द्वारकापुरी विवाद पर दलित समाज का आक्रोश, डीसीपी जोन-4 को सौंपा ज्ञापनएंकर,,,,,,,,,,,,,,,, कल हुए दो पक्षों के झगड़े को लेकर आज डीसीपी झोन4 को दिया गया ज्ञापन,,,,,,,,,,,,,,,वीयो,,,,,,,,,,,,,, अखिल भारतीय बलाई महासभा प्रदेश प्रवक्ता दिनेश कुलपारे के नेतृत्व में डीसीपी झोन 4 के नाम ज्ञापन सोपा गया कुलपारे ने बताया कि कल हुए दो पक्षों के विवाद के बीच जहां थाना प्रभारी द्वारकापुरी ने फरियादियों से बदतमीजी की वही थाना प्रभारी ने अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही नहीं की इससे दलित समाज में अत्यधिक रोष है इस हेतु आज हम झोन क्रमांक 4 डीसीपी आनंद कलदागी के नाम ज्ञापन देने आए हैं और मांग करने आए हैं कि हमारे समाज के जो लोग घायल हुए हैं उनके ऊपर हरिजन एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए डीसीपी के मौजूद न होने पर एसीपी शिवेंदु जोशी को ज्ञापन दिया गया एसीपी ने बात को गंभीरता से लेते हुए बलाई समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि हम पूरी गंभीरता को देखते हुए उक्त लोगों पर हरिजन एक्ट की कार्रवाई करेंगे,,,,,,,,,, इंदौर से संवाददाता कमलेश मौर्य की रिपोर्ट
द्वारकापुरी विवाद पर दलित समाज का आक्रोश, डीसीपी जोन-4 को सौंपा ज्ञापनएंकर,,,,,,,,,,,,,,,, कल हुए दो पक्षों के झगड़े को लेकर आज डीसीपी झोन4 को दिया गया ज्ञापन,,,,,,,,,,,,,,,वीयो,,,,,,,,,,,,,, अखिल भारतीय बलाई महासभा प्रदेश प्रवक्ता दिनेश कुलपारे के नेतृत्व में डीसीपी झोन 4 के नाम ज्ञापन सोपा गया कुलपारे ने बताया कि कल हुए दो पक्षों के विवाद के बीच जहां थाना प्रभारी द्वारकापुरी ने फरियादियों से बदतमीजी की वही थाना प्रभारी ने अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही नहीं की इससे दलित समाज में अत्यधिक रोष है इस हेतु आज हम झोन क्रमांक 4 डीसीपी आनंद कलदागी के नाम ज्ञापन देने आए हैं और मांग करने आए हैं कि हमारे समाज के जो लोग घायल हुए हैं उनके ऊपर हरिजन एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए डीसीपी के मौजूद न होने पर एसीपी शिवेंदु जोशी को ज्ञापन दिया गया एसीपी ने बात को गंभीरता से लेते हुए बलाई समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि हम पूरी गंभीरता को देखते हुए उक्त लोगों पर हरिजन एक्ट की कार्रवाई करेंगे,,,,,,,,,, इंदौर से संवाददाता कमलेश मौर्य की रिपोर्ट
- इंदौर में टीसीएस कर्मचारी महिला की रेकी कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार. इंदौर में टीसीएस में काम करने वाली महिला की रेकी कर हत्या दो गिरफ्तार बाणगंगा थाना क्षेत्र के गंगा धाम कॉलोनी का मामला गायत्री धीमान नामक महिला की हत्या की गई अमित और सुमित नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी बताया जा रहा आरोपी को पता था महिला ब्याज पर पैसे चलती है चोरी की नीयत से आरोपी घर पर पहुंचे थे घर में टीवी की आवाज़ तेज कर महिला का गला दबा दिया एंकर इंदौर में टीसीएस कंपनी में काम करने वाली महिला की मौत हत्या में हुई तब्दील घर में टीवी की आवाज़ तेज कर महिला का गला दबा कर की गई हत्या पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वही एक अभी भी फरार आरोपियों ने महिला की हत्या से पहले उसकी दिन चर्या पर नजर रखी थी। डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक गायत्री पति सुनील धीमान उम्र 40 वर्षीय निवासी गंगा धाम कॉलोनी बाणगंगा में रहने वाली महिला की मौत उन्हीं के घर में हुई थी जिसकी जानकारी सबसे पहले उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी जब उनके घर पर पहुंचे तो लगी जिसके बाद पुलिस और ऑफिशियल की टीम भी मौके पर पहुंची प्राथमिक रूप से नजर आया कि उनके मुंह में कपड़ा डाला गया और गला दबाकर हत्या की गई और हाथ पैर भी बढ़े हुए थे साथ ही घर में लगी हुई टीवी की आवाज काफी तेज थी जिस पर साफ हो गया था कि महिला की हत्या की गई है मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की गई और मौके पर कई सबूत जुटाएगा इसके बाद उन्हीं की कॉलोनी में रहने वाले अमित पिता आकाश मौर्य और सुमित पिता आकाश मौर्य निवासी गंगा धाम कॉलोनी पर आशंका हुई और सूचना के आधार पर उनका पीछा किया गया तो दोनों अपनी ऑटो रिक्शा से फरार होने की सोच रहे थे जिनका पीछा करते वक्त ऑटो रिक्शा पलट गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया पुस्तक जो खुलासा हुआ कि उनका तीसरा साथी अमित पिता शिवाजी राव निवासी मीना नगर अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है पूछताछ में खुलासा हुआ है कि महिला क्षेत्र के कुछ रहने वाले लोगों को ब्याज पर पैसा देती थी इसी आशंका को लेकर आरोपियों ने महिला की आने-जाने और घर की रेकी की और उसके बाद घर में पहुंचे लेकिन घर में खटपट की आवाज सुनकर महिला जाग गई थी और इसी कारण से आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी किसी को शक और आवाज ना आए इसके लिए टीवी की आवाज भी तेज की गई थी फिलहाल हत्या के बाद आरोपी काफी घबरा गए थे और मौके से फरार हो गए थे तीसरा आरोपी अभी फरार है उसके पकड़े जाने के बाद खुलासा हो सकेगा कि कितना माल आरोपियों ने महिला के घर से चोरी किया है। बाइट राजेश व्यास, डीसीपी इंदौर1
- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौते लगातार हो रही है1
- शंखनाद आपका एक कदम दिव्य संतान की ओर का आयोजन 1 फरवरी को इंदौर के डेली कॉलेज में 1 फरवरी को इंदौर शहर के डेली कॉलेज में दिव्य संतान प्रकल्प के लिए राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का शंखनाद होना है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्वयं सेवक श्रद्धेय भैया जी जोशी, लोकप्रिय मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंहजी शेखावत रहेंगे। विशेष अतिथि विनोद अग्रवाल, गुलवंत कोठारी, अशोक पांडे पाण्डेय, डॉ. हितेश जानी रहेंगे। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी के लिए आज इन्दौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित किगाई इस कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी पंडित योगेंद्र महंत ने दी मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, UGC के विरोध में सड़कों पर उतरी करणी सेना। यूजीसी बिल का विरोध मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया है। करणी सेना ने 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा नई नीति के विरोध में करणी सेना आ गई है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्थित देवी अहिल्या बाई विश्विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और साथ कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।1
- मप्र के उच्च न्यायालय ने अकाउंट फ्रीज मामले मै एक बड़ा फैसला सुनाते हुए जनता राहत दी इन्दौर के पेट्रोल पंप मालिक ने रिट याचिका दायर की थी जिंसको लेकर यह फ़ैसला सुनाया गया है1
- मतदाता सूची को लेकर फर्जी आपत्तियों का मामला सर्वधर्म संघ ने की कड़ी कार्रवाई की मांग1
- मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओलों की चेतावनी जारी की है। उज्जैन, सागर, आगर मालवा और शाजापुर में ओले गिरने की पुष्टि हुई है, जबकि ग्वालियर और शिवपुरी में खराब मौसम के चलते 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुख्य बिंदु: 🔸 MP के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट 🔸 उज्जैन, सागर, आगर मालवा और शाजापुर में ओले 🔸 ग्वालियर-शिवपुरी में 8वीं तक स्कूल बंद 🔸 मौसम विभाग की चेतावनी जारी 🔸 तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना राज्य में अचानक आए इस बदलाव से जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 👉 वीडियो को Like, Share और Comment करें 👉 ब्रेकिंग अपडेट्स के लिए चैनल Subscribe करें 🙏1
- इंदौर हाई कोर्ट बार चुनाव में दिखा सौहार्द और एकता, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न इंदौर हाई कोर्ट बार के वार्षिक चुनाव में दिखा सौहार्द और एकता का भाव मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी ने संभाल रखी है चुनाव की कमान मतदान स्थल पर लगा पुलिस भी तैनात नजर आई जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे भी नजर आए निरपेक्ष चुनाव करने को लेकर चुनाव ने रखी नजर महापौर भी धर्मपत्नी के साथ हाईकोर्ट पहुंचे एंकर इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई । इस दौरान अनेक सीनियर और जूनियर एडवोकेट के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एडवोकेट जूही भार्गव ने भी उत्साह जनक माहौल में मतदान किया। मतदान के दौरान हाई कोर्ट परिसर ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। वीओ इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया पूरी गई। मतदान के सम्पन्न होने के साथ मतगणना शुरू होगी। हाई कोर्ट परिसर में मतदाताओं में मतदान को खासा उत्साह देखा गया। अंतिम क्षण तक विभिन्न पदों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में समर्थन जुटाते देखे गए। एक्सटेंशन महापौर का आशीर्वाद लेते शॉर्ट्स चला सकते हैं वीओ इंदौर हाई कोर्ट के वार्षिक चुनाव में बतौर मतदाता सीनियर एडवोकेट और शहर के प्रथम नागरिक पुष्य मित्र भार्गव ने अपनज पत्नी जूही भार्गव के साथ पहुंचकर मतदान किया। एक्सटेंशन मतदान करते शॉर्ट्स चला सकते हैं वीओ मतदान के बाद वरिष्ठ अभिभाषक और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा की और इस चुनाव को एक पारिवारिक चुनाव करार दिया। साथ ही पिछली टीम के कार्यों की प्रशंसा की। बाइट पुष्य मित्र भार्गव महापौर इंदौर वीओ इस बीच इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और कहा कि वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक की सभी प्रक्रियाओं का पारदर्शी तरीके से पालन किया जा रहा है। बाइट मनोज द्विवेदी, मुख्य चुनाव अधिकारी वीओ इस बार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव बड़े रोचक अंदाज में जा पहुंचा है अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान के खत्म होते ही, मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके परिणाम देर रात सामने आयेंगे।1