पर प्रातः से ही पाठशाला के तपस्यारत बालक - बालिकाएं किला मंदिर जी में उपस्थित रहे। मुनि श्री 108 सजग सागर जी ने बच्चों को प्रवचन में श्रीपार्श्वनाथ भगवान के महानिर्वाण का महत्व समझाते हुए बालक -बालिकाओं को जंकफूड ओर पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने के लिए मार्गदर्शित किया। पाठशाला परिवार द्वारा बच्चों के लिए दिनभर धार्मिक प्रश्नोत्तरी, सामूहिक प्रतिक्रमण एवं अन्य धार्मिक व प्रेरणादायक गतिविधियां करा कर बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। पाठशाला परिवार की मोनिका जैन, बुलबुल जैन, लकी जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। समाजजनों ने उपस्थित रहकर तपस्या करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
प्रथम उपवास पर निकला वरघोड़ा बच्चों की मुकुट सप्तमी - पार्श्वनाथ भगवान के प्रति समर्पण सराहनीय -- मुनिश्री सजग सागर माता -पिता सहित परिवार पाठशाला के संस्कारों का परिणाम इतने अधिक बच्चों ने निर्जला उपवास किया -- मुनिश्री सानंद सागर 31 जुलाई गुरुवार को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर उपसर्ग विजेता पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव के पावन दिवस पर समाज के मासूम बच्चों ने अल सुबह से मंदिर में आकर भगवान के अभिषेक, शांति धारा देखकर मोक्ष फल चढ़ाया और धर्म आराधना करते हुए अपने माता-पिता एवं परिवार तथा पाठशाला द्वारा दिए गए संस्कारों की झलक के साथ ही पार्श्वनाथ भगवान के प्रति समर्पण देखकर मन काफी प्रफुल्लित हुआ। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य आर्जव सागर मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सजग सागर जी एवं सानंद सागर जी मुनिराज ने 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर आचार्य विद्यासागर प्रामाणिक पाठशाला के सौ से अधिक बच्चों के द्वारा तीस घंटे का निर्जला उपवास तप के दौरान धर्म आराधना कराते समय कहीं। मोक्ष सप्तमी पर प्रातः से ही पाठशाला के तपस्यारत बालक - बालिकाएं किला मंदिर जी में उपस्थित रहे। मुनि श्री 108 सजग सागर जी ने बच्चों को प्रवचन में श्रीपार्श्वनाथ भगवान के महानिर्वाण का महत्व समझाते हुए बालक -बालिकाओं को जंकफूड ओर पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने के लिए मार्गदर्शित किया। पाठशाला परिवार द्वारा बच्चों के लिए दिनभर धार्मिक प्रश्नोत्तरी, सामूहिक प्रतिक्रमण एवं अन्य धार्मिक व प्रेरणादायक गतिविधियां करा कर बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। पाठशाला परिवार की मोनिका जैन, बुलबुल जैन, लकी जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। समाजजनों ने उपस्थित रहकर तपस्या करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
- ,8120752260.कोआष्टा🤝on 2 August
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2
- *शाजापुर में पालक महासंघ मध्यप्रदेश ने प्रदेश व जिले की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल* मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में पालक महासंघ द्वारा नारेबाजी की गई और पोस्टर पर जिला प्रशासन को आईना दिखाने वाले स्लोगन दिखाए गए "सरकारी/प्राइवेट स्कूलो में मध्यप्रदेश शासन के नियम फॉलो करें, अंधविश्वास सीखना बंद करें" जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश सिसनोरिया ने बताया कि बलात्कार के दोषी आसाराम के पोस्टर और पंपलेट जिले के 2000 छात्रों को बांटे गए ओर उनसे तुलसी पूजा ओर नाम जप करवाया गया, स्कूल शिक्षा अधिनियम अनुसार किसी भी शैक्षणिक संस्थान स्कूल या कॉलेज में शिक्षा समय धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती जिले के जिन स्कूलों में कार्यक्रम किए गए उनकी जांच कर कार्यवाही करे।2
- 🟠#rajgarh में अपनी मांगों को लेकर कोटवारों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेड में जुटे सैकड़ों की संख्या में कोटवार।1
- बैरसिया।। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहै अत्याचार के विरोध में बैरसिया नगर में हिंदू समाज के द्वार आक्रोश जताया गया। और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।1
- इटारसी केन्द्रीय विद्यालय के सामने घर में घुसा रसेल वाइपर, सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू #mpnews1
- इन्दौर के रेड चर्च में 24 दिसंबर की रात्रि के 10 बजे से होंगे विशेष प्रार्थना के कार्यक्रम जानकारी दी बिशप ने1
- पिपरिया मंगलवार को 12:30 बजे जनपद सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम और तहसीलदार ने नागरिकों की समस्या सुनी इस दौरान कुल 17 लिखित आवेदन दर्ज किए गए जनसुनवाई में एसडीएम आकिब खान ने संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई में मटकुली ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच विश्राम करने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 78 शिक्षक राजेंद्र चौक से शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य कर रहे हैं या भूमि ग्राम पंचायत मटकुली ने आदिवासी बालक छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई थी कर ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचने के लिए गहन जांच की मांग की है इस शिकायत पर तहसीलदार ने हल्का नायक तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं इस क्रम में सिलाई के सरपंच और सचिव ने भी सास की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत करते हुए तहसीलदार से भूमि का सीमांकन करने की मांग की है गाड़ाघाट ग्राम पंचायत के पंचों ने आम रास्ता रोके जाने की शिकायत की जबकि विजन वाला गांव की शशि वर्मा ने जल भराव की समस्या के निराकरण का आग्रह किया अन्य शिकायतों में खापरखेड़ा के हेमराज ने सुरीला कला रोड निर्माण कर में ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही की जांच की मांग की है श्याम सिंह रघुवंशी ने गन का रास्ता रोके जाने की शिकायत की नगर के महाराणा प्रताप वार्ड में अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग की ओमवती और अन्य नागरिकों ने की हरी प्रसाद ने पचमढ़ी रोड पर अतिक्रमण कर बिना गुमास्ता के दुकान बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है इसके अतिरिक्त गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने और राजस्व अभिलेखों में सुधार संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्राप्त हुए तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि आवेदनों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर नया तहसीलदार मनोज नामदेव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे1
- सेंट पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल कोठी बाजार द्वारा मनाया गया फाऊंडेशन डे साई कृष्णा रिसोर्ट नर्मदापुरम में आयोजित हुआ प्रोग्राम1
- Post by SHRAWAN AGRAWAL2