Shuru
Apke Nagar Ki App…
फौजी की जमीन पर तहसिलदार व भुमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा#चौमू#जयपुर#वायरल# सिगोद कलाँ स्टे होने के बावजुद तहसिलदार व भुमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करते हुए चोमु तहसिलदार विजयपाल विश्नोई गुण्डो के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करवाते हुए Ramlal sharma
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
फौजी की जमीन पर तहसिलदार व भुमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा#चौमू#जयपुर#वायरल# सिगोद कलाँ स्टे होने के बावजुद तहसिलदार व भुमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करते हुए चोमु तहसिलदार विजयपाल विश्नोई गुण्डो के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करवाते हुए Ramlal sharma
- Lalu AlipurAzamgarh, Uttar Pradeshइन लोगों कै खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिएon 6 November
- POPramod opretorRobertsganj, Sonbhadraye sara sar galt hai en gundo ke upar karyvai hoon 4 November
- UUser4061Raipur, Chhattisgarh🤝on 6 November
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 5 November
- Nandkishor ChaudhryAtri, Gaya💣on 4 November
- UUser2630Durg, Chhattisgarh🙏on 4 November
- UUser2630Durg, Chhattisgarh😤on 4 November
More news from Jaipur and nearby areas
- नगरकोट माता रानी की तृतीय ध्वज यात्रा निकाली,भंडारा में भीड़ उमड़ी* विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी नगरकोट माता रानी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री संत आश्रम से तृतीय ध्वज यात्रा निकाली गई,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु और उल्लास के साथ सैकड़ो महिलाओं ने जयकारे लगाते हुए यात्रा में हिस्सा लिया, महिलाएं डीजे की धुन पर माता के जयकारे लगाती हुई यात्रा में शामिल हुई, यात्रा मुख्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर ध्वज यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया,जिस दौरान त्रिवेणी धाम बनारसी दास महराज,प्रहलाद दास,कुंडा धाम प्रहलाद दास महराज ,लीलाका धाम मोहन दास, खोरी धाम हरिओम दास, कुम्हास बालकदास, जवानपुरा स्टैंड शंकर दास,लोबड़वास सुरज्ञान गुरुदेव जी, नगरकोट माता रानी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष नन्द लाल यादव, कोषाध्यक्ष धूणी लाल कुम्हार ,इंद्राज ,जयराम ,सुभाष ,जगदीश ,शंकर ,लालचंद ,सीताराम ,राहुल कुम्हार ,कैलाश ,विकास, लक्ष्मण मीणा ,गोपाल, गोकुल कारिगर, कुंदन बुनकर,संतोष जांगिड़ ,कानाराम यादव सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे, यात्रा के बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया, समिति के सदस्यों ने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की1
- दौसा में राष्ट्रीय कवि चौपाल की 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ विशाल आयोजन* “डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी और डॉ. अशोक खेड़ला को मिला चौपाल महारत्न सम्मान” कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस और हास्य रस की रचनाओं से लूटी वाहवाही दौसा। राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के तत्वावधान में 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन अपेक्स महाविद्यालय, लालसोट रोड, दौसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल टेलर ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद बैरवा संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर, एडवोकेट रमेश चन्द सैनी निदेशक अपेक्स महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा वीणापाणी माँ शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन डॉ. बृजमोहन मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यातिथि सुशील शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में गोपाल टेलर ने साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय कवि चौपाल के अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं संस्था के सलाहकार तथा प्रख्यात मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में “चौपाल महारत्न सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी में शिवचरण भंडाना ने “लक्ष्मी का मन चंचल है…”, रामबाबू ज्योति ने “नाम परीक्षा का सुनते ही…”, तेजप्रकाश तेजस्वी ने “मैं ही किश्ती मैं ही किनारा था…”, प्रजापति कवि दिनेश तूफानी ने “मुझको प्रिय वह बृजभान किशोरी” छंद, बुद्धिप्रकाश महावर ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई....., सुनीता वर्मा ने “जीवन पर अधिकार सभी का…”, पेंटर सूरज सिंह महावर ने “हाँ वो बहन है मेरी…”, केदार प्रसाद आभानेरी ने “लक्ष्य ध्यान रखे मनोयोग से…” तथा पंडित कैलाश दुबे ने “बना लो गीता जीवन गीत…” , अनोखी सरगम ने “तू मेरे दिल में रहता है…”, राजेन्द्र कुमार बैरवा ने “तेरा काजल मुझे पागल…”, प्रेरणापुंज अशोक कुवाल ने तनाव मुक्त जीवन पर रचना सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में महेश पारीक, सरदार सिंह गुर्जर, अनिल कुमार सैनी, नरेन्द्र कुमार भंडारी, गजेन्द्र शर्मा, विनोद गौड़, रामकरण मीना थुमडी, संदीप छीपा सहित अन्य कवियों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत कविताएँ सामाजिक, राष्ट्रीय, हास्य-व्यंग्य एवं शृंगार रस से ओत-प्रोत रही, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। सभागार देर तक तालियों की गूंज से गूंजता रहा और साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था महासचिव कवि कैलाश सुमा द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी ने पधारे हुए अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।2
- नगरकोट माता रानी का विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़#बागावास चौरासी#viratnagar#1
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan contact📞 9982055449 @Hkitjaipur #mobile repairing course1
- ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में बोंडी बीच (समुद्र तट) पर गोलीबारी की घटना में 11 लोगों और एक हमलावर की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं. सिडनी में मौजूद बीबीसी संवाददाता टिफ़नी टर्नबुल ने बताया है कि न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया है कि मरने वालों की लोगों की संख्या 11 है. लोगों को निशाना बनाने वाले एक बंदूकधारी की भी मौत हो गई है. 29 अन्य लोगों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बोंडी बीच पर दो लोगों की ओर से एक सार्वजनिक जगह पर हुई गोलीबारी के बाद वहां पुलिस ऑपरेशन जारी है." न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर एम लेनयन के अनुसार घटना ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के मुताबिक़ शाम को क़रीब 6 बजकर 47 मिनट पर बोंडी बीच में आर्चर पार्क के पास हुई.1
- 🚨 अजमेर रोड यातायात सूचना 🚨 अजमेर रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं। समस्त कमर्शियल ड्राइवर भाइयों (टैक्सी, ऑटो, कैब, बाइक आदि) से विनम्र निवेदन है कि— ➡️ अपनी-अपनी निर्धारित लेन (लाइन) में ही वाहन चलाएं ➡️ गलत लेन, कट मारना या नियम उल्लंघन से बचें ❗ अन्यथा ऑनलाइन चालान कटने की पूरी संभावना है। 👉 सावधानी रखें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव करें। ड्राइवर भाइयों की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता। 🚖🚦 फॉलो करो जस्ट जयपुर लाइव को1
- Post by Osho rajneesh1
- ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के विद्यालयों में करीब 600 बच्चे रोड पर स्थित विद्यालयों में पढ़ने के लिए आते हैं जो बच्चे पढ़ने से भयभीत है2