सिसई : 63 साल पुराने स्कूल में अब भी नहीं पानी, बच्चे एक किलोमीटर दूर जाकर बुझाते हैं प्यास; ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी सिसई (गुमला)। सिसई प्रखंड अंतर्गत विश्रामपुर झटनी टोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है। वर्ष 1961 में स्थापित इस विद्यालय में 253 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय बुनियादी सुविधाओं के लिए अब भी तरस रहा है। सबसे गंभीर समस्या है — पानी की घोर किल्लत। विद्यालय परिसर में न तो चापाकल है, न ही बोरिंग। बच्चे एक किलोमीटर दूर सड़क पार कर कुएं और चापाकल से पानी लाते हैं, जिससे सड़क हादसे का खतरा हर समय बना रहता है। मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों को भी रोज़ाना इसी तरह दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। विद्यालय चट्टानी भूमि पर बना है, जिससे अब तक कोई जलस्रोत तैयार नहीं हो पाया। प्रधानाध्यापक फकीर उरांव ने बताया की कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। अधिकारी आए, जांच की और आश्वासन देकर चले गए। लेकिन समाधान आज तक नहीं मिला।” शौचालय भी बड़ी समस्या है। छात्रों के लिए केवल एक और छात्राओं के लिए दो यूनिट शौचालय हैं, जो सेप्टिक टैंक नहीं बनने के कारण पूरी तरह जाम हो चुके हैं। छात्रों को खुले में जाने की मजबूरी है। विद्यालय भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। कुल 5 भवन टूटने की कगार पर हैं। जगह की कमी के कारण कक्षाएं आपस में समायोजित कर चलाई जाती हैं। बच्चों को बरामदे या खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। मिड-डे मील भी दुर्दशा का शिकार है। बच्चे परिसर में बने गड्ढों के आसपास बैठकर खाना खाते हैं, और उसी गंदे पानी से बर्तन धोते हैं। रसोई भी जर्जर है — इसलिए बाहर अस्थायी शेड में खाना पकाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नेता चुनाव में वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद नजर नहीं आते। अगर उनके बच्चे ऐसे स्कूल में पढ़ते, तब दर्द समझ में आता।” जनता का साफ ऐलान यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।” ये सिर्फ एक स्कूल की कहानी नहीं, पूरे सिस्टम की नाकामी की तस्वीर है। सवाल उठता है — क्या 21वीं सदी के भारत में बच्चों को पढ़ने के लिए पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं होगी?
सिसई : 63 साल पुराने स्कूल में अब भी नहीं पानी, बच्चे एक किलोमीटर दूर जाकर बुझाते हैं प्यास; ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी सिसई (गुमला)। सिसई प्रखंड अंतर्गत विश्रामपुर झटनी टोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है। वर्ष 1961 में स्थापित इस विद्यालय में 253 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय बुनियादी सुविधाओं के लिए अब भी तरस रहा है। सबसे गंभीर समस्या है — पानी की घोर किल्लत। विद्यालय परिसर में न तो चापाकल है, न ही बोरिंग। बच्चे एक किलोमीटर दूर सड़क पार कर कुएं और
चापाकल से पानी लाते हैं, जिससे सड़क हादसे का खतरा हर समय बना रहता है। मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों को भी रोज़ाना इसी तरह दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। विद्यालय चट्टानी भूमि पर बना है, जिससे अब तक कोई जलस्रोत तैयार नहीं हो पाया। प्रधानाध्यापक फकीर उरांव ने बताया की कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। अधिकारी आए, जांच की और आश्वासन देकर चले गए। लेकिन समाधान आज तक नहीं मिला।” शौचालय भी बड़ी समस्या है। छात्रों के लिए केवल एक और छात्राओं के लिए दो यूनिट शौचालय हैं, जो
सेप्टिक टैंक नहीं बनने के कारण पूरी तरह जाम हो चुके हैं। छात्रों को खुले में जाने की मजबूरी है। विद्यालय भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। कुल 5 भवन टूटने की कगार पर हैं। जगह की कमी के कारण कक्षाएं आपस में समायोजित कर चलाई जाती हैं। बच्चों को बरामदे या खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। मिड-डे मील भी दुर्दशा का शिकार है। बच्चे परिसर में बने गड्ढों के आसपास बैठकर खाना खाते हैं, और उसी गंदे पानी से बर्तन धोते हैं। रसोई भी जर्जर है — इसलिए बाहर अस्थायी
शेड में खाना पकाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नेता चुनाव में वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद नजर नहीं आते। अगर उनके बच्चे ऐसे स्कूल में पढ़ते, तब दर्द समझ में आता।” जनता का साफ ऐलान यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।” ये सिर्फ एक स्कूल की कहानी नहीं, पूरे सिस्टम की नाकामी की तस्वीर है। सवाल उठता है — क्या 21वीं सदी के भारत में बच्चों को पढ़ने के लिए पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं होगी?
- CAChand AnsariSisai, Gumla💣on 31 July
- CAChand AnsariSisai, Gumla😡on 31 July
- CAChand AnsariSisai, Gumla😤on 31 July
- नवादा जिले के रोह थानाक्षेत्र के भट्ठा गांव में एक कपड़ा फेरी करने वाले व्यक्ति के साथ छिनतई के दौरान मॉव लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई किया कि इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम विम्स अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बिहारशरीफ के लहेरी थानाक्षेत्र के गगन्दीवान मोहल्ला निवासी स्व. मोहम्मद आलम का 40वर्षय पुत्र मोहम्मद अतहर हुसैन है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक के भाई मोहम्मद शाकिब ने बताया कि अतहर हुसैन का नवादा के मरुई गांव में ससुराल है, वे साईकिल पर कपड़ा बेचने का काम करते थे। 05 दिसंवर की शाम नवादा जिले के भट्ठापर साइकिल पर कपड़ा बेचने के दौरान साइकिल पंचर हो गया था। गांव में कुछ लोग सड़क किनारे आग ताप रहे थे, तभी उनलोगों से पूछा पंचर का दुकान कहाँ है। वहाँ मौजूद लोगों ने नाम पूछा जैसे ही अपना नाम मोहम्मद अतहर हुसैन बताया तो जलता हुआ लकड़ी से शरीर पर मारना शुरू कर दिया। उसके बाद पिलास से कान काट दिया और बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर गंभीर रूप से जख्मी अतहर हुसैन को इलाज के लिए नवादा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस मामले में रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। बाइट : मोहम्मद शाकिव ,मृतक का भाई बाईट : पप्पू खान , बिहारशरीफ के पूर्व विधायक बाईट : रंजन कुमार ,रोह थानाध्यक्ष4
- विधानसभा में बोले CM हेमंत सोरेन सरकार रात दिन मेहनत कर रही है.1
- गोला रामगढ़ : नाली नाही रहने से घरो में घुस जाता है पानी वारिस के समय में1
- #जहां_चाह_वहां_राह ... इस कामयाब एवं होनहार बेटी की नसीहत को सुने और अपनाएं। PVM आज सचमुच इस बेटी आलिया परवीन को सम्मानित करके गौरांवित हुआ। ❤️ #ProudMoment #AirForce #AirForceSelection #Hazaribagh #jharkhand #hazaribaghnews #JharkhandNews1
- टाटीझरिया में अवैध शराब का बड़ा भंडाफोड़, 200 कार्टन विदेशी शराब जब्त उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की सघन कार्रवाई, डहरभंगा गांव में रात्री छापेमारी, एक आरोपी पर केस दर्ज हजारीबाग | उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद कर्मियों एवं सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र के डहरभंगा गांव में देर रात करीब 8 बजे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान श्यामलाल साव के पुराने मकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से Imperial Blue Whisky (For Sale in MP Only) के करीब 200 कार्टन, कुल लगभग 1800 लीटर शराब जब्त की गई। इस मामले में संलिप्त आरोपी सुनील साव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग के अनुसार जब्त शराब की बाजार में आपूर्ति की तैयारी की जा रही थी, जिसे समय रहते रोक दिया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति ने किया। अभियान में अन्य उत्पाद कर्मियों के साथ सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। उत्पाद विभाग, हजारीबाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- झरपो की बेटी आलिया परवीन का एयर फोर्स में चयन, पेलावल विकास मंच ने किया सम्मानित साधारण परिवार से देश की सेवा तक का सफर; हजारीबाग की छात्रा 29 दिसंबर को बेलगाम में प्रशिक्षण के लिए करेंगी रिपोर्टिंग हजारीबाग | टाटीझरिया अंचल के झरपो गांव की बेटी आलिया परवीन ने भारतीय वायुसेना में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र और राज्य को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर पेलावल विकास मंच की ओर से झरपो पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया गया। आलिया परवीन, संत कोलंबस कॉलेज की स्नातक सेमेस्टर-4 की छात्रा हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झरपो स्थित नव प्राथमिक विद्यालय, भुइयां टोली से हुई, जबकि मैट्रिक की पढ़ाई यू.एन. हाई स्कूल से पूरी की। सीमित संसाधनों के बावजूद आलिया ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। आलिया के पिता रशीद मियां दिल्ली में निजी वाहन चालक हैं, जबकि भाई शमीम अंसारी बीएससी पूर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। आलिया आगामी 29 दिसंबर 2025 को कर्नाटक के बेलगाम में छह माह के प्रशिक्षण हेतु रिपोर्टिंग करेंगी, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग निर्धारित की जाएगी। सम्मान समारोह में झरपो के मुखिया शिबू प्रसाद सोनी, मंच के संरक्षक डॉ. ए.के. मेहता, संस्थापक सह अध्यक्ष एम. हक भारती, उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप सचिव इंजमामुल हक भारती एवं सदस्य आसिफ अली उपस्थित रहे। इस अवसर पर आलिया की मां अफसाना खातून, भाई शमीम अंसारी, रक्तवीर रंजीत कुमार सहित गांव-मुहल्ले के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। सभी उपस्थित लोगों ने आलिया को “गुदड़ी में लाल” बताते हुए उनकी सफलता को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। #JharkhandKiBeti #AirForceSelection #PrideOfHazaribagh #GaonSeDeshTak #GuddhiMeLaal #PelawalVikasManch Hazaribagh news DC Hazaribagh Hemant Soren M Haque Bharti Inzmamul Haque Bharti1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- गुरुग्राम मै एक YouTuber रील बनाने के चक्कर में गाय को Chicken Momos खिला दिया,1