नववर्ष की रात शाहपुरा की परमानंद गौशाला में भीषण आग, 15 लाख की कड़बी जलकर खाक हेडलाइन–2 तीन दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला शाहपुरा (जयपुर) | संवाददाता नववर्ष पर शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के नगरपरिषद क्षेत्र स्थित खोरी गांव की श्री परमानंद गौशाला में रविवार देर रात करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में करीब 15 लाख रुपये की कड़बी (चारा) तथा एक टन लकड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही शाहपुरा नगरपरिषद की तीन दमकलें व टैंकर मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल वाहनों को 3-3 फेरे लगाने पड़े। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही परमानंद धाम के महाराज श्री हरिओम दास जी सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महाराज श्री हरिओम दास जी ने बताया कि हाल ही में हरियाणा से लगभग 4 हजार मण कड़बी खरीदकर गौशाला में रखी गई थी, जो आग में पूरी तरह जल गई। सूचना पर शाहपुरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग के एक दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका, जिससे गौवंश को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
नववर्ष की रात शाहपुरा की परमानंद गौशाला में भीषण आग, 15 लाख की कड़बी जलकर खाक हेडलाइन–2 तीन दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला शाहपुरा (जयपुर) | संवाददाता नववर्ष पर शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के नगरपरिषद क्षेत्र स्थित खोरी गांव की श्री परमानंद गौशाला में रविवार देर रात करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में करीब 15 लाख रुपये की कड़बी (चारा) तथा एक टन लकड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही शाहपुरा नगरपरिषद की तीन दमकलें व टैंकर मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल वाहनों को 3-3 फेरे लगाने पड़े। करीब तीन घंटे
की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही परमानंद धाम के महाराज श्री हरिओम दास जी सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महाराज श्री हरिओम दास जी ने बताया कि हाल ही में हरियाणा से लगभग 4 हजार मण कड़बी खरीदकर गौशाला में रखी गई थी, जो आग में पूरी तरह जल गई। सूचना पर शाहपुरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग के एक दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका, जिससे गौवंश को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- श्री परमानंद दास जी महाराज1
- जयपुर के निकट बूज गांव में 108 कुंडात्मक 9 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ और संगीत में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 19 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक होगा** **** यज्ञ कर्ता:-श्री श्री 108 श्री दानेश्वर दास जी महाराज चित्रकूट के कर कमलों द्वारा हो रहा है । यज्ञचार्य ::-पंडित विकास शास्त्री जी फतेहपुर भाषा के नेतृत्व में 108 कुंडात्मक महायज्ञ होना है । कथा व्यास: श्री श्री 1008 श्री दयाल दास जी महाराज श्री सिद्ध बाबा की डूंगरी श्रीमद् भागवत कथा अपने मुखारविंद से करेंगें। 22 दिसंबर 2025 से बस स्टैंड पर रूद्र पाठ शांति पाठ वेद पाठ नियमित रूप से हो रहे हैं। तपो स्थान पर संत दानेश्वर दास जी महाराज के साथ पंडित तनीश शर्मा, पंडित हिमेश शर्मा,पंडित राहुल शास्त्री (श्री त्रिवेणी धाम) नियमित रूप से अपने मुखारविंद से पाठ करेंगे। इस प्रकार के अभूतपूर्व और अद्वितीय आयोजन सनातन धर्म की परंपरा को जीवंत रखने में अहम योगदान देते हैं।4
- mobile camera repairing course in jaipur Rajasthan contact, 9982055449#hkitjaipur @hkitjaipur #mobilerepairing1
- नव वर्ष पर सभी देशवासियों व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाएं,1
- नव वर्ष 2026 के आगमन पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगी छप्पन भोग की झांकी , अल सुबह से ही लगा श्रद्धालुओं का ताता1
- बारिश-तेज हवा भी नहीं रोक पाई नए साल का जश्न#viratnagar में आतिशबाजी से गूंज उठा शहर, कड़ाके की ठंड में भी झूमे लोग1
- नववर्ष 2026 की हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ,हरसोलिया परिवार कि और आपको एवं आपके परिवार को नववर्ष 2026 की हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नया वर्ष आपके जीवन में नव ऊर्जा, नई आशाएँ और अपार खुशियाँ लेकर आए। आप सदैव स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और आपके जीवन का हर पल आनंदमय हो (सभी लोगों ने जो नववर्ष के मैसेज किया गया है, उसको कल सभी की पोस्ट को स्टोरी पर लगाई जाएगा)1
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact 9982055449#mobilerepair @hkitjaipur #hkitjaipur1
- जयपुर, वीरेंद्र राठौड़, नए साल पर मंत्री जी का घंटा शब्द रहा सुर्खियों में, सत्ता के घमण्ड में चूर मंत्री की भाषा सुनिये, क्या उमीद की जा सकती हैं इनसे??1