कृषक कल्याण वर्ष 2026 का धमाकेदार आगाज! अजयगढ़ में हुआ ऐतिहासिक शुभारंभ – मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण और कृषि रथ की रवानगी 🚜✨ 11 जनवरी 2026 को अजयगढ़ (पन्ना जिला) में कृषक कल्याण वर्ष 2026 कार्यक्रम का जोरदार शुभारंभ हुआ। पूरा परिसर उत्साह से भर गया जब सभी ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को बड़ी उत्सुकता से देखा। इसके बाद सबसे रोमांचक पल आया – कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया! यह कृषि रथ अब अजयगढ़ और बहादुरगंज क्षेत्र के गांव-गांव पहुंचकर किसानों को नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी देगा। यहाँ देखिए इस ऐतिहासिक क्षण की झलकियां: कृषि रथ के 9 मुख्य आधार – किसानों की समृद्धि का नया रोडमैप! जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि का बड़े पैमाने पर विस्तार मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन कृषि को वास्तविक लाभ का व्यवसाय बनाने के व्यावहारिक उपाय फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन विभागीय सभी कृषि योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाना प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का प्रचार ई-विकास प्रणाली के तहत ई-टोकन से उर्वरक वितरण व्यवस्था पराली प्रबंधन के आधुनिक तरीके – किसानों को अधिकतम लाभ यह सब देखकर किसान भाइयों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नई उम्मीद साफ दिख रही थी! कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति: नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन यादव वरिष्ठ कृषक जिलाउपाध्यक्ष जगदीश पाठक व्यापारीगण: हीरालाल गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, नवीन तिवारी, महेंद्र गुप्ता, महेश गुप्ता कृषि विभाग से: वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अरुण पाल बागरी, उद्यान अधिकारी बनवारी कुशवाहा अन्य: लेखपाल सीता चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक मुख्तार अली, पशु चिकित्सा डॉक्टर प्रजापति सहित मंडी कर्मचारी और सैकड़ों उत्साही किसान यह कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है – अब हर खेत में खुशहाली और हर किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्प लिया गया है! 🌾💚 जय किसान! जय कृषि रथ! कृषक कल्याण वर्ष 2026 – नई शुरुआत
कृषक कल्याण वर्ष 2026 का धमाकेदार आगाज! अजयगढ़ में हुआ ऐतिहासिक शुभारंभ – मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण और कृषि रथ की रवानगी 🚜✨ 11 जनवरी 2026 को अजयगढ़ (पन्ना जिला) में कृषक कल्याण वर्ष 2026 कार्यक्रम का जोरदार शुभारंभ हुआ। पूरा परिसर उत्साह से भर गया जब सभी ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को बड़ी उत्सुकता से देखा। इसके बाद सबसे रोमांचक पल आया – कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया! यह कृषि रथ अब अजयगढ़ और बहादुरगंज क्षेत्र के गांव-गांव पहुंचकर किसानों को नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी देगा। यहाँ देखिए इस ऐतिहासिक क्षण की झलकियां: कृषि रथ के 9 मुख्य आधार – किसानों की समृद्धि का नया रोडमैप! जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि का बड़े पैमाने पर विस्तार मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन कृषि को वास्तविक लाभ का व्यवसाय बनाने के व्यावहारिक उपाय फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन विभागीय सभी कृषि योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाना प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का प्रचार ई-विकास प्रणाली के तहत ई-टोकन से उर्वरक वितरण व्यवस्था पराली प्रबंधन के आधुनिक तरीके – किसानों को अधिकतम लाभ यह सब देखकर किसान भाइयों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में नई उम्मीद साफ दिख रही थी! कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति: नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन यादव वरिष्ठ कृषक जिलाउपाध्यक्ष जगदीश पाठक व्यापारीगण: हीरालाल गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, नवीन तिवारी, महेंद्र गुप्ता, महेश गुप्ता कृषि विभाग से: वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अरुण पाल बागरी, उद्यान अधिकारी बनवारी कुशवाहा अन्य: लेखपाल सीता चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक मुख्तार अली, पशु चिकित्सा डॉक्टर प्रजापति सहित मंडी कर्मचारी और सैकड़ों उत्साही किसान यह कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है – अब हर खेत में खुशहाली और हर किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्प लिया गया है! 🌾💚 जय किसान! जय कृषि रथ! कृषक कल्याण वर्ष 2026 – नई शुरुआत
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल महामुकाबला के ककरहटी स्टार प्लेयर शाईद मोहम्मद ने खेल के संबंध में विधिवत जानकारी दी1
- जिन जिन सरकारों ने विदेशी कर्ज हमारे देश के नाम पर लिया उन पार्टियों को ही चुकाना होगा ये कर्ज नेता ऐश करें कर्ज जनता पर थोपा जाए तो ऐसा नहीं होगा 11 सालों में मोदी सरकार ने इतना कर्ज लिया पर पैसा गया कहा हिसाब नहीं दिया हिसाब देना चाहिए बीजेपी को ही चुकाना चाहिए नेता अगर देश भक्ति का ढोंग करते है तो सैलरी सुख सुविधाएं जनता के टैक्स के पैसों से क्यों लेते है जितने अरबपति करोड़पति नेता है उनकी संपत्ति सत्ता राज में कितनी बढ़ी क्यों कैसे बढ़ी इन्होंने कितना टैक्स देश को दिया मीडिया के सामने देश को बताएं यही इंसाफ है यही धर्म है अब गरीब मिडिल क्लास त्रस्त हो गया है।।1
- 🔥🔥 *श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2026* 🔥🔥 🏏💥 महासंग्राम – फाइनल मुकाबला 💥🏏 ⚡ इज़्ज़त • जोश • जीत का जुनून ⚡ 🟥🟥🟥 🔥 खोरा (पन्ना) 🔥 🟥🟥🟥 ⚔️⚔️⚔️ VS ⚔️⚔️⚔️ 🟦🟦🟦 🔥 भदैया (पन्ना) 🔥 🟦🟦🟦1
- लोकेशन नौगांव 70 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चंडीगढ़ ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश । कल खेला जाएगा पूल बी का सेमीफाइनल मुकाबला चंडीगढ़ बनाम गाजियाबाद के मध्य । पूल बी से जो भी टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीतेगी वह 13 जनवरी को दिल्ली से फाइनल मुकाबला खेलेगी । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- ईरान की जनता सड़कों पर क्यों उतरी? इस वीडियो में जानिए ईरान के बवाल की असली वजह। #IranNews #PublicApp #DeshVidesh #AajKiKhabar1
- MP, सतना: पुलिस पर पथराव के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तारी के बाद उनसे एक्सरसाइज व वॉकिंग कराई गई। ज्यादा एक्सरसाइज से आरोपी ठीक से चल नहीं पा रहे थे और कहते सुनाई दिए “गलती हो गई सर” आरोपीयो के नाम हरिकृष्ण यादव, पवन कुशवाहा और प्रशांत सिंह है1
- कड़कड़ाती ठंड में मानवता की मिसाल: कोनिया ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी (महोबा)। हाड़ कपाने वाली कड़ाके की ठंड में जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ग्राम पंचायत कोनिया के प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत द्वारा मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की गई। ग्राम पंचायत कोनिया, छतेसर व ज्यादा हैबतपुरा ब्रहनान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड से कांप रहे बुजुर्गों के चेहरे पर कंबल पाकर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड में गरीब व असहाय लोगों के लिए यह कंबल किसी वरदान से कम नहीं हैं। कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी भीषण ठंड में जरूरतमंदों की सुध लेना एक पुण्य का कार्य है। ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस नेक पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के दुख-दर्द में सहभागी बनना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब, बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, इसके लिए ग्राम श्रीमती दमयंती राजपूत ने कहा कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करतीं रहेंगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक एकजुटता का भाव और मजबूत हुआ।1
- क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल महा मुकाबला में ककरहटी टीम रही बिजेता मुख्य अतिथि रहे गुनौर विधानसभा विधायक डॉ राजेश वर्मा ककरहटी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था भाग इसी महा मुकाबला के संबंध में ककरहटी टीम के कप्तान विनय पांडे ने दी जानकारी1