*एक्सपायर दवा दी जा रही मरीजों को सरकारी डाक्टर के द्वारा* क्राइम 7 न्यूज़ संदीप त्रिवेदी हरदोई/पिहानी सी एच सी के डॉक्टर कर रहे मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़,मरीजों की जान जोखिम में,सरकारी डॉक्टर एक्सपायर दवा दे रहे मरीजों को,सूझ बूझ से बची जान,18 अगस्त 2025 को निजमापुर उजागर पुरवा निवासी मुजफर सरकारी अस्पताल पिहानी दवा लेने गए थे। क्रमांक संख्या 77029 के पर्चे पर मरीज मुजफर ने दवा ली। मुजफर दवाई लेकर घर पहुंचे डॉक्टर के अनुसार दबा खाने के लिए मांगी तब परिजनो ने डेट देखी तो होश उड़ गए चारा पहले एक्सपायर हो चुकी दबाईअरीज को दी गई। सोचने वाली बात दवाई लेने के बाद मरीज पुनः डॉक्टर को दिखाता है। न दवा वितरक ने तारीख देखी न डॉक्टर ने देखी अगर मरीज ने खाई होती दवा तो जान भी जा सकती थी। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है किस पर होगी कार्यवाही कौन करेगा कार्यवाही।
*एक्सपायर दवा दी जा रही मरीजों को सरकारी डाक्टर के द्वारा* क्राइम 7 न्यूज़ संदीप त्रिवेदी हरदोई/पिहानी सी एच सी के डॉक्टर कर रहे मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़,मरीजों की जान जोखिम में,सरकारी डॉक्टर एक्सपायर दवा दे रहे मरीजों को,सूझ बूझ से बची जान,18 अगस्त 2025 को निजमापुर उजागर पुरवा निवासी मुजफर सरकारी अस्पताल पिहानी दवा लेने गए थे। क्रमांक संख्या 77029 के पर्चे पर मरीज मुजफर ने दवा ली। मुजफर दवाई लेकर घर पहुंचे डॉक्टर के अनुसार दबा खाने के लिए मांगी तब परिजनो ने डेट देखी तो होश उड़ गए चारा पहले एक्सपायर हो चुकी दबाईअरीज को दी गई। सोचने वाली बात दवाई लेने के बाद मरीज पुनः डॉक्टर को दिखाता है। न दवा वितरक ने तारीख देखी न डॉक्टर ने देखी अगर मरीज ने खाई होती दवा तो जान भी जा सकती थी। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है किस पर होगी कार्यवाही कौन करेगा कार्यवाही।
- Post by K.R.N Mahapatra1
- आस्था का संगम :जय गंगे मैय्या1
- गोवा अग्निकांड में मारे गए लोगों का असली गुनहगार कौन?1
- तुर्की के इस्तांबुल शहर के सुल्तान गाज़ी इलाके में एक 5 मंज़िला इमारत की छत पर भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान एक विदेशी नागरिक जान बचाने के लिए पानी के पाइप को पकड़कर तीसरी मंज़िल तक नीचे उतरा, लेकिन वह ज़्यादा देर खुद को संभाल नहीं सका और नीचे गिर गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं, हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है।1
- स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट का Live Video लुधियाना के किदवई नगर में दो मोटर साइकिल में सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट करने की कोशिश की, लूट की कोशिश नाकाम ! दो महिलाओं की बहादुरी से भागे हथियारबंद लुटेरे. घटना मौके पर लगे CCTV में कैद हो गई.1
- दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली का मौजपुर गांव एक नई मिसाल बनकर उभरा है, इस गांव को ग्रामवासियो के सहयोग से मुक्त घोषित किया गया,इस पहल की वजह से मौजपुर गांव लोगो की जुबान पर चढ़ गया है l इस गांव को तम्बाकू मुक्त बनाने में प्रशासन का महत्वपूर्ण भूमिका रही है l - शाहदरा जिला प्रशासन के निरंतर और सख्त प्रयासों के बाद आज मौजपुर गांव को नशा मुक्त घोषित किया गया। यह अभियान पिछले एक वर्ष से अधिक समय से लगातार चलाया जा रहा था, जिसमें प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों ने मिलकर काम किया। अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई के साथ-साथ युवाओं और स्थानीय लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम शाहदरा तपन झा ने बताया कि मौजपुर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नियमित निगरानी, काउंसलिंग, जनजागरूकता शिविर और पुनर्वास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों और सामुदायिक स्तर पर संवाद स्थापित कर लोगों को इस मुहिम से जोड़ा गया। प्रशासन का कहना है कि नशा मुक्त गांव की पहचान बनाए रखने के लिए आगे भी सतर्कता और निगरानी जारी रहेगी। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने का भरोसा जताया।1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- जय गंगे मैय्या :आस्था का संगम1