Shuru
Apke Nagar Ki App…
Thought
Anand Mohan Diamonds Club
Thought
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- रील बनाने का जुनून अब खतरनाक पागलपन में बदलता जा रहा है। इसी चक्कर में रोज लोग अपनी जान तक गंवा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को अब भी अक्ल नहीं आ रही ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ से सामने आया है, जहां एक युवक ने खतरनाक तरीके से रेल पटरी पर लेट कर ट्रेन को अपने ऊपर से गुजारते हुए रील बनाई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश राजभर बताया और कहा कि वह डांस सिखाता है और स्टंट करता है मऊ कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के अनुसार युवक से पूछताछ के बाद उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।1
- विशालकाय अजगर मिलने से ग्रामीणों में मची अफरा तफरी वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा हाथरस के सादाबाद अंतर्गत रसगवां गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नहर किनारे झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर देखा। करीब 15 फीट लंबे इस अजगर को देख गांव में दहशत फैल गई, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। कड़ाके की ठंड के कारण अजगर सुस्त अवस्था में था, जिससे वन विभाग की टीम को उसे काबू करने में सफलता मिली। काफी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और बाद में उसे मढ़ाका के पास स्थित जंगल में छोड़ दिया गया।1
- नव वर्ष मंगलमय हो1
- Episode-WW-3 💥 Happy New year 2026💥 न ई साल आपके लिए मंगलमय हो..... 31 दिसंबर को वर्तमान साल को विदा करके आगामी साल का स्वागत सारा संसार करता है-- नाच गाकर, खा पीकर, एंजोय करके, सुंदर डेकोरेशन करके, विस्फोट ध्वनि करके आगामी साल का स्वागत- रात्रि १२ बजे से ही जश्न प्रारंभ हो जाता है.... अत: ३१ दिसंबर को बहुत से लोग विस्फोट ध्वनि के द्वारा साल की विदाई देते हैं.... एवं रात्रि- 00 बजे चारों दिशाओं में विस्फोट की ध्वनियाँ गूंज जातीं हैं.... अतः उन्ही में से हम भी हैं कि २५ साल से रात्रि १२ बजे ३१ दिसंबर को ध्वनि विस्फोट करते हैं.... सबूत के लिए हम आपके लिए विस्फोट ध्वनि लेकर आए हैं.... अबतो धौलपुर में भी ध्वनि गूंजने लगी है, लेकिन जब हमने शुरुआत की तो तब कोई नहीं था...... उसी प्रकार २५ साल पहले जन्माष्टमी पर हम जाते थे मचकुंड दर्शन एवं परिक्रमा देने, तब कोई नहीं जाता था.... लेकिन अब जन्माष्टमी पर ढ़ेर भभ्भड़ एवं फोर व्हिलर जाते हैं और वहां रात्रि - भजन आर्केस्ट्रा प्रोग्राम भी होता है..... तो बोलिये - रणछोड़ कृष्ण कन्हैया की जय..... इसी कृष्ण की वजह से धौलपुर का नाम रणछोड़ नगरी पड़ा है!!4
- चंबल कला एवं साहित्य संस्थान तुम मेरे स्वच्छ मन से मिलो तो सही,राधिका बन कर तुम्हारे कदम चूम लूं नव वर्ष पर हुआ कवि सम्मेलन कवि विकल फर्रुखाबादी का हुआ सम्मान1
- चंबल कला एवं साहित्य संस्थान तुम मेरे स्वच्छ मन से मिलो तो सही,राधिका बन कर तुम्हारे कदम चूम लूं..... नव वर्ष पर हुआ कवि सम्मेलन कवि विकल फर्रुखाबादी का हुआ सम्मान धौलपुर- चंबल कला एवं साहित्य संस्थान के तत्वाधान में नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्थानीय एवीएम कन्वेंट स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों ने राजनीति, भ्रष्टाचार, श्रृंगार एवं ओज सहित अन्य विषयों पर काव्य पाठ किया। आयोजन में संस्था की ओर से वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार विकल फर्रुखाबादी का "साहित्य भूषण" के रूप में सम्मान भी किया गया। कवि सम्मेलन के आरंभ में चंबल कला एवं साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने आमंत्रित कवि तथा अतिथियों का माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। कवि सम्मेलन का आगाज कवि बाबूलाल सागर ने मां शारदे की वंदना से किया। भरतपुर से आई कवयित्री प्रिया शुक्ला ने नारी के सम्मान और राष्ट्र में नारी की स्थिति का वर्णन करते हुए अपनी प्रतिनिधि रचना " रिश्तो की पावन डोर में गुथी हुई एक माला हूं मैं..." प्रस्तुत की। शुक्ला ने श्रंगार के कई मनोहारी छंद एवं मुक्तक सुनाकर खूब समां बांधा। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए वरिष्ठ कवि एवं गीतकार विकल फर्रुखाबादी ने अपनी रचना "तुम मेरे स्वच्छ मन से मिलो तो सही,राधिका बन कर तुम्हारे कदम चूम लूं......." प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं ने करतल ध्वनि से सराहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद वीरेंद्र त्यागी ने अपनी रचना हम आवारा स्वर प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि डाॅ. राकेश दीक्षित ने श्रंगार की रचना तुम्हारी प्रीत में पल-पल संवरते जा रहे हैं हम प्रस्तुत की। कवि राम पटसारिया ने मां की महिमा पर रचना दिल मेरा रोना चाहता है,जब कोई मां की बात करता है प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में कवयित्री नंदिनी शर्मा ने श्रृंगार, आकाश परमार ने धौलपुर की संस्कृति,प्रेम प्रसून ने भगवान श्रीराम की महिमा,प्रेम शंकर करेला ने वंदेमातर,श्रीराम गोस्वामी ने श्रंगार एवं बाड़मेर के कवि योगेंद्र रघुवंशी ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए काव्य पाठ किया।1
- हाथरस। एंकर/बाइट। थाना मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई में दबंगई का मामला सामने आया है। दावत के दौरान शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाते हुए महिलाओं समेत कई लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव में आयोजित दावत के दौरान कुछ लोग शराब पीकर पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आईं दो महिलाएं भी हमले की चपेट में आ गईं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मुरसान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल महिलाओं को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।3
- पत्नी निकली पति की हत्या की कातिल, प्रेमी शाहरुख से कराई हत्या, रविकांत मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार, पत्नी से कर रही पुलिस पूछताछ धौलपुर। रविकांत मर्डर केस का खुलासा बुधवार को कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान के बाद कर दिया है। इस निर्मम हत्याकांड को मृतक की पत्नी रजनी ने अपने आशिक शाहरुख से कराया है। कोतवाली पुलिस ने हत्या आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।1
- #2026 नया साल1