राम खटीक पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अवैध संपत्ति का आरोप, सर्व समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन बंडा (सागर)। बंडा की फिजा को बदनाम करने वाले दो कौड़ी के टुच्चे सूदखोरों ने अब शहर की बेटियों की अस्मिता तक को निशाना बना लिया है। इन्हीं में एक नाम है खुशीपुरी निवासी राम खटीक, जो दो बार दुष्कर्म का आरोपी रह चुका है। उस पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है। राम खटीक का होटल ‘राम बाग पैलेस’ जमुनिया में अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जिसमें वह नाबालिग लड़कियों को बुलाकर वीडियो बनाता और ब्लैकमेल करता था। उसके लिए समाज की बेटियां सिर्फ खिलौना बन गई थीं, जिसे वह अपनी हवस और धमकी का शिकार बनाता रहा। वर्तमान में मोती नगर थाने में भी उस पर कई लड़कियों को फंसाने के आरोप हैं। कई परिवार अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए बंडा शहर तक छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं। राम खटीक का बड़ा भाई वीरू खटीक, सूदखोरी के जरिए शहर के कई गरीब परिवारों को बर्बाद कर चुका है। आर्थिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कई लोगों ने इसकी शिकायत की है। इन सबके विरोध में आज बंडा के समस्त समाज ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन दोनों भाइयों की अवैध संपत्तियों की जांच कर उन्हें जमींदोज करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि प्रशासन इनकी संपूर्ण गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करे और पीड़ितों को न्याय दिलाए। समाजजनों ने स्पष्ट कहा कि यदि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना खतरे में पड़ जाएगी। इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता धनसिंह लोधी ने की। उनके साथ सुरेंद्र सिंह लोधी, अनिल लोधी, देवेंद्र राघवेंद्र सिंह, राजा सिंह, परम, सोनू सेन (बंडा), अनुज रावत, राजा लोधी, अखलेश लोधी, हेमराज लोधी, लक्ष्मण सिंह दादू, गिरीश विश्वकर्मा, अंगद लोधी, आनंद लोधी, नरेंद्र यादव, परम सिंह लोधी रामकुमार भगविंद्र गोविन्द एवं नितिन बाजपेई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राम खटीक पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अवैध संपत्ति का आरोप, सर्व समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन बंडा (सागर)। बंडा की फिजा को बदनाम करने वाले दो कौड़ी के टुच्चे सूदखोरों ने अब शहर की बेटियों की अस्मिता तक को निशाना बना लिया है। इन्हीं में एक नाम है खुशीपुरी निवासी राम खटीक, जो दो बार दुष्कर्म का आरोपी रह चुका है। उस पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है। राम खटीक का होटल ‘राम बाग पैलेस’ जमुनिया में अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जिसमें वह नाबालिग लड़कियों को बुलाकर वीडियो बनाता और ब्लैकमेल करता था। उसके लिए समाज की बेटियां सिर्फ खिलौना बन गई थीं, जिसे वह अपनी हवस और धमकी का शिकार बनाता रहा। वर्तमान में मोती नगर थाने में भी उस पर कई लड़कियों को फंसाने के आरोप हैं। कई परिवार अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए बंडा शहर तक छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं। राम खटीक का बड़ा भाई वीरू खटीक, सूदखोरी के जरिए शहर के कई गरीब परिवारों को बर्बाद कर चुका है। आर्थिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कई लोगों ने इसकी शिकायत की है। इन सबके विरोध में आज बंडा के समस्त समाज ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन दोनों भाइयों की अवैध संपत्तियों की जांच कर उन्हें जमींदोज करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि प्रशासन इनकी संपूर्ण गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करे और पीड़ितों को न्याय दिलाए। समाजजनों ने स्पष्ट कहा कि यदि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना खतरे में पड़ जाएगी। इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता धनसिंह लोधी ने की। उनके साथ सुरेंद्र सिंह लोधी, अनिल लोधी, देवेंद्र राघवेंद्र सिंह, राजा सिंह, परम, सोनू सेन (बंडा), अनुज रावत, राजा लोधी, अखलेश लोधी, हेमराज लोधी, लक्ष्मण सिंह दादू, गिरीश विश्वकर्मा, अंगद लोधी, आनंद लोधी, नरेंद्र यादव, परम सिंह लोधी रामकुमार भगविंद्र गोविन्द एवं नितिन बाजपेई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करोड़ों की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, भू-माफियाओं के पक्के निर्माण ध्वस्त1
- छात्राओं द्वारा 112 पर शिकायत की गई युवक ने पहले बनाई वीडियो डरे सहमें युवक द्वारा सुसाइड किया परिजनों ने पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप परिजनों ने पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप1
- बटियागढ़ के गेवलारी पुलिया पर बीती रात गिट्टी से भरा डंपर पलटा तीन की मौत नगर के दो युवाओं की हादसे में मौत होने पर चारों ओर पसरा मातम1
- आप विचलित हो सकते हैं?आदिवासियों के घर और जमीन....? दमोह कलेक्टर महोदय जी ने गंभीरता से..?1
- नरसिंहपुर -5 वर्षो से परेशान ग्रामीण को कलेक्टर ने दी कान की मशीन,ग्रामीण के चेहरे पर दिखी खुशी1
- Post by User10231
- फूल मालाओं की जगह शिक्षण सामग्री, कंबलों से स्वागत कराया, एकत्रित सामग्री स्कूली बच्चों और गरीबों में बांट दी1
- कल स्व राकेश सिरोठिया स्मृति में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे 19वें क्रिकेट टूर्नामेंट स्मृति का भव्य शुभारंभ @हाइलाइट1
- नरसिंहपुर - राष्ट्रवादी किसान आर्मी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई जयंती1