Shuru
Apke Nagar Ki App…
खगड़ा मेला किशनगंज
Kne live
खगड़ा मेला किशनगंज
More news from बिहार and nearby areas
- Post by JyotishKumarJi8021
- सिमरी बख्तियारपुर जिले में भीषण ठंड और घने कुहासे का कहर जारी है, लेकिन सलखुआ का सरकारी अस्पताल मानो इस ठंड से पूरी तरह बेखबर नजर आया.बीते दिनों सलखुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो हालात देखने को मिले, उसने बिहार सरकार के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों को ठिठुरती हकीकत में बदल दिया.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सलखुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 38 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया.ऑपरेशन तो नियमानुसार कर दिया गया, लेकिन इसके बाद मरीजों के लिए न बेड की समुचित व्यवस्था थी और न ही ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया गया.कुछ महिलाएं जरूर ऐसी रहीं जिन्हें अस्पताल का बेड नसीब हुआ, लेकिन अधिकांश मरीजों को टेंट हाउस से मंगाए गए पतले गद्दों पर ही पूस की कंपकंपाती रात गुजारनी पड़ी. ठंड से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया, जिससे मरीजों को राहत मिल सके.मजबूरी में महिलाओं को घर से लाए गए कंबलों का ही सहारा लेना पड़ा.1
- चांदी का बर्तन बनता है1
- anilpaswan pair k G1
- मोतिहारी: जिस पत्नी की हत्या के आरोप में रंजीत जेल पहुंचा वो प्रेमी के साथ नोएडा में पकड़ी गई! शॉकिंग स्टोरी ने उड़ाए होश इस खबर के सामने आने के बाद मोतिहारी के अरेराज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ने मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच करने की बजाय पति को दोषी मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.1
- बिहार के सभी जिला के सभी प्रखंड मे प्रखंड कोऑर्डिनेटर के बहाली है सैलरी 12000 से 18000 रूपये काम आपने प्रखंड के सभी पंचायत मे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के द्रारा जिनको भी 10,000 रूपये आये है उनको ट्रेनिंग दे कर रोजगार खोलबाने के काम करना है4
- सिमरी बख्तियारपुर शनिवार की देर रात बीजेपी नेता एवं सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया.भीषण ठंड के बीच रात करीब बारह बजे रितेश रंजन अस्पताल परिसर में पहुंचे.निरीक्षण के दौरान रितेश रंजन सीधे डॉक्टर के चैम्बर में पहुंचे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वहां मौजूद नहीं मिले.इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद सिस्टर को तत्काल डॉक्टर को बुलाने का निर्देश दिया.कुछ ही देर में हड़बड़ी की स्थिति में डॉक्टर दौड़ते हुए चैम्बर पहुंचे.इस दौरान यह भी सामने आया कि जिस डॉक्टर की उस समय आधिकारिक रूप से ड्यूटी निर्धारित थी, उनके स्थान पर आपसी सामंजस्य के तहत कोई और डॉक्टर मौजूद थे.जिसके बाद रितेश रंजन ने मौके से ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही.इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि आधी रात अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर का चैम्बर में नहीं मिलना बेहद चिंताजनक है.सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज भगवान भरोसे नहीं छोड़े जा सकते.ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.वरीय अधिकारी को जानकारी दे दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो.1
- 23 दिन के एक नवजात की अपने माता-पिता के बगल में सोते समय गलती से दब जाने से मौत हो गई। कपल ने बच्चे के लिए चार सालों तक इंतजार किया था। यूपी के अमरोहा से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक कपल शादी के चार सालों बाद बड़ी मुश्किल के बाद माता-पिता बने थे। वे अपने बच्चे से बेहद प्यार करते थे। इस खुशी के लिए उन्होंने सालों इंतजार किया और मन्नत मांगी। हालांकि उनके साथ ऐसा हादसा हो गया कि वे खुद पर ही अब पछता रहे हैं।1
- गंगा का पानी पहुंचेगा पहाड़ों तक, हनुमाना डैम के लिए बिछ रही 7 फीट व्यास की पाइपलाइन #HanumanaDam #GangaJal #BankaNews #Bhagalpur #Munger #bankatodaynews1